
Himalaya Tentex Royal Capsule in Hindi
हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल शारीरिक कमजोरी को दूर करने बहुत ही कारगर है. यह एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है.
Himalaya Tentex Royal Capsule in Hindi
पुरुष यौन रोगों को दूर करने के लिए ये दवा बहुत ही असरदार मानी गयी है.
पुरुषों की समस्या जैसे स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, वीर्यपात, नपुंसकता आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Himalaya Tentex Royal Capsule Uses in Hindi
हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल का प्रयोग बहुत सी बीमारियों में किया जाता है.
पुरुष शारीरिक कमजोरी के लिए ये सबसे सफल दवा है. हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल का प्रयोग:-
- यौन समस्याएँ
- यौन इक्षा को बढ़ाने में
- उत्सर्जन
- स्वपनदोष
- वीर्यपात
- नपुंसकता
- शीघ्रपतन
- प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार
- मधुमेह
- पुष्ट प्रदर्शन
- मांसपेशी ऐंठन
Himalaya Tentex Royal Capsule Benefits in Hindi
हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल बहुत ही लाभकारी है. इससे पुरुष नपुंसकता को दूर किया जा सकता है.
- ये कैप्सूल मांसपेशियों को शक्ति प्रदान करता है.
- शुक्राणु में आई कमी को दूर करता है और शुक्राणुओं को बनने में मदद करता है.
- हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल स्ट्रेस को दूर करता है.
- इस कैप्सूल के सेवन से काम इक्क्षा को बढ़ाया जा सकता है.
- शीघर्पतन जैसी समस्या से छुटकारा
- हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल वीर्यपात की समस्या को ख़त्म करता है.
यह कैप्सूल इन सभी समस्याओं को दूर करने में बहुत ही लाभकारी है.
लेकिन इस कैप्सूल के इस्तेमाल से पहले एक बार आप अपने डॉक्टर से सलाह भी ले सकते हैं.
How to Use Himalaya Tentex Royal Capsule
हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल का इस्तेमाल सुबह शाम या रोजाना 1 कैप्सूल के रूप में भी कर सकते हैं.
रात को खाना खाने के लगभग 1 घंटे बाद कैप्सूल को ताजा पानी
या फिर अगर दूध हो तो उसके साथ भी ले सकते हैं.
अगर आप किसी अन्य बीमारी की दवा का सेवन कर रहे हैं तो
हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल का सेवन ना करें.
- PREGNANCY में क्या खाना चाहिए और किन चीजों से परहेज करना चाहिए
- अश्वगंधा के चमत्कारी फायदे
- सेक्स के फायदे
Himalaya Tentex Royal सावधानियां
हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल का प्रयोग करने से पहले,
डॉक्टर को अपनी वर्तमान दवाओं के बारे में जरुर बताएं
जैसे विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट, एलर्जी, पहले से मौजूद कोई बीमारी आदि.
हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल का सेवन करते समय अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है,
तब आप इस दवाई का सेवन बंद कर दें.
यदि आप किसी दिन कैप्सूल खाना भूल जाते हैं तो आप अगले दिन उसे रोजाना की तरह ही लें.
आपको अतिरिक्त खुराक लेने की आवश्यकता नहीं है.
आयुर्वेदिक दवाओं का असर थोड़ा देरी से पड़ता है
इसलिए जल्दी रिजल्ट के चक्कर में अधिक मात्रा में इसका सेवन ना करें.
Himalaya Tentex Royal Capsule in Hindi हिमालय टैनटैक्स रॉयल कैप्सूल के बारे में आप जान गए होंगे.
ये किस काम आता है. हिमालय टैनटैक्स रॉयल के फायदे और इसे कैसे इस्तेमाल करें.
इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर जरुर करें जिससे किसी की हेल्प हो सके.