
15 august speech in hindi – 15 अगस्त पर भाषण सभी आदरणीय अध्यापक, अभिभावकों और सभी मित्रों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें. स्वतंत्रता दिवस का यह दिन हम सबके जीवन में बहुत ही खुशहाली और प्रेम को उजागर करता है. आज इस महान उत्सव के लिए हम सब इकट्ठा हुए हैं. आप सब इस दिन को उन महान महापुरुषों की याद में मनाएं और देश के लिए हमेशा तैयार रहे. 15 august speech in hindi एक अच्छा जरिया है आपको प्रेरित करने का.
15 august speech in hindi
जैसा कि हम सब जानते हैं आजादी के लिए कितने महापुरुषों ने बलिदान दिया तब जाकर यह दिन हमारे नसीब में आया. 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश राज की गुलामी से आजाद होने पर यह स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज का यह दिन हर एक भारतवासी के लिए महत्वपूर्ण दिन है.
भारत के महान सेनानियों ने कई बर्षों तक अंग्रेजों से लड़ाई की. आजादी का जोश लिए आगे बढ़ते रहे. कई बार जेल भी गए. न जाने कितने कोड़े और कितनी मार झेलने के बाद भी हार नहीं मानी और अंत तक आजादी हासिल की. उन महान सेनानियों की याद में यह स्वातंत्रता दिवस मनाया जाता है.
15 August Independence Day speech
भारत को आजादी मिलते ही भारतवासियों को राष्ट्र और मात्रभूमि में सारे मूलभूत अधिकार मिले. हमें अपनी मात्रभूमि पर गर्व होना चाहिए जिस मात्रभूमि पर हमने जन्म लिया उस मात्रभूमि पर उन महान सेनानियों का लहू है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को त्याग दिया.
भारत के उन महान सेनानी, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सरदार बल्लभ भाई पटेल, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री आदि ने अपने प्राणों का बलिदान देश की आजादी के लिए दिया. ब्रिटिश शासन का मुकाबला इन सेनानियों ने खूब किया, हार नहीं मानी और आजादी दिलाकर ही दम लिया. ऐसे महान सेनानियों की याद में इस दिन को मनाया जाता है.
Independence Day speech in Hindi
हम सभी को इस दिन को बहुत उत्साह और प्रेम के साथ मनाना चाहिए. ये दिन हमारे जीवन में खुशियाँ लेकर आया है. हमें खुली सांस में जीने की आजादी भी इस दिन की वजह से ही है. आज हम उन महान सेनानियों को यादकर खुश होते हैं और जीवन के आने वाले पलों को सुरक्षित महसूस करते हैं.
Independence day in Hindi | स्वतंत्रता दिवस की कहानी
महात्मा गाँधी एक सत्यवादी, अहिंसावादी, और महान नेता थे. अहिंसा और शांति के पथ पर आगे बढ़ते हुए आजादी की लड़ाई लड़ी. और स्वतंत्रता प्राप्त की. महात्मा गांधी को बापू के नाम से भी जानते हैं.
आज के इस दिन को अच्छे से मनाये और उन सेनानियों को भी याद करें जिन्होंने हमारी खातिर अपनी जान की बाजी लगा दी. और अपने प्राण देकर हमें आजादी दिलाई.