
क्या आप जानते हैं, घर में छिपकली होने से क्या होता है ?ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके घर की दीवार पर छिपकली का होना शुभ माना जाता हैं। आपके घर में छिपकली की होनेे वाली गतिविधियों से हमें अपने भविष्य के बारे में जुड़े शुभ-अशुभ संकेत प्राप्त होते हैं। घर के अंदर की छिपकली आपको धन मिलने से लेकर मौत तक के संकेतों को दर्शाती हैं। लेकिन घर में छिपकली होने से क्या होता है ? और कैसे जाने की घर में रहने वाली छिपकली के शुभ – अशुभ संकेत ( ghar mein rahne wali chhipkali ke shubh -ashubh sanket) (how to know the auspicious or inauspicious signs of the lizard living in the house) इसलिए wikiluv की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको छिपकली से जुड़े शकुन और अपशकुन संकेत बताएंगे जिससे आप छिपकली से नफरत या घृणा करने से एक कदम पीछे हट जाऐंगे।
घर मे रहने वाली छिपकली के शुभ – अशुभ संकेत (Ghar Mein Rahne Wali Chhipkali Ke Shubh – Ashubh Sanket)
दीवार पर छिपकली का चलना (diwar par chhipkali ka chalna)
यदि सुबह बिस्तर से उठते वक्त व्यक्ति की नजर दीवार पर ऊपर की ओर चढ़ती हुई छिपकली पर पड़ जाए तो शुभ शकुन माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि उस छिपकली का ऊपर की ओर चढ़ना व्यक्ति की उन्नति का परिचायक है। वहीं छिपकली नीचे की ओर उतरते दिखना अशुभ अपशकुन माना जाता हैं।
छिपकली का आपके सामने गिरना(chhipkali ka apake samne girna)
सफाई करने के दौरान जब अचानक से जीवित छिपकली आपके सामने जमीन पर गिर जाती है तो ये एक शुभ संकेत होता है। लेकिन सफाई के दौरान मरी हुई छिपकली दिखना या आपके सामने आ जाए तो यह एक अशुभ संकेत माना।
छिपकली की आवाज सुनाई देना (chhipkali ki awaaz sunai dena)
शकुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे शीध्र ही कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है। हांलाकि ये घटना बहुत कम होती है क्योंकि छिपकली अघिकांश रात के समय बोलती हैं।
नए घर मे गृह प्रवेश करते समय छिपकली का दिखना (naye ghar mein grah pravesh karte samay chhipkali ka dikhna)
यदि नए घर में प्रवेश करते समय मरी हुई छिपकली दिखाई दे तो। तो उस समय मे निवास करने वाले गृहस्वामी लोग रोगी हो सकते हैं। इस अपशकुन से बचने के लिए पूरे विधि विधान से पूजन करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए। तथा नए घर में प्रवेश करने से पहले उस घर की अच्छे से साफ सफाई करवाने के बाद ही गृह प्रवेश करना चाहिए। परन्तु गृह प्रवेश के वक्त जीवित छिपकली का दिखना आपको आने वाले कल का शुभ संकेत मिलता है और आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है।
लड़ती हुई छिपकली का दिखना(ladti hui chhipkali ka dikhna)
अगर छिपकली लड़ती दिखे तो किसी दूसरे से झगड़ा संभव है और अलग होती दिखे तो आपको किसी अपने से बिछुड़ने का दुख सहन करना पड़ सकता है। जो कि आपके लिए अशुभ संकेत हैैं।
छिपकली को समागम (सेक्स) करते हुए दिखना(chhipkali ko sex karte huye dikhna)
यदि आप अविवाहित है और आपको दीवार पर अचानक छिपकली समागम (सेक्स) करते हुए दिखाई देंना(chhipkali ko samagam (sex) karte huye dekhai dena), तो समझ जाइए की आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है शुभ शकुन, और यदि विवाहित है तो आपको आपके जीवनसाथी से भरपूर प्यार मिलने वाला हैं। परन्तु छिपकली को एक टक समागम करते हुए देखना आपके जीवन में कई बाधाये आ सकती हैं, यानी अशुभ अपशकुन संकेत मिलते है
छिपकली का जमीन पर चलना (chhipkali ka zameen pe chalna)
छिपकली का जमीन पर चलना (chipkali ka zameen pe chalna) शुभ होने का इशारा होता है। अगर अचानक कोई छिपकली जमीन पर चलती हुई दिखाई दें तो समझ लें की आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है और आपको धन अर्जित होने वाला है। इसलिए अगर कभी भी आपको छिपकली जमीन पर चलते हुए दिखे (chipkali ka zameen pe chalna) तो दुखी होने की जगह खुश हो जाएं।
परन्तु आप छिपकली को जमीन पर चलती हुई घर से बाहर निकलते हुए दिखे(ghar se bahar nikalti hui chhipkali ka dikhna) तब यह अशुभ संकेत होता है इसका मतलब आपको जल्द ही आर्थिक स्थिति का सामना कर पड़ सकता हैं।
छिपकली का आपके घर के मंदिर में होना (chhipkali ka apke ghar mandir mein hona)
जीवित छिपकली का आपके घर के मंदिर में होना (chhipkali ka apke mandir me hona ) यह शुभ प्रतीक माना जाता है। इसलिए घर के मंदिर में छिपकली आने पर आप डरे नहीं। घर के मंदिर में छिपकली का अचानक से आना किसी शुभ चीजों को दर्शाता है। परन्तु घर के मंदिर में मरी हुई छिपकली दिखे तो (ghar ke mandir me mari hui chhipkali ka dikhna) यह आपके घर मे अशुभ संकेतो को दर्शाता है। तत्काल किसी की अशुभ समाचार आने वाला है, साथ ही आपके घर को धनहानि का सामना कर पड़ सकता हैं। इसलिए आपको अपने घर की साफ सफाई पर भी ध्यान रखना चाहिए।
बेड पर छिपकली का चलना (bed par chhipkali ka chalna)
यदि आप अपने बिस्तर या बेड पर लेटे या बैठे हो और अचानक आप बेड पर छिपकली को चलते हुए देखें तो यह शुभ संकेत होता हैं। आपको आपके आने वाले कल में ढेर सारी खुशियाँ मिलने वाली है साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला हैं। वहीं बेड पर लेटी या बैठी छिपकली का दिखना (Bed par leti ya baithi chhipkali ka dikhna) अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं आपके घर मे कलह होने वाले है और आपके नए शत्रु भी आने वाले है।