
Beautician course in Hindi ब्यूटीशियन कोर्स या ब्यूटी पार्लर का कोर्स एक ऐसा कोर्स है। जिसमे आप अपनी सुंदरता को बढ़ाने के साथ इसे अपनी इनकम का माध्यम भी बना सकते है। कुछ महिलाएं यह कोर्स सीखने के बाद अपना पार्लर खोल लेती है, व आगे सीखाना भी शुरू कर देती है। कई लडकियां इस कोर्स को करती है। ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती है। ये एक ऐसा बिज़नेस है, जो हर वो इंसान कर सकता है जिसका इंटरेस्ट हो और इस फील्ड में कोई मुकाम पाना चाहता हो। कुछ लडकियां ऐसी होती है, जो सिर्फ इतना ही सीखती है जिसमे वो अपने आप को खूबसूरत दिखा सकें, या थोड़ा बहुत दूसरों की मदद कर सकें। लेकिन कुछ लडकियां इसे पूरी तरह सीखती है, जिससे वो आगे जाकर इसी में अपना करियर बना सके। इसे सीखते समय एक बात ध्यान में रखें की ऐसा नहीं है, की आप इसे करता हुए देखने तो आपको आ जायेगा, जब तक आपके हाथो की सफाई नहीं आएगी तब तक आपका इसे सीखने का कोई फायदा नहीं है। तो आइये आज हम आपको ब्यूटी पार्लर कोर्स से जुडी बातें बताते है।
ब्यूटीशियन का काम (Beautician job)
एक ब्यूटीशियन का काम यूं तो ग्राहकों के हिसाब से उनके चेहरे को खूबसूरत लुक देना होता है, लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाने के पीछे जो प्रक्रियाएं, यानी काम किए जाते हैं, उन्हें अनेक नाम दिए गए हैं। इन कामों में खासतौर पर थ्रेडिंग, ब्लीच, अनेक तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर व कटिंग आदि, रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैम्पू, मेंहदी, अनेक तरह का मेकअप, नेल केयर और इसी तरह के काम किए जाते हैं।
ब्यूटी पार्लर का सामान (Beauty Parlor Accessories)
ब्यूटी पार्लर के लिए जरूरी सामान आपको हर छोटे बड़े शहर कस्बे में मिल जाएगा। जरूरी सामान में विभिन्न प्रकार की क्रीम, पाउडर, आइब्रो लाइनर, हेयर ब्लोवर, स्टीमर, ब्लीच, करलिंग रोड, वाल मिरर, वैक्स पेस्ट, स्टीमर, ड्रायर, धागा, कैंचियां, कंघी, कुर्सियां, फेशियल बेड, फेशियल ट्राली, हॉट एंड कोल्ड कैल्वनिक जैसी चीजों की जरूरत होगी। हालकि ये सब बेसिक जरूरते हैं, बाद में आप जरूरत के हिसाब बाकी चीजें भी रखें।
ब्यूटी पार्लर खोलने की लागत (Beauty Parlor Opening Cost)
ब्यूटी पार्लर का काम यूं तो चालीस से पचास हजार रुपए में ठीक-ठाक चल सकता है। जगह का खर्च अलग से आएगा। अगर आप बड़े स्तर पर काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसी हिसाब से बजट भी अधिक चाहिए। मोटे तौर पर कहें तो एक ठीक-ठाक ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए डेढ़ से दो लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी।
ब्यूटीशियन की आमदनी (Beautician’s Income)
अगर आप कम से कम लागत यानी 40-50 हजार से काम शुरू करते हैं तो शुरुआत में महीने में 10 से 15 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका काम बढ़ता जाएगा आमदनी भी बढ़ती जाएगी। अगर आप बड़े स्तर पर काम शुरू करते हैं या अच्छी मार्केट में ब्यूटी पार्लर खोलते हैं, तो 20 से 30 हजार रुपए महीने तक कमा सकते हैं। यह एक ऐसी जगह है, जहां महिलाओ की भीड़ लगी ही रहती है। लेकिन आप इससे तभी अच्छा कमा सकती है, जब आप अच्छे से काम करती है, और लोगो को आपका काम पसंद आता है। और उसके बाद आप अन्य लड़कियों को सिखाना भी शुरू कर सकती है जिससे आपकी इनकम में और बढ़ोतरी होती है।
ब्यूटी पार्लर खोलने की जगह व बनावट (Location and texture of opening beauty parlor)
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कम से कम एक औसत दुकान होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आप बड़े स्तर पर काम खोलना चाहते हैं तो उसी हिसाब से जगह भी ज्यादा चाहिए। अगर आपके पास दो कमरों की दुकान है, जिसमें एक कमरा दुकान के अंदर पर्दे आदि की आड़ में हो तो आपकी दुकान यानी पार्लर ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करेगा। मोटेतौर पर आपके पास एक ऐसी दुकान होनी चाहिए, जिसमें दो-चार ग्राहकों को सजाने-संवारने के अलावा दो-चार ग्राहकों के बैठने की भी जगह हो। वैसे तो यह काम मार्केट में ज्यादा अच्छा चलता है, लेकिन शहरों में गलियों में भी आजकल ब्यूटी पार्लर खूब चलते हैं।
ब्यूटी पार्लर कोर्स(Beauty Parlor Course in Hindi)
ब्यूटी पार्लर के कोर्स में आपको वैक्सिंग, आइब्रो, मेकअप, हेयर स्टाइल, मेहँदी, साडी बाँधने के अलग अलग तरीके, दुल्हन को कैसे तैयार किया जाता है, फेशियल, ब्लीच, ब्लैकहेड्स निकालना, बालों को सीधा करना, तरह तरह की कटिंग आदि बहुत सी चीजे सीखाई जाती है। ज्यादातर जगह पर यह कोर्स वैसे छह महीने से एक साल का होता है। लेकिन ऐसा कहा जाता है की प्रैक्टिस मेक ए मैन परफेक्ट, तो इसमें भी आपको निपुणता को हासिल करने के लिए सीखने के बाद प्रैक्टिस करनी पड़ती है।
ब्यूटी पार्लर कोर्स लिस्ट (Beauty Parlor Course List)
wikiluv website के माध्यम से हम आप सब के लिए आपके लिए फुल ब्यूटी पार्लर का कोर्स लेकर आए हैं जिससे आप घर बैठे ब्यूटिशियन कोर्स (beautician course in hindi) को सीख पाएंगे। इसमें हम आप सभी को इस ब्यूटी पार्लर कोर्स लिस्ट के अनुसार step by step
- स्किन टेस्ट
- स्किन टाइप
- थ्रेडिंग
- वैक्सिंग
- वैक्सिंग टाइप्स
- मैनीक्योर
- पेडीक्योर
- ब्लीच
- फेशियल
- हेड मसाज
- बॉडी मसाज
- हेयर डाईंग
- हेयर स्पा
- हेयर ड्रायर
- हेयर कटिंग
- हेयर स्टाइल
- बेसिक मेकअप
- बेसिक ब्राइडल मेकअप
- नेल आर्ट
- बेसिक मेहन्दी
- बिंदी डेकोरेशन
- साड़ी ड्रॉप