
Vastu Tips : घर से बीमारी भगाने के उपाय (home remedies for sickness)- दोस्तों यदि आपके घर मे हमेशा कोई न कोई बीमार ही रहता हैं तो समझ जाइये कि आपका घर वास्तु दोष (vastu dosh) से पीड़ित हैं। वैसे सत्यता तो यह हैं कि मनुष्य के स्वस्थ शरीर में ही सुख और शान्ति का वास होता हैं। क्योंकि सब कुछ होते हुए भी यदि आपके घर – परिवार में आप या आपका कोई अपना निरन्तर बीमार रहता हैं तो घर मे दुःख और उदासी का माहौल बना रहता हैं। अक्सर देखा गया हैं कि ऐसा वास्तु दोष के कारण भी होता है। ऐसे में आप घबराने की बजाय अपने घर को वास्तु दोष से मुक्त करने के लिए वास्तु शास्त्र (vastu shastra) के इन उपायों (Vastu Tips) जरूर अपनाए। जिससे आप अपने घर को बीमारियों से मुक्त (home remedies for sickness) कर पाएंगे।
Vastu Tips : वास्तु दोष को दूर कर घर से बीमारी भगाने के उपाय
(Remedies to remove diseases from home by removing Vastu defects)
वास्तु दोष (vastu dosh) हो सकता है बीमारी का कारण, इन उपायों( Vaastu Tips) से मुक्त करें अपना घर-
घर के मुख्यद्वार के सामने गड्ढा है तो –
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर के मुख्यद्वार या मेनगेट के बाहर कोई गड्ढा हैं तो उसे तुरंत भर दें। क्योंकि इससे उस घर में रहने वाले मुखिया का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
घर के मुख्यद्वार के सामने कूड़ा-करकट जमा हो तो –
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्यद्वार के सामने यदि कूड़ा-करकट जमा होता हैं तो यह भी वास्तु दोष कहलाता हैं इसलिए ध्यान रहें कि आपके मुख्यद्वार के सामने साफ-सफाई होना जरूरी हैं।
घर की किस दिशा में सोना चाहिए –
यदि आपके घर के सभी सदस्य उत्तर ,पश्चिम दिशा या किसी भी गेट (द्वार) के सामने सिर करके सोते है तो आपके घर में बार-बार लोग बीमार होते रहेंगे उनके सोने की दिशा का ध्यान दें।क्योंकि ये गंभीर वास्तु दोष का कारण बनता है। और यह दोष हमारे मानसिक और स्वास्थ्य पर बेहद असर पहुचाता हैं। इसलिए सोते समय परिवार के हर सदस्य का सिर दक्षिण या पूर्व दिशा की तरफ ही हो और पैर उत्तर दिशा या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। अर्थात दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा की और सिर करकें ही सोना चाहिए ऐसा करने से आप स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी पाएंगे।
घर के सामने पेड़ या खंभा हो तो-
यदि आपके घर के सामने किसी प्रकार का आप पेड़ या खंभा हो तो उसे हटाने का प्रयास करें, क्योंकि यह बेहद घातक बीमारी उत्त्पन्न करता हैं। वस्तु शास्त्र के अनुसार यदि संभव न हो पाए तो अपने मुख्यद्वार पर रोज रोली या हल्दी से स्वास्तिक बनाएं। जरूर लाभ मिलेगा।
घर में अधिक पर्दे और बंद खिड़की हो तो-
यदि घर के किसी बीमार व्यक्ति के कमरे में अधिक पर्दे लगें हैं और साथ ही साथ खिड़कियां बंद रहती हो तो यह भी एक प्रकार का वास्तु दोष ही है। ऐसा रहने से बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य सुधरने की बजाय और अधिक बिगड़ सकता हैं। इसलिए बेडरूम पूरी तरह से बंद नहीं रखें बल्कि उसे बीच-बीच में खोलते रहें। रोशनी और हवा आने दें।
घर के बेडरूम में भगवान की तस्वीर या मूर्ति हो तो-
यदि आपके बेडरूम में भगवान की तस्वीर लगी है या मूर्ति रखी हैं तो उसे तुरंत हटा दें। वास्तु शास्त्र में यह भी वास्तु दोष हैं और आपके परिवार के सदस्य को मानसिक और शारिरिक स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता हैं। इसलिए कभी भी भूलकर भी बेडरूम या किसी भी शयन कक्ष में में भगवान की तस्वीर या मंदिर न बनाए। वास्तु के अनुसार घर का मंदिर घर की उत्तर-पूर्व के कोने अर्थात ईशान कोंण में बने हुए कमरे में होना चाहिए और उस कमरे में घर के किसी भी दम्पति को साथ में नही सोना चाहिए।
घर का मध्यभाग (आंगन) कैसा होना चाहिए-
घर के मध्य भाग में नल, कुँआ, और बोर बेल नही होना चाहिए। घर के मध्य भाग में कोउ भी भारीपन भी नही होना चाहिए अर्थात कोई भी अनावश्यक सामान घर के आंगन में ज्यादा दिनों तक नही रखना चाहिए। क्योंकि यदि आप ऐसा करते तो आपके घर मे नकारात्मक ऊर्जा का हमेशा के लिए वास हो जाएगा जिसकी वजह से आपको अनेकों कठिनाईयों और बीमारियों का सामना करना पड़ सकता हैं। इसलिए घर का मध्य भाग हमेशा खाली रखना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती जाती हैं और घर मे शांति और खुशहाली बनी रहती है।
घर में यदि बीम हो तो-
यदि आपके घर मे बीम है तो इसके नीचे कभी नही बैठना चाहिए और सोना भी नही चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार बीम के नीचे सदैव नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। और इससे शरीर एक नही बल्कि अनेकों बीमारियों का शिकार हो जाता हैं। यह भी बहुत ही खतरनाक वास्तु दोष से जो व्यक्ति को धीरे-धीरे मौत की वजह बन जाता हैं। इसलिए बीम के नीचे सोने और बैठने से बचना चाहिए।
घर से वास्तु दोष को मुक्त करने लिए क्या करें-
यदि आपके घर में बताएं हुए वास्तु दोष हैं तो सबसे पहले उन्हें वास्तु उपायों (vastu tips) की सहायता से ठीक करें। और हर पूर्णिमा को भगवान शिव परिवार की पूजा करें और अपने परिवार को निरोगी बनाने की प्रार्थना करें। घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी का चित्र जरूर लगाएं। यदि घर दक्षिण मुखी हो तो पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर मुख्यद्वार पर लगाएं। इस उपाय से आपको आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा और आप और आपका परिवार बीमारियों से बचा रहेगा।
Read also :- घर की उत्तर दिशा में छिपा है आपके धनवान बनने का राज़