
मैनीक्योर और पेडीक्योर क्या है?(What is Manicure and Pedicure in Hindi)
manicure and pedicure का शाब्दिक अर्थ है- हांथों तथा पैरों की चिकित्सा मतलब मैनीक्योर हाथों और नाखूनों का एक ऐसा ब्यूटी उपचार या ट्रीटमेंट है, जिसमें हांथों तथा पैरों को साफ करना, फटी एड़ियों मृत कोशिकाओं को हटाना, हांथ पैरों की मालिश और साथ ही नाखूनों की साफ – सफाई कर उसे एक ऐसा आकार देना व तरह-तरह की नेल पॉलिश से सजाना। जिससें हांथों में कोमलता व चमक बढ़ जाती हैं और हाँथ पहले से दोगुने सुन्दर लगने लगते हैं बनाया जाता हैं। यह ट्रीटमेंट ज्यादातर पार्लर, सैलून या स्पा में किया जाता हैं, क्योंकि इस ट्रीटमेंट को अधिकतर मॉडलिंग, एक्टर्स-एक्ट्रेस, या जॉब करने वाली वो महिलाएं , लड़कियां, या लड़के जिन्हें अपना ध्यान रखने का टाइम नही मिल पाता ऐसे लोग सैलून या पार्लर में जाकर मैनीक्योर और पेडीक्योर (manicure and pedicure) करवाना पसंद करते हैं। मैनीक्योर इतना आसान व सरल ट्रीटमेंट हैं, जिसे आप आसानी से सीख कर ब्यूटीशियन के एक और chapter को सरलता से सीख जाएंगे।
मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए आवश्यक सामाग्री (Ingredients for Manicure and Pedicure in Hindi)
खुद का और दूसरों का मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए उपयोग होने वाली सामग्री और करने का तरीका लगभग समान ही होता है, और यह सामग्री क्रमशः हैं-
मैनीक्योर & पेडीक्योर औजार सेट,
डिटोल,
प्यूमिक स्टोन या ब्रश,
मैनीक्योर & पेडीक्योर मसाज क्रीम किट,
टोबल,
एक बड़ा टब,
एक छोटा टब,
गर्म पानी,
ठंडा पानी (नेल पॉलिश सुखाने के लिए),
रूई,
थिनर,
नेलपॉलिश (मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाने वाले की पसंद अनुसार)
घर पर ही दूसरों का मैनीक्योर और पेडीक्योर कैसे सीखें? (Learn How to do Manicure and Pedicure for Others at Home in Hindi)
दूसरों का मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए हमें दूसरों पर करकें सीखना होगा इसके लिए आप अपने किसी भी फैमिली मेंबर्स का मैनीक्योर पेडीक्योर करके आसानी से सीख सकते हैं।
घर पर ही स्पा या ब्यूटी पार्लर जैसा दूसरों का मैनीक्योर & पेडीक्योर करने का तरीका स्टेप बाई स्टेप (How to do Manicure & Pedicure for others like Spa or Beauty Parlor at Home step by step in hindi)
दूसरों का मैनीक्योर पेडिक्योर पहली बार कर रहें है तो आप नींचे बताए हुए तरीके को ध्यान से पढ़िए और step by step करते जाइये आप आसानी से सीख भी जाएंगे और सही तरीके से कर भी पाएंगे-
मैनीक्योर & पेडीक्योर औजार सेट का इस्तेमाल करने से पहले आप पानी मे 1 ढक्कन डालकर अच्छी तरह साफ कर सुखा लें।
सबसे पहले कॉटन और नेल रिमूवर (थिनर) की सहायता से हाँथ व पैरों के नाखूनों में पहले से लगी नेल पॉलिश साफ कर देंगें। नाखूनों से आहिस्ता- आहिस्ता नेल पॉलिश को साफ करेंगे।
अब मैनीक्योर पेडीक्योर औजार सेट में से नुकीले रेगमार की सहायता से नाखूनों में जमी गंदगी को निकाल कर साफ कर देंगे। और यदि थोड़ी बहुत रह जाए और वह न निकल सके तो कोई बात नहीं हांथों की सफाई करने के वक़्त वो भी निकल जाएगी।
नाख़ूनो का मैनीक्योर पेडीक्योर करवाने वाले की पसंद के अनुसार एक अच्छा सा शेप देकर नेल कटर से काट लें । नाख़ून बहुत छोटे ना हो जाये इसका ध्यान रखें। थोड़ा सफ़ेद हिस्सा दिखना चाहिए।
नाख़ून काटने के बाद नेल फाइलर से नाख़ून की नुकीली सतह को घिस कर गोल कर लेंगें। नाखूनों पर अधिक दबाव डालकर ना घिसें। ध्यान रखें कि नेल फाइल से नाख़ून का शेप ख़राब नहीं होना चाहिए। इसलिए नाखूनों का आकार देने के लिए आप नेल फाइल को आड़ा चलाएं, खड़ा नहीं।
फिर बड़े टब में गुनगुना लेकर मैनीक्योर & पेडीक्योर घोल डालकर हांथों व पैरों को 10 से 15 मिनिट डुबोकर रखवाएँगे। जिससे उनके या उसके हांथों व पैरों और नाखूनों में जमी गन्दगी साफ हो सकें।
अब आप हाँथ व पैरों को प्यूमिक स्टोन या ब्रश की सहायता से आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ेगें। जिससे हांथों व पैरों की मृत कोशिकाएं (डेड स्किन) सकें। जिस किसी का आप मैनीक्योर & पेडीक्योर कर रहें हैं और उसकी एड़ियां फटी हुई हैं तो उस एरिया पर आप प्यूमिक स्टोन को अच्छी तरह रगड़ें जिससे एड़ियों की से भी डेड स्किन निकल जाए और एड़ियों की दरार बंद हो जाए।
अब हांथों और पैरों को गर्म पानी से बाहर निकालकर साफ पानी से पुनः हांथों व पैरों को धोकर टोबल से अच्छी तरह पोछकर सूखा देंगें।
अब मैनीक्योर & पेडीक्योर क्रीम किट की सहायता से हांथों व पैरों की अच्छी तरह मॉलिश कर देंगें। इसमें आप जिनती क्रीम दी गई हैं सभी से बारी – बारी मॉलिश करेंगे। जिससे हांथों और पैरों की स्किन कोमल हो जाए और चमक आ सकें।
नाखूनों पर यदि ज्यादा क्रीम लग गई है तो नेल पोलिश नहीं लग पायेगी। अतः क्रीम को थिनर लगें कॉटन से अच्छी तरह साफ कर लें। अब हांथ व पैर नेल पॉलिश लगाने के लिए तैयार है।
नाख़ूनों पर सबसे पहले बेस कोट लगाएं। इससे नाख़ून की सतह और चिकनी हो जाएगी और इस पर एक प्रकार का प्राइमर तैयार हो जायेगा, जो नाख़ून को नुकसान से बचाएगा और इससे नेल पोलिश भी अधिक टिकेगी।
अब मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाने वाले की पसंद अनुसार नेल पोलिश का टॉप कोट लगाए । नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने के लिए छोटे टैब में ठंडा पानी लेकर नेलपॉलिश लगे नाखूनों को 4-5 मिनिट तक डुबोकर रखेंगें जिससे नेलपॉलिश जल्दी सूख सके।
घर पर ही ब्यूटी पार्लर या स्पा जैसा खुद का मैनीक्योर और पेडीक्योर कैसे करना सीखें (Learn How To Do Your Own Manicure And Pedicure At Home Like A Beauty Parlor Or Spa In Hindi)
दूसरों का मैनीक्योर और पेडीक्योर (manicure & pedicure) करना आ गया हैं तो खुद का भी आसान तरीकों से एकदम पार्लर या स्पा जैसा manicure and pedicure आसानी से सीख व कर सकते हैं, और इसके लिए आपको पार्लर जाने की भी जरूर नहीं हैं। खुद के लिए भी वही सामग्री उसे होगी जिसे हमनें दूसरों का मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए किया था।
घर पर ही स्पा या ब्यूटी पार्लर जैसा खुद का मैनीक्योर और पेडीक्योर करने का तरीका स्टेप बाई स्टेप (Step by step how to do your own manicure and pedicure at home like a spa or beauty parlor)
सबसे पहले थिनर और कॉटन की सहायता से हांथों और पैरों के नाखूनों में पहले से लगी हुई नेल पॉलिश को अच्छी तरह साफ कर लेंगें।
फिर नाखूनों में से गंदा मैल निकालकर नाखूनों को औजार सेट की सहायता से काटकर व रेंत कर खुद की इच्छानुसार अच्छा से आकार देंगें। (मगर ध्यान रहें कि औजारों को नाखूनों पर जोर नही देना हैं आहिस्ता आहिस्ता औजारों का उपयोग करना हैं)
अब एक बड़े से टब में गुनगुना गर्म पानी भरकर उसमें मैनीक्योर & पेडीक्योर घोल डालकर हांथों और पैरों को 10-15 मिनिट डुबोकर रखेंगें जिसमें स्किन ओर जमी गंदगी निकल जाए
उसके बाद प्यूमिक स्टोन या ब्रश की सहायता से हांथ व पैरों को अच्छी तरह आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ेंगे ताकि स्किन से डेड स्किन निकल जाए और स्किन तरोताजा दिखने लगे। इसलिए हांथों व पैरों की फटी हुई एड़ियों पर से मृत कोशिकाओं को निकाला जाता है प्यूमिक स्टोन की सहायता से ।
इसके बाद हाँथ – पैरों को साफ पानी से धोकर की मैनीक्योर व पेडीक्योर मसाज क्रीम की सहायता से हांथों और पैरों की अच्छी तरह मॉलिश करेंगें जिससे स्किन मुलायम होकर और भी चमकदार दिखने लगें।
अब मसाज के दौरान जो क्रीम नाखूनों पर लग गई उसे हम थिनर और कोर्टन कि मदद से साफ कर लेंगे ताकि नेल पॉलिश करते वक़्त परेशानी न आये और नेलपॉलिश अच्छी तरह लग सकें।
नेलपॉलिश का बेस कोट सबसे नाखूनों पर लगाए क्योंकि इससे यह एक प्राइमर के रूप में काम करेगा ,सतह भी चिकनी दिखने लगेगी और इससे नेलपॉलिश काफी दिनों तक टिक सकेंगी।
अब अपनी पसंद अनुसार चुनी हुई नेलपॉलिश का टॉप कोट करें। नेल पॉलिश को सुखाने के लिए ठंडे पानी से भरे हुए टब में 5-6 मिनिट के लिये डुबोकर रखें इससे आपकी नेलपॉलिश जल्दी सूख जाएगी।
जब आप खुद से बिल्कुल पार्लर जैसा मैनीक्योर और पेडीक्योर कर लेंगें तब आप अपने हांथों और पैरों की खूबसूरती का आनंद उठाए
आशा हैं अब आप खुद की और दूसरों की मैनीक्योर & पेडीक्योर करने का तरीका आसानी से सीख चुके होंगे। और यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरूर करें। जिससे हम आपके ब्यूटी से रिलेटिड सभी परेशानियों कों दूर कर सकें।