
Skin Bleach Tutorial in Hindi दोस्तों आज कल बॉडी ब्लीच और फेस ब्लीच का ट्रेण्ड इतना बढ़ गया हैं कि ज्यादातर आप सभी इसके बारे में तो जानते ही होंगे, ब्लीचिंग भी ब्यूटी पार्लर कोर्स का अहम चेप्टर है। और जो लोग बालों को हटाने के लिए फेस वैक्सिंग करवाने से डरते हैं या वह फेस वैक्सिंग नही करवाना चाहते हैं फिर वह चेहरे के अनचाहे बालों को नही दिखाना चाहते तो ऐसे लोगों के लिए फेस ब्लीचिंग करवाना एक अच्छा चुनाव हैं। इसलिए wikiluv website पर आज हम आपको इस पोस्ट में स्किन ब्लीच क्या है, घर पर ही स्किन ब्लीच करने का तरीका, फायदे और इससे नुकसान (What is Skin Bleach, How to Do Face Bleach at Home, Advantages and Disadvantages in Hindi) के बारे में बताएंगे।
स्किन ब्लीच क्या हैं? (What is Skin Bleach in Hindi)
स्किन ब्लीचिंग चेहरे और शरीर के बालों के रंग को हल्का करने की एक प्रक्रिया है। ब्लीचिंग मुंहासे के कालेपन, स्किन की गंदगी, सन टेनिंग और चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों को छिपाने का सबसे अच्छा उपाय है। यह स्किन टोन में भी सुधार करती है। ब्लीच करने से चेहरे की डैड स्किन हट जाती है, जिसके बाद चेहरे पर निखार आ जाता है। यह आपके शरीर और चेहरे के बालों के लिए एक तरह से डाई का काम करती है। ब्लीच बॉडी व फेस के काले धब्बे, निशान और मुंहासों के दाग को कम करने के लिए फेशियल करने से पहले चेहरे की ब्लीचिंग की जाती है। इससे चेहरे पर दिखने वाले बाल व हल्के हो जाते हैं। ब्लीचिंग के बाद फेशियल कराने पर चेहरा दमकने लगता है।
घर पर ही ब्लीच करने का तरीका (How to bleach at Home Step by Step in Hindi)
ब्लीच करने के तरीके में हम आपको हैंड या बॉडी ब्लीच और फेस ब्लीच करने का तरीका बताएंगे जिसे पढ़कर आप भी आसानी से घर पर ही ब्लीचिंग कर पाएंगे और अपनी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ा पाएंगे। इसलिए आप इसमें लगने वाली सामग्री और करने के तरीकों को स्टेप बाई स्टेप ध्यान पूर्वक पढ़िए जिससे आपको ब्लीचिंग करने में किसी भी तरह की कठिनाई महसूस न हों।
हैंड या बॉडी ब्लीचिंग (Hand or Body Bleaching in Hindi)
हांथों या शरीर के अन्य किसी हिस्से की ब्लीच करने को हैंड या बॉडी ब्लीच कहते हैं, इसे आप आसानी से घर ही कर सकते हैं स्टेप बाई स्टेप-
बॉडी ब्लीचिंग के लिए सामग्री (Ingredients for Body Bleaching in Hindi)
- क्लीजिंग मिल्क,
- ब्लीच क्रीम,
- कटोरी,
- ब्रश,
- स्पंज,
- टोबल,
- स्किन टोनर
हैंड या बॉडी ब्लीचिंग करने का तरीका (How to do hand or body bleaching in Hindi)
सबसे पहले हांथों को साबुन से अच्छी तरह धोकर सुखा लें।
फिर क्लीजिंग मिल्क से 2 – 3 मिनिट के लिए मसाज करते हुए पानी से भीगें हुए पफ की सहायता से साफ कर देंगें
अब हांथों में इस्तेमाल करने के अनुसार एक प्लास्टिक या कांच की कटोरी में ब्लीच क्रीम किट में उपस्थित 4-5 चम्मच प्री- ब्लीच क्रीम और आधा चम्मच अमोनिया पाउडर (ब्लीच पाउडर) लेकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
फिर ब्रश की सहायता से दोनों हांथों पर और बॉडी के जिस एरिया पर आप ब्लीच करना चाहते है, वहां आप फैलाकर अच्छे से लगा लें।
15-20 मिनिट के बाद किसी भी जगह थोड़ी सी हटा कर देखतें हैं यदि बाल ब्रॉउन या भूरे हो जायें तो ब्लीच पैक को पानी से भीगें हुए पफ की सहायता से अच्छी तरह साफ कर लें।
अब अपने हांथों की मॉस्चराइजर क्रीम से अच्छी तरह पुनः मॉलिश कर लें।
फेस ब्लीचिंग (Face Bleaching in Hindi)
चेहरे के अनचाहे बालों को छुपाने के लिए की गयी प्रक्रिया को फेस ब्लीचिंग कहते हैं। इससे हमारे फेस के अनवांटेड बाल तो छुपते ही साथ ही हमारे चेहरे में उपस्थित काले दाग-धब्बे भी छुप जाते हैं और फेस स्किन में वाइटनेस बढ़ जाती हैं। जिससे हमारा चेहरा पहले से और भी गोरा दिखने लगता हैं।
फेस ब्लीचिंग के लिए सामग्री (Ingredients for Face Bleaching in Hindi)
- क्लीजिंग मिल्क,
- फेस वॉश
- हेयरबैंड
- ब्लीच क्रीम,
- कटोरी,
- ब्रश,
- स्पंज,
- टोबल,
- स्किन टोनर
फेस ब्लीचिंग करने का तरीका ( How to do Face Bleaching in Hindi)
सबसे पहले अपने बालों को टाईट कर पोनीटेल बना लें और बॉबी पिन या हेयरबैंड का इस्तेमाल करें। या मसाज हेयर बैंड से अपने बालों को अच्छी तरह कवर कर लें। ताकि बाल आपके चेहरे पर न आ सकें। ऐसा करने से ब्लीच आपके बालों में नहीं लगेगी और आप बिन डरे अपने चेहरे को अच्छे से ब्लीच कर पाएंगे।
ब्लीचिंग करने से पहले अपने फेस को किसी फेसवॉश धो कर साफ कर लें, जिससे चेहरे पर मौजूद गंदगी या तेल साफ हो सकें।
उसके बाद क्लेज़िंग मिल्क (cleansing milk) से अच्छी तरह मसाज़ करें। और फेस पर ब्लीच करने से पहले आप अपने फेस पर प्री-ब्लीच क्रीम से मसाज करें इससे स्किन सेफ रहती है।
अब आप एक कटोरी में अपनी फेस की त्वचा के अनुसार 2-3 चम्मच ब्लीच क्रीम लें, और उसमे एक्टिवेटर (ब्लीच पाउटर) 1-2 चुटकी मिलाये, पर इस बात का खास ध्यान रखें कि ब्लीच क्रीम में एक्टिवेटर की मात्रा ज्यादा ना हो क्योंकि इसकी ज्यादा मात्रा आपकी त्वचा को नुकसान पंहुचा सकते हैं।
अब इस ब्लीच को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। आप चाहे तो ब्रश या उँगलियों की सहायता से इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, पर याद रखें की ब्लीच क्रीम बालों और ऑयब्रो पर न लगे वरना बालों का कलर अलग हो सकता है।
अब आप करीबन 10-15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें, फिर स्पंज की मदद से इसे पानी से अपने चेहरे से साफ़ करें। ब्लीच हटाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल ना करें क्योंकि आपके हाथों में कीटाणु हो सकते हैं। आप ब्लीच को उतारने के बाद खुद ही देखेंगे की त्वचा का रंग पहले से साफ़ होगा।
उसके बाद स्किन टोनर को लगा ले जिससे आपको इससे होने वाली दिक्कतें दूर हो जाएगी।
ब्लीच के प्रकार (Types of Bleach in Hindi)
जब हम ब्लीच करवाते हैं या करते हैं तो हमे यह जरूर पता होना चाहिए कि ब्लीच के कितने प्रकार हैं। यदि आपको पता नहीं है तो हम आपको बता दें कि ब्लीच के मुख्यतः 2 प्रकार हैं। बॉडी ब्लीच और फेस ब्लीच जिसे हम क्रीम ब्लीच और पाउडर ब्लीच भी कहते हैं।
क्रीम ब्लीच (Cream Bleach)
इस तरह की ब्लीच का उपयोग स्किन के लिए किया जाता है। क्रीम ब्लीच का उपयोग चेहरे के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।ज्यादातर महिलाएं फेशियल से पहले ब्लीच करना पसंद करती हैं, इससे उनका ग्लो और भी बढ़ जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग आप चाहे तो हाथों व पैरों पर भी कर सकती है।
पाउडर ब्लीच (Powder Bleach)
यह ब्लीच आमतौर पर एक पाउडर के रूप में होती है। यह ब्लीच क्रीम ब्लीच की तुलना में थोड़ी सी हार्ड होती हैं। क्योंकि हाँथ और पैरो के बाल थोड़ा सा हार्ड और डार्क होते है, इसलिए पाउडर ब्लीच का उपयोग हाथ व पैरों के लिए अच्छा माना जाता है। पाउडर ब्लीच अमोनिया रहित व अमोनिया सहित दोनों तरह की होती है।
ब्लीच करने में कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए ? (What precautions should be taken in bleaching in hindi)
- ब्लीच लगाने से पहले इसे शरीर के अन्य हिस्सों में पहले लगा कर देख लें यदि आपकी स्किन में जलन हो रही हैं तो आप ब्लीच मत करिए इससे आपकी स्किन में नुकसान हो सकता हैं।
- थ्रैडिंग, वैक्सिंग, स्टीम व स्क्रबिंग के बाद कभी ब्लीच न करें।
- ब्लीचिंग करने से पहले प्री ब्लीच लोशन या लाइट मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करें खासकर शुष्क व सैंसिटिव स्किन पर।
- ब्लीच लगाने पर जलन महसूस हो, तो ठंडे पानी से चेहरे को तुरंत धो लें और बर्फ लगाएं।
- कटीफटी त्वचा पर ब्लीच का इस्तेमाल न करें।
- अगर चेहरे में मुहासे हो तो ब्लीच नही करना चाहिए।
- कभी भी गर्म पानी के स्नान के बाद ब्लीच नही करना चाहिए।
- आँखों के आस-पास या फिर भौं के ऊपर नही लगाना चाहिए।
- ब्लीच क्रीम और एक्टिवेटर को मिक्स करते समय कभी भी मेटल के चम्मच का प्रयोग नही करना चाहिए।
- ब्लीच करने से पहले स्किन को क्लींजर से साफ़ कर लेना चाहिए।
- ब्लीच का इस्तेमाल 15 से 20 दिन से पहले दोबारा न करें।
- ब्लीच को 15 मिनट से ज्यादा समय तक न लगाएं रखें।
- ब्लीच क्रीम में ऐक्टिवेटर मिक्स करते समय मैटल चम्मच व मैटल बाउल का इस्तेमाल न करें।
- चेहरे के ब्लीच को शरीर पर और शरीर के ब्लीच को चेहरे पर न लगाएं।
- ब्लीच करने के 6 घंटे बाद तक साबुन या फेसवाश का प्रयोग न करें।
- धूप से आने के तुरंत बाद ब्लीच न करवाएं. शरीर का तापमान सामान्य होने पर करवाएं।
- जिन की बौडी हीट ज्यादा रहती हो वे स्किन की जांच करवा कर ही स्किन के अनुरूप ब्लीच करवाएं।
- कभी फेशियल करने के बाद ब्लीच का इस्तेमाल न करें वरना परिणाम गंभीर हो सकता है।
ब्लीच के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Bleach in Hindi)
ब्लीच के फायदे और नुकसान सीमित दिनों में यदि आप ब्लीच करते हैं या करवाते हैं तो यह आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं। मगर यदि आप जरूरत से ज्यादा ब्लीच करवाते या करते हैं तो यह आपकी स्किन को भारी नुकसान पहुंचा सकता हैं। इसलिए आप ब्लीच के फायदे और नुकसान का ध्यान देते हुए ब्लीच करवानी चाहिए जिससे आपकी स्किन को नुकसान कम और फायदा ज्यादा हो सके।
ब्लीच करने के फायदे (Benefits of Bleaching in Hindi)
ब्लीच करने के फायदे एक सीमांत तक ही होता हैं जो कि निम्नलिखित हैं
- ब्लीच करने से चेहरे और शरीर के अनचाहे बाल छुप जाते हैं।
- ब्लीच करने से चेहरे में उपस्थित दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल जाता हैं।
- चेहरे का कालापन दूर होकर गोरा लगने लगता हैं।
- अधिक देर तक धूप में रहने के कारण हमारी स्किन में सन टेनिंग हो जाती हैं जो ब्लीच करने से दूर हो जाती हैं।
ब्लीच करने के नुकसान (Disadvantages of Bleaching in Hindi)
यदि आप ब्लीच साल में 1 या 2बार करवाते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद है परंतु यदि आप महीने में 2-3 बार करवाते है तो यह फायदे की जगह बेहद नुकसानदायक हैं। यह आपकी सेहत और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं जो निम्नलिखित हैं-
ज्यादा ब्लीच करवाने या करने से आपको कील, मुंहासे और दाने की समस्या ज्यादा हो जाती हैं।
इससे चेहरे की चमक दूर हो जाती हैं जिससे स्किन में कोई चमक नही होती और स्किन बेजान जैसी लगने लगती हैं।
ब्लीच करवाने से आँखों मे मोतियाबिंद नामक रोग होने की प्रबल संभावना बढ़ जाती हैं क्योंकि बार ब्लीच करवाने से आपकी आंखों पर ज्यादा असर पड़ता हैं।
ब्लीच ज्यादा करवाने से कभी कभी इसके उल्टे परिणाम देखने को मिलते हैं जैसे आपकी स्किन में झाइयां, और कालेपन के साथ साथ दाग धब्बों का और अधिक नजर आने लगता हैं।
बॉडी ब्लीच से यदि आप पेट पर ब्लीच अधिक करवाते है तो इससे लीवर खराब भी हो सकता हैं।
ज्यादा ब्लीच करवाने से त्वचा में सूजन भी हो जाती हैं।
इसकी गंध तेज होती हैं। बहुत से लोगों को तेज गन्ध से एलर्जी होने के बाबजूद भी ब्लीच प्रक्रिया को करवाना बहुत पसंद करते हैं जिससे उनमें अस्थमा रोग होने की संभावना भी बढ़ जाती हैं।
आशा हैं कि आपको यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। यदि आप भी ब्लीच के शौकीन है तो बेशक कीजिए लेकिन एक सीमांत तक ही इस प्रक्रिया को करवाने आदत बनाये जिससे आपको इससे होने वाले नुकसान को न झेलना पड़े। और आप इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूले साथ ही कमेंट बॉक्स में जाकर आप ब्लीच से सम्बंधित कुछ सवाल जो आपके मन मे हैं पूछ सकते हैं आपको सभी सवालों का हम जरूर उत्तर देंगे।