
शरीर पर छिपकली के गिरने का मतलब (The meaning of a lizard falling on the body)
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि छिपकली आपके जीवन में भविष्य से जुड़ी कई घटनाओं का संकेत आपको देती है। घर के अंदर आपकी दीवारों पर रहने वाली छिपकली जब अचानक आपके ऊपर गिर जाती है तो वह आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं को वर्तमान में ही शुभ और अशुभ संकेत देकर हमें सचेत करने का इशारा या संकेत देती हैं। जो कि अनेकों बार जानकारी के अभाव में हम पहचान नहीं पाते, कि शरीर पर छिपकली के गिरने का मतलब (The meaning of a lizard falling on the body) क्या है। तो आइए जानते हैं।
शरीर पर छिपकली गिरने के बाद क्या करें (What to do after a lizard falls on the body)
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जब छिपकली शरीर के किसी अंग पर गिरे तो उस स्थान को पानी से धो लें या नहा लें यदि नहा या धुल नही सकते तो उस जगह पर मिट्टी का तेल लगा लें।क्योंकि उसके शरीर में जहरीला पदार्थ होता है। जब वह किसी पर गिरती है तो अपने शरीर का जहर उसकी त्वचा पर छोड़ देती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार- जब कभी शरीर पर छिपकली गिर जाती है तो अपशकुन निवारणार्थ हेतु सर्वप्रथम स्नान कर यह मंत्र 108 बार या 21 बार अवश्य जपें :
लाभप्रद मंत्र :-
ॐ नमः शांते प्रशांते ॐ, हीं हीं सर्व क्रोध प्रशमनी स्वाहा।
उक्त मंत्र लाभप्रद है एवं अशुभ प्रभाव को क्षीण करता हैं और मंगल होता है।
कैसे जाने की छिपकली का गिरना शुभ है या अशुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके घर की दीवारों पर रेंगती हुई छिपकली यदि पुरुषों के बाऐं अंगों व महिलाओं के दाहिने अंगों पर गिरना अशुभ माना जाता है, तथा पुरुषों के दाऐ अंगों व स्त्रियों के बाऐ अंगों पर गिरना शुभ होता है। अर्थात- अगर किसी स्त्री के शरीर के बाएं हिस्से पर छिपकली आकर गिरती है तो यह उसके लिए बहुत लाभकारी होता है। और संबंधित स्त्री को जल्द ही धन का लाभ होने वाला है, साथ ही उसके सौभाग्य में भी वृद्धि होती हैं। वहीं पुरुषों के दाएं भाग पर छिपकली गिरती है तो यह उसके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होता हैं और उसके मान-सम्मान सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि समाज में भी मिलता है।
छिपकली गिरने के शुभ संकेत
छिपकली का माथे, सिर और ललाट पर गिर जाना –
माथे पर छिपकली गिरने से धन मिलने की संभावना बढ़ती है।
यदि छिपकली व्यक्ति के सिर के अग्र भाग पर गिरती है, तो उसके लिए लाभ की स्थिति बनती है।
वहीं ललाट पर छिपकली गिर जाए, तब अपने प्रिय व्यक्ति को देखने, उससे मिलने का संयोग बनता है।
दाहिने कान पर छिपकली का गिर जाना-
यदि आपके दाहिने कान पर छिपकली गिर जाए तब आपको गहनों की प्राप्ति, धन लाभ, या कोई शुभ समाचार मिलता है। वहीं बायें कान पर गिर जाए तो आयु में वृद्धि होती है।
छिपकली का नाक पर गिर जाना
जब अचानक छिपकली आपकी नाक पर गिर जाए तो भाग्योदय का संकेत होता है साथ ही साथ समाज में उसका सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ने के संकेत मिलते हैं।
मुँह पर छिपकली का गिरना
आपके मुख पर यदि छिपकली गिरे तब आपको बहुत ही स्वादिष्ट खाने की प्राप्ति होने वाली है, और आपकी वाणी का प्रभाव दूसरों को पड़ने वाला हैं।
होंठ और ठोड़ी पर छिपकली गिरे तो
होंठ के निचले हिस्से पर छिपकली गिरे तो दाम्पत्य जीवन में सुख तो वहीं ठोड़ी पर छिपकली गिरने पर शुभ संवाद होता है।
यदि छिपकली बायें गाल में गिरे तो-
बाए गाल पर छिपकली गिर जाने से जल्द ही पुराने मित्र से भेंट होनी वाली है, साथ ही आपके साथ कोई
दुर्घटना होने वाली है इसलिए व्यक्ति को सचेत रहना बहुत आवश्यक हैं।
दाहिने गाल पर छिपकली गिरे तो-
दाहिने गाल पर छिपकली गिर जाए तो आयु में बढ़ोत्तरी होती है। साथ ही आपका जीवन विलास से भरा होने के संकेत मिलता हैं।
दोनों भौंहों के बीच अगर छिपकली गिर जाए तो
दोनों भौंहों के बीच अगर छिपकली गिरे, तो शासकीय अधिकारियों के साथ संबंध सुधरते हैं।
यदि छिपकली दाए कंधे पर गिर जाए तो-दि
दाए कंधे पर छिपकली गिरने से आपका समाज में मान- सम्मान और गरिमा में अत्याधिक वृद्धि होने वाली है। साथ ही छिपकली दाहिने कंधे पर गिरे तो जीत हासिल भी होती हैं।
छिपकली का बाएं कंधे पर गिरना
अगर छिपकली बाएं कंधे पर गिरकर वहाँ से होकर बाएं हाथ से नीचे उतरती है उस व्यक्ति को अपने जीवन की वह सफलता प्राप्त होनी वाली है जिसका वह बहुत दिन से प्रयास कर रहा था, साथ ही उसे धन लाभ भी होने वाला है।
गर्दन पर छिपकली का गिर जाना –
गर्दन पर छिपकली गिरने से तो प्रसिद्धि मिलती है। गर्दन पर छिपकली गिरना शत्रुओं का नाश करता है।
दाहिनी आंख पर छिपकली का गिरना-
दाई आंख पर छिपकली गिरे तो मित्र – मिलाप होने वाले संकेत मिलते है।
पीठ पर छिपकली गिर जाए तो-
पीठ के दाहिनी और छिपकली का गिरना सुख की प्राप्ति का संकेत है।
दाहिने हांथ पर छिपकली गिर जाए तब-
हांथ के दाहिने और छिपकली का गिरना शीघ्र लक्ष्मी प्राप्ति होना माना जाता है।
दाहिनी कलाई पर छिपकली गिरने से
दाई कलाई पर छिपकली गिरने गिरने से आपका अपने घर में मान – सम्मान बढ़ने वाला है साथ ही आपके घर में लक्ष्मी का निवास होने वाला हैं।
दाहिने सीने पर छिपकली का गिरना-
छिपकली का सीने के दाहिने भाग पर गिरना खुशियों के आगमन माना जाता है।
यदि छिपकली कमर पर गिरे तो-
कमर के मध्य छिपकली के गिरने से धन लाभ होता है और नाभि पर गिरे तो इच्छाएं पूरी होती है।और साथ ही कमर पर छिपकली गिरने पर घर में नये वाहन के संकेत मिलते हैं।
दायीं जांघ पर छिपकली गिर जाए तो-
छिपकली के दाहिनी जांघ पर गिरने से सुख मिलता है, और सम्मान प्राप्त होता हैं।
दाहिने घुटने पर छिपकली गिरना-
दाहिने घुटने पर छिपकली के गिरने से यात्रा का मौका मिलता है। और आपका आने वाले भविष्य में आपका दामन खुशियों से भरने वाला है।
दाहिने पैर पर छिपकली गिर जाए तो-
दाहिने पैर पर छिपकली गिरना यात्रा लाभ देता है।
छिपकली के गिरने से अशुभ संकेत –
स्त्री के दाहिने हिस्से पर छिपकली गिरने का मतलब-
स्त्री के दायें हिस्से पर छिपकली गिरने से स्त्री के मान सम्मान में कमी और धन का अभाव होने वाला हैं।
पुरूष के बायें हिस्से पर छिपकली गिरना-
पुरुष के बायें हिस्से पर छिपकली गिरने से उसे अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं, धन की हानि और समाज में अपमान मिलता हैं।
छिपकली का बालों पर गिरना-
बालों पर या सिर के मध्य भाग पर छिपकली का गिर जाए तो आपकी मौत आने का संकेत माना जाता है।
छिपकली बायीं आंख पर गिर जाए तो-
बायीं आंख पर गिरने से जल्द ही किसी धनहानि का सामना करना पड़ सकता है।
होंठ और पर छिपकली गिरने से-
अगर छिपकली ऊपर वाले होंठ पर गिरती है तो धन का नुकसान होता है।
पीठ पर छिपकली का गिरना-
पीठ के मध्य भाग पर छिपकली गिर जाए छिपकली के गिरने से घर में विरोध होता है, और पीठ के बायीं और गिरे तो नई बीमारियों के आने का संकेत माना जाता है।
छिपकली बायीं ओर कंधे पर गिरने से-
बाए कंधे पर छिपकली गिरने से नए दुश्मन बनते हैं।
और आपको आर्थिक हानि होने वाली है।
बायें हाथ पर छिपकली गिरने का मतलब-
हाथ के बायीं और छिपकली के गिरने से धन छिन जाने की चिंता बढ़ जाती है।
बाईं कलाई पर छिपकली गिरने से-
बाई कलाई पर छिपकली गिरने का मतलब है कि आपकी भविष्य में बदनामी होने वाली हैं।
बायें सीने पर छिपकली गिर जाना-
छिपकली का सीने के बायें भाग पर गिरना घर में ज्यादा कलह होने का संकेत है।
छिपकली का बायीं जांघ पर गिरना-
छिपकली के बायीं जांघ पर गिरने से आपको आने वाले काम ने शारीरिक कष्ट होता है।
बाए घुटने पर छिपकली गिर जाए तब-
यदि छिपकली आपके बायें घुटने पर छिपकली के गिर जाए तब आपकी बुद्धि हानि होती है। या आपके दिमाग पर भयानक असर होता हैं।
बायें पैर पर छिपकली गिर जाए तब-
बाये पैर पर छिपकली गिरने से घर में कलह, दुख और बीमारी का आगमन होता है।
छिपकली का बायें गाल पर गिरना
छिपकली जब बाएं गाल पर गिर जाए तो इसका मतलब आपके साथ कोई दुर्घटना घटने वाली है इसलिए व्यक्ति को चौकन्ना रहना चाहिए।
क्या होता है जब छिपकली आपके घर में होती हैं जानिए छिपकली से जुड़े रहस्यों को