
Interview me safalta ke upay आज के समय में नौकरी पाना तो बहुत ही मुश्किल हो गया है. एक समय बो भी था जब व्यक्ति थोड़ी पढ़ाई और मेहनत से ही एक अच्छी नौकरी पा लेता था. लेकिन आज के समय में इस कार्य को करना मानों एक लक्ष्य जैसा है. एक ऐसा लक्ष्य जिसे पूरा करना बेहद ही कठिन. आज के समय में सरकारी नौकरी हो या हो कोई प्राइवेट नौकरी दोनों जगह ही इंटरव्यू को बड़ी महत्वता दी जा रही है. जहाँ भी नौकरी की तलाश में जाते हैं लम्बी कतार में लोग बैठे मिल जायेंगे. जहां रिक्तियां बहुत कम और लोगों की भीड़ उससे कहीं बहुत ज्यादा होती है. ऐसे समय में व्यक्ति का इंटरव्यू बहुत अधिक प्रभाव करता है. Interview me safalta ke upay को करके आप जरुर सफल हो पाएंगे.
ऐसे बहुत से युवा है जिन्होंने नौकरी के लिए न जाने कितने इंटरव्यू दिए होंगे लेकिन किसी में भी सफलता नहीं मिली. हर बार निराशा ही हाथ लगी. लेकिन इसकी एक वजह आपका भूतकाल और आपके कर्म भी हो सकते हैं. इसकी वजह से आप ये ना सोचे की आपको नौकरी कभी नहीं मिलेगी. कठिन मेहनत करने के साथ-साथ यदि धार्मिक द्रष्टिकोण से कुछ उपाय किये जाये तो व्यक्ति को interview में अवश्य सफलता प्राप्त होती है |
Interview me safalta ke upay
Interview में सफलता पाने के अचूक टोटके
नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू में निराशा हाथ लगने से व्यक्ति का मनोबल टूटता है. उसका आत्मविश्वास कमजोर पड़ता है. इसलिए व्यक्ति को Interview देने से पहले इन उपायों को करें. ये उपाय आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं.
– इंटरव्यू में बार बार निराशा हाथ लग रही है तो परेशान ना हों. दैनिक जीवन में इन किर्या को अपनाएँ, रोज सुबह स्नान करने के बाद खाली पेट 2 रोटी व मीठा गाय को खिलाएं.
साथ तरह के आनाज को मिलाकर उसका दलिया बनवा ले, इस दलिये को छत पर रख दें. जैसे ही पक्षी इस दलिए को आकर खाना शुरू करेंगे बैसे ही आपकी अड़चन भी दूर होने लगेगी.
– इंटरव्यू में बार बार असफलता मिलना कहीं आपकी कुंडली में शनि दोष तो नहीं. अगर ऐसा है तो आप इसका समय रहते निवारण कराएं. शनि दोष दूर करने के लिए : शनिवार को काले कुत्ते को गुलगुले खिलाये | व शनिवार के दिन ही किसी बिज़ार( गाय की नर प्रजाति) को गुड़, तेल और गेंहू का दलिया खिलाये | शनिवार के दिन शनिदेव मंदिर जरुर जाएँ और उनकी पूजा करें. और अरदास लगाएं.
– इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए व्यक्ति को गले में सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए | और साथ ही रुद्राक्ष पहनने के नियमों का पालन भी करना चाहिए | इससे आपको सफलता मिल सकती है.
– इंटरव्यू देते समय अपने आप पर पूर्ण विश्वास होना बहुत ही जरुरी है. आपका आत्मविश्वास आपको कामयाब बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.
इसे भी पढ़ें:
इंटरव्यू में बार बार मिल रही असफलता को दूर करने के लिए आप interview me safalta ke upay इन उपायों को विधि पूर्वक करें. इससे आपका निवारण होगा. और आप सफल हो सकते हैं. इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें.