स्टाफ नर्स की नौकरियां, स्टाफ नर्स की बंपर नौकरियां, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, Nurse Bharti 2021, सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स के सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती, RIMS ने निकाली वैकेंसी, RIMS staff nurse recruitment 2021, jobs junction, rims recruitment 2021, staff nurse vacancy in ranchi jharkhand govt jobs, Staff Nurse Jobs 2021, Nursing Govt Jobs , 370 Vacancies, government staff nurse vacancy 2021, Staff Nurse Vacancy 2021, sarkari nurse naukari,all government jobs Staff Nurse Vacancy , Nursing Govt Jobs ANM , GNM, B.Sc, M.Sc, ind govt jobs, रोजगार रिजल्ट हिंदी 2021, सरकारी रोजगार , स्टाफ नर्स भर्ती 2021,Staff Nurse Jobs, स्टाफ नर्स वैकेंसी, स्टाफ नर्स भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म, Staff Nurse Jobs 2021, Nursing Govt Jobs Vacancies, फ्री जॉब अलर्ट 2021 संविदा नर्स भर्ती 2021 , सरकारी अस्पताल में नर्स नौकरी, wikiluv, विकिलव, wikiluv.com, www. wikiluv.com

Government staff nurse vacancy 2021(स्टाफ नर्स भर्ती 2021) अगर आप स्टाफ नर्स की नौकरियां खोज रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है, क्योंकि राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) रांची में स्टाफ नर्स की बंपर रिक्तियां निकली हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। आपको बता दें कि रिम्स (RIMS)  झारखंड का बड़ा सरकारी अस्पताल है। जहां स्टाफ नर्स के पदों के लिए रिक्तियां चल रही हैं। जिन अभ्यर्थियों के पास नर्सिंग की डिग्री है, वे इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये सारी भर्तियां  ग्रेड-ए के अधीन हो रही हैं और इनमें चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-7 के तहत वेतन मिलेगा।

पद का नाम

स्टाफ नर्स (Staff Nurse Grade A)

नौकरी स्थान

रांची (झारखंड)

कुल पदों की संख्या

स्टाफ नर्स के कुल पदों की संख्या 370 है। जिनके लिए बीएससी नर्सिंग अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल से बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) मांगी गई है। जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा अभ्यर्थी भी स्टाफ नर्स की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही दो साल का अनुभव भी मांगा गया है।

श्रेणीरिक्ति
UR (General)141
EWS37
EBC23
BC24
SC57
ST88
Total370

वेतनमान

7 वें वेतन आयोग के तहत

आयु सीमा

35 साल, आयु गणना 31.03.2021 को

आयु में छूट

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग (पीडब्ल्यूडी) और महिलाओं को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन की आखिरी तारीख

इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। अभ्यर्थी 30 अप्रैल से पहले हर हाल में इन पदों के लिए आवेदन कर लें। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 16 मार्च से ही हो चुकी है। अभ्यर्थी rimsjobs.com व rimsranchi.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है।

चयन प्रक्रिया

रिम्स रांची द्वारा इन पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा के आधार पर ही योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here