
Life Insurance in Hindi जीवन बीमा क्या है, जीवन बीमा के क्या क्या फायदे हैं, क्या मुझे जीवन बीमा लेना चाहिए? कितनी राशि का जीवन बीमा लेना सही रहता है, इन सब सवालों के जबाव आपको मिल जायेंगे. Life insurance kya hai, life insurance ke fayde, Life Insurance in Hindi के बारे में सभी जानकारी.
जीवन बीमा आयु, आय और जिम्मेदारी के ऊपर निर्भर है. जीवन बीमा के बारे में अच्छे से समझना जरुरी है.
क्या जीवन बीमा संभव है. हम सब जानते हैं कि ये जीवन भगवान् की देन है भगवान् जब चाहे उसे ले सकता है. तो फिर इस जीवन का बीमा कैसे करवा सकते हैं. हमारा इस पर कोई अधिकार नहीं. फिर भी हम इसके जीवन बीमा के पीछे क्यों है, आखिर इतना जरुरी क्यों है.
जीवन बीमा Life insurance नाम होने से ये नहीं है कि आपको मरने के बाद दोबारा जीवन मिल जायेगा. ऐसी कोई कंपनी नहीं है जो जीवन का बीमा करती हो, जो मरने के बाद जीवन बीमा से उसमें फिर से जान डाल दें. ऐसा संभव ही नहीं है.
Life Insurance In Hindi – जीवन बीमा क्या है
What is Life Insurance in hindi
जीवन बीमा व्यक्ति की मृत्यू के समय में उसकी आय से होने वाली हानि से परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है.
जीवन बीमा योजना के तहत अगर जीवन बीमा धारक की मौत किसी कारण वश हो जाती है, तो आपने जिस व्यक्ति का नाम नामांकित किया है उस व्यक्ति को बीमे की पूर्ण बीमित राशि भुगतान की जाती है. यह राशि प्रीमियम भुगतान की अपेक्षा में कई गुना अधिक होती है.
अगर किसी व्यक्ति ने जीवन बीमा किया है तो उसको बीमे की किश्त हर हाल में भरनी पड़ती है. अगर किसी कारण आप किश्त भरने से चूक जाते हैं तो जीवन बीमा का लाभ बंद किया जा सकता है. अगर आप चाहे तो इसको बंद कर सकते है, बंद करने के उपरांत आपकी जमा राशि आपको वापिस कर दी जाती है.
Life Insurance Ke Fayde
जीवन बीमा धारक चाहे तो बीमित राशि को एक साथ नामांकित व्यक्ति को ना दी जाये तो वह इस राशि को किश्तों में देने का भी ऑप्शन चुन सकता है. ऐसा करने से सेविंग भी होती रहेगी और जीवन बीमा में जो राशि जमा की जा रही है बो बीमित राशि के साथ भी मिल जाती है.
अगर आप चाहे तो जीवन बीमा के अगेंस्ट लोन भी ले सकते हैं. Life Insurance (जीवन बीमा) लेते समय नामांकन पत्र भरना बहुत ही जरुरी है. जीवन बीमा से आपको टैक्स में भी बहुत राहत मिलती है. अगर कोई फाइनेंसियल प्लानिंग कर रहे हैं तो जीवन बीमा पालिसी के बिना इसे पूरा नहीं किया जा सकता.
जीवन बीमा हर किसी के लिए उपयोगी हो सकता है. एक सामान्य व्यक्ति को अगर अपना जीवन बीमा करना है तो उसको अपनी सालाना कमाई का 10-12 गुना जीवन बीमा करना चाहिए. यदि आपकी सालाना कमाई 4 लाख है तो आपको 40-45 लाख तक का जीवन बीमा करना चाहिए.
ये इसलिए जरुरी है अगर व्यक्ति की मौत होती है तो उसके परिवार वालों को एक साथ इतना पैसा मिल जाए कि उसके परिवार वाले कही उस पैसे को सुरक्षित जमा करें तो उसका इंटरेस्ट व्यक्ति की सालाना Income कमाई के लगभग हो. इससे परिवार पर किसी भी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं आएगा.
इतने रकम का जीवन बीमा लेना कोई बड़ी बात नहीं है आप सालाना 6000-7000 का प्रीमियम भरके 45-50 लाख का जीवन बीमा कर सकते हैं.
Life insurance ke baare mein jankari
जीवन बीमा के प्रीमियम का चार्ज उम्र बढ़ने के साथ साथ बढ़ता जाता है. जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे ही बीमा राशि के लिए कंपनियां अधिक प्रीमियम चार्ज करती हैं. इसलिए बेहतर यही है कि आप कम उम्र में ही जीवन बीमा करा लें.
अधिकतर लोग जीवन बीमा लेने के लिए एजेंट या किसी एडवाइजर के माध्यम से ही जीवन बीमा करते हैं. ये एजेंट और एडवाइजर जीवन बीमा करने के लिए कुछ कमीशन भी लेते है. अगर आप चाहों तो online भी जीवन बीमा Policy कर सकते हैं. किसी भी कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. ऑनलाइन जीवन बीमा पोलिसी करने से प्रीमियम भी कुछ कम हो जायेगा. इससे एजेंट और एडवाइजर की कमीशन भी नहीं देनी होगी.
जीवन बीमा योजना या Life Insurance बहुत ही अच्छा होता है. इससे परिवार के लिए बहुत हेल्प हो जाती है. इस जीवन का कोई भरोसा नहीं ना जाने कब साथ छोड़ दे. इसलिए जीवन बीमा कराना अच्छा होता है. जाने के बाद जीवन बीमा की धनराशि से परिवार की मदद हो सके.
Life insurance in hindi लाइफ इन्शुरन्स यानी जीवन बीमा बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे भले ही खुद फायदा नहीं उठाया जाये. किन्तु अपने परिवार के लिए ये एक मजबूती प्रदान करता है. इस पोस्ट को शेयर जरुर करें.