Daily recipe, Lunch Recipes, dinner recipe, Bina lahsun pyaz ka matar paneer, Bina lahsun pyaz ka matar paneer recipe in hindi, cookingandme, cookingexam, cookpad, cookwithmanali, Craftlog, foodndtv, hebbarskitchen, Homemade Matar Paneer Recipe, How to Make Matar Paneer, How to make Mutter paneer, How to Make Mutter Paneer Masala, Indian easy recipe, Indian recipe, Indian recipe in hindi, indianrecipes, Indianzeasyrecipe, indianzrecipees, Ingredients required to make Matar Paneer Vegetable without Garlic Onion, Kanpur Kitchen, Masala Matar Paneer Recipe, Matar Paneer, Matar paneer bina pyaj lahsun recipe, matar paneer cookings hooking, matar paneer cookingshooking, matar paneer dhaba style, Matar Paneer kese banaye, matar paneer ki sabji, matar paneer nisha Madhulika, matar paneer nishamadhulika, matar paneer recipe, Matar Paneer recipe in Hindi, matar paneer recipes, matar paneer sanjeev kapoor, Matar Paneer Vegetable Recipe without Garlic Onion, Matar Paneer without garlic and onion, Matar Paneer Without Onion Garlic, Mattar Paneer Recipe, Method of preparation of Matar Paneer Vegetable Paneer Vegetable without Garlic Onion, nishamadhulika, Pressure Cooker Matar Paneer, recipes, recipestimesofindia, Restaurant Style matar paneer, restaurant style mutter, sailusfood, Shahi Matar Paneer Recipe in Hindi, shwetainthekitchen, simple matar paneer ki sabji, simple matar paneer recipe, timesofindia, top5recipes, vegrecipesofindia, zaykarecipes, पकवानगली, पनीर सब्जी बनाने की विधि, बगैर लहसुन प्याज वाली मटर पनीर की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री, बिना प्याज़ और लहसुन के होटल जैसा मटर पनीर, बिना प्याज और लहसुन वाली मटर पनीर, बिना प्याज़ लहसुन के बनाएं मटर पनीर, बिना प्याज-लहसुन के मटर पनीर की सब्जी, बिना लहसुन प्याज़ का मटर पनीर, बिना लहसुन प्याज की छोले की सब्जी, बिना लहसुन प्याज की पनीर की सब्जी, बिना लहसुन प्याज की सब्जी, बिना लहसुन प्याज के मटर पनीर की सब्जी, मटर पनीर बनाएं बिना प्याज़ लहसुन के, मटर पनीर सब्जी, मटर पनीर सब्जी बनाने की विधि,Matar Paneer Recipe without Garlic Onion, Matar Paneer Recipe without Garlic Onion in hindi,  मटर पनीर सब्जी रेसिपी, wikiluv, विकिलव, www.wikiluv.com, wikiluv.com,

बगैर लहसुन प्याज वाली मटर पनीर सब्जी रेसिपी (Matar Paneer Recipe without Garlic Onion)

आज हम आपको wikiluv के इस आर्टिकल में बगैर लहसुन प्याज वाली मटर पनीर की सब्जी रेसिपी (Matar Paneer Recipe without Garlic Onion) बताएंगे। क्योंकि बहुत लोग बगैर लहसुन और प्याज की सब्जी (Vegetable without onion and garlic) बनाना और खाना पसंद करते हैं। तो चलिए बनाते हैं बगैर लहसुन प्याज की सब्जी जो बनने के बाद देखने में जितनी अच्छी लगती है , उससे ज्यादा खाने में अधिक स्वादिष्ट लगती हैं।

बगैर लहसुन प्याज वाली मटर पनीर की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री(Ingredients required to make Matar Paneer without Garlic Onion)

  •  मटर – 1 बड़ा कप
  • पनीर – 250 ग्राम
  • टमाटर – 4 बड़े
  • हरी मिर्च – 2
  • तेल – आवश्यकतानुसार
  • क्रीम – 1/2 कप ( 100 मिली)
  • हरा धनिया – 3-4 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक पेस्ट – 1 छोटी चम्मच
  • जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
  • हींग – 1 पिंच
  • हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
  •  धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला – 1/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

बगैर लहसुन प्याज वाली मटर पनीर की सब्जी बनाने की विधि (Method of preparation of Matar Paneer Paneer without Garlic Onion)

  • टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस कर पेस्ट तैयार कर लीजिये।
  • पनीर को 1 -1 इंच के टुकड़ों में काट कर  कढ़ाही में 2 बड़े चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए, और तेल के गरम होने पर पनीर के टुकड़े डाल कर light fry कर करके प्लेट में निकाल लीजिये।
  • अब पैन में मटर के दानों को डालकर 2 मिनिट के लिए ढक कर के धीमी आंच पर पका लीजिए. 2 मिनिट बाद इन्हें चैक कीजिए, मटर के दाने हल्के नरम हो जाए तब इसे किसी बर्तन में निकाल लीजिए।
  • ग्रेवी बनाने के लिए पैन में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए। गरम तेल में जीरा, हींग, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और अदरक का पेस्ट डाल कर हल्का सा भूनिये, और अब टमाटर, हरी मिर्च का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मसाले को भुनिये।
  • मसाला भुन जाने पर इसमें नमक और  क्रीम डाल दीजिए। और पुनः मसाले को लगातार चलाते हुए तब तक भूने जब तक की वह तेल न छोड़ दे।
  • इसके बाद  इसमें 1 कप पानी डालकर मिक्स कीजिए और ग्रेवी को फिर से लगातार चलाते हुए उबाल आने तक पकाएं।
  • ग्रेवी में उबाल आने पर इसमें , गरम मसाला  डाल कर मिला दीजिए, अब ग्रेवी में भूना हुआ पनीर और मटर के दाने डाल दीजिए, सभी चीजों को अच्छे से मिला दीजिए।
  • सब्जी को चैक कीजिए, सब्जी बनकर तैयार है. अब इसमें कटा हुआ हरा धनिया को ऊपर से डाल कर सजाइये।
  • गरमा गरम मटर पनीर की सब्जी पराठे, नॉन या चपाती किसी के भी साथ परोसिये और खाइये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here