घर पर ही मैनीक्योर & पेडीक्योर घोल बनाने का तरीका, घर पर ही मैनीक्योर पेडिक्योर घोल कैसे बनाये, ghar par hi manicure pedicure ghol banane ka tarika, ghar par manicure pedicure ghol kaise banaye, How to Make Manicure & Pedicure Solution at Home in Hindi, घर के ही नेलकटर से नाखूनों को आकार, Shape Nails with Home Nailcutter),घर पर ही आसान तरीके से मैनिक्योर और पेडीक्योर करने का तरीका, Easy Way to do Manicure and Pedicure at Home in Hindi,मैनीक्योर & पेडीक्योर आसान व सावधानियां टिप्स,Manicure & Pedicure Easy and Precautions Tips, manicure pedicure tips, मैनीक्योर पेडीक्योर टिप्स, मैनीक्योर पेडीक्योर सावधानियां और टिप्स, Manicure and pedicure in hindi, Manicure & pedicure in hindi, How to do manicure and pedicure for others at home, घर पर दूसरों का मैनीक्योर और पेडीक्योर कैसे करें, Learn How to Do Manicures and Pedicures for Others, दूसरों का मैनीक्योर और पेडीक्योर कैसे करना सीखें, दूसरों का मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए आवश्यक सामग्री, दूसरों का मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री,Materials used to do manicures and pedicures for others, Essential Ingredients for Manicure and Pedicure, मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री, मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए आवश्यक सामग्री,Ingredients for Manicure and Pedicure, Materials needed to do manicures and pedicures for others in hindi, manicure and pedicure इन hindi, manicure pedicure इन hindi, manicure & pedicure in hindi, pedicure in hindi, pedicure, manicure in hindi, pedicure aur manicure, manicure aur pedicure, pedicure aur manicure kya hain, manicure aur pedicure kya hain, what is manicure, what is pedicure, what is manicure in hindi, what is pedicure in hindi, what is manicure & pedicure, what is manicure & pedicure in hindi, what is manicure and pedicure, what is manicure and pedicure in hindi, What is a full manicure? , How do you process a manicure?, What is a full manicure in hindi, How do you process a manicure in hindi, Salon Style Manicure At Home , How To Do Manicure At Home , Nail Care at home, Manicure At Home in hindi, How To Do Manicure At Home in hindi , Nail Care at home in hindi, Salon Style Manicure At Home in hindi, Pedicure and manicure,Manicure meaning,Manicure procedure,Manicure at home naturally, Manicure at home naturally in hindi,Manicure tools, manicure steps (with pictures), manicure step by step with pictures, manicure steps in hindi with pictures,Manicure Set,Manicure and pedicure at home, Manicure and pedicure at home in hindi,Manicure products, मैनीक्योर पेडीक्योर क्या है, मैनीक्योर पेडीक्योर करने का तरीका और फायदे , Manicure Pedicure kya hain, manicure pedicure karne ka tarika, manicure pedicure ke fayde, मैनीक्योर पेडीक्योर करने का तरीका , मैनीक्योर पेडीक्योर के फायदे, मैनीक्योर की प्रक्रिया बताइए,मैनीक्योर के लाभ,मैनीक्योर और पेडीक्योर करने का तरीका,Manicure करें घर पर इन 7 Steps से, Manicure Steps in Hindi, मैनीक्योर के प्रकार,पेडीक्योर किट उपकरण के नाम,manicure at home, 5 आसान से स्टेप्स में घर पर ही करें मैनीक्योर, घर पर बनाएं मैनीक्योर घोल,How to do Manicure in hindi, How to Do Manicure at Home in hindi,manicure pedicure at home in hindi,Pedicure At Home: बेसिक चीजों से घर पर ही करें पेडिक्‍योर,Pedicure at Home in Hindi IN 5 Simple Steps , घर पे पेडिक्युर 5 सिम्पल स्टेप्स, पेडिक्योर, पेडीक्योर, मैनीक्योर और पेडीक्योर, मैनीक्योर पेडीक्योर, पेडीक्योर मैनीक्योर, मैनीक्योर, manicure, pedicure, manicure pedicure, manicure aur pedicure, manicure and pedicure, How to Do Pedicure at Home in Hindi,घर पर मैनीक्योर पेडीक्योर कैसे करें, How To Do Manicure At Home in Hindi, पार्लर जैसा मैनीक्योर कैसे करें, parlour jaisa manicure kaise karen, पार्लर जैसा पेडीक्योर कैसे करें, parlour jaisa pedicure kaise kare, पार्लर जैसा मैनीक्योर और पेडीक्योर कैसे करें, parlour jaisa manicure aur pedicure karne ka tarika, parlour jaisa manicure pedicure kaise kare, स्पा जैसा मैनीक्योर पेडीक्योर कैसे करें घर पर, spa jaisa manicure, spa jaisa pedicure, spa jaisa manicure pedicure karne ka tarika,spa jaisa manicure pedicure kaise karen, मैनीक्योर पेडीक्योर ब्यूटी ट्रीटमेंट करने का तरीका,manicure pedicure beauty treatment karne ka tarika, manicure pedicure beauty treatment , मैनीक्योर ब्यूटी ट्रीटमेंट करने का तरीका, manicure pedicure beauty treatment , manicure beauty treatment karne ka tarika, pedicure beauty treatment karne ka tarika, पेडीक्योर ब्यूटी ट्रीटमेंट करने का तरीका, हांथों और पैरों को सुंदर बनाने का तरीका, hanthon aur pairon ko sundar banane ka tarika, हांथों और पैरों को सुंदर कैसे करें, hanthon aur pairon ko sundar kaise kare, हाँथ और नाखूनों को सुंदर करने का तरीका, hanth aur nakhoono ko sundar karne ka tarka, घर पर ही पार्लर जैसा मैनीक्योर करने का तरीका, ghar par hi parlour jaisa mainicure karne ka tarika, घर पर ही पार्लर जैसा पेडीक्योर करने का तरीका, ghar par hi parlour jaisa pedicure karne ka tarika, घर पर ही पार्लर जैसा मैनीक्योर और पेडिक्योर करने का तरीका, ghar par hi parlour jaisa manicure pedicure karne ka tarika, how to do parlor manicure, how to pedicure like parlor, how to do parlor manicure and pedicure, how to do manicure pedicure like spa at home, how to do manicure pedicure beauty treatment, how to do manicure beauty treatment,how to do pedicure beauty treatment, how to beautify hands and feet, how to beautify hands and feet, how to beautify hands and nails, how to do parlor manicure at home, parlor like pedicure at home how to do parlor-like manicure and pedicure at home, how to do parlor manicure in hindi, how to pedicure like parlor in hindi, how to do parlor manicure and pedicure in hindi, how to do manicure pedicure like spa at home in hindi, how to do manicure pedicure beauty treatment in hindi, how to do manicure beauty treatment in hindi,how to do pedicure beauty treatment in hindi, how to beautify hands and feet, how to beautify hands and feet in hindi, how to beautify hands and nails in hindi, how to do parlor manicure at home in hindi, parlor like pedicure at home in hindi, how to do parlor-like manicure and pedicure at home in hindi,navbharattimes, stylecraze,hindisahayta,myupchar, patrika,deepawali, popxo, merisaheli, boldsky, Dailymotion, dailyhunt, 1mg,Wikiluv, wikiluv.com, www.wikiluv.com, विकिलव, विकिपीडिया, wikipedia, आजतक,aajtak, wikihow, अमरउजाला,amarujala

Manicure And Pedicure मैनीक्योर और पेडीक्योर से संबंधित यह wikiluv पर दूसरी पोस्ट है क्योंकि इससे पहले हम आपको मैनिक्योर और पेडीक्योर का लेख लिख कर बता चुके हैं और आज हम आपको घर पर ही मैनिक्योर और पेडीक्योर (Manicure And Pedicure in Hindi) घोल बनाने का तरीका और कैसे हम घर पर ही इस्तेमाल होने वाली क्रीम, आयल और लोशन से मसाज क्रीम तैयार करके हांथों व पैरों की मसाज कर सकते हैं। और कैसे हम घर के एक मात्र नेलकटर की सहायता से नाखूनों को काट व आकार देकर सेट कर सकते हैं। साथ ही साथ घर पर ही आसान तरीके से मैनिक्योर और पेडीक्योर करने का तरीका और इससे जुड़े हुए आसान टिप्स और सावधानियां। तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पूरा नींचे तक पढ़े।

घर पर ही मैनीक्योर & पेडीक्योर घोल बनाने का तरीका (How to Make Manicure & Pedicure Solution at Home in Hindi)

जी हां आप घर पर ही आसानी से मैनीक्योर और पेडीक्योर घोल तैयार कर अपना और दूसरों का manicure & pedicure कर सकते हैं तो चलिए बनाते है घर की ही कुछ सामग्रियों से एकदम मार्केट जैसा मैनीक्योर & पेडीक्योर घोल-

घोल के लिए सामग्री- 1 चम्मच खाने वाला सोडा या नमक,  2 बड़े नींबू का रस,  2-5 पाउच कोई भी शेम्पू

घोल बनाने की विधि-  मैनीक्योर पेडीक्योर करने के लिए एक प्लास्टिक कटोरी में 2 बड़े नींबू का रस निकालकर, उसमें एक चम्मच नमक या सोडा मिलाकर शेम्पू के पाउच में से कटोरी में शेम्पू निकालकर की बर्तन की सहायता से अच्छी तरह मिक्सकर अब आपका बिल्कुल मार्केट जैसा मैनीक्योर पेडीक्योर घोल तैयार हैं।

घर पर ही इस्तेमाल होने वाली क्रीम, आयल और लोशन से मसाज क्रीम तैयार करें(Make a Massage Cream from Homemade Creams, Oils and Lotions)

मैनीक्योर और पेडिक्योर करने के लिए यदि आपके पास manicure aur pedicure मसाज क्रीम नही है तो घर पर ही इस्तेमाल होने वाले कुछ प्रोडक्ट की सहायता से भी आप आसानी से मसाज क्रीम तैयार कर सकते हैं।

बेबी ऑयल, एलोवेरा जेल, मास्चराइजर क्रीम, सभी को एक प्लास्टिक की कटोरी में मिलाकर मैनीक्योर और पेडीक्योर (manicure & pedicure) मसाज क्रीम तैयार कर लेंगें।

घर के ही नेलकटर से नाखूनों को आकार (Shape Nails with Home Nailcutter)

मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए यदि आपके पास मैनीक्योर & पेडीक्योर औज़ार सेट नहीं हैं तब भी आप नेलकटर की सहायता से अपने नाखूनों कों आकार दे सकतें हैं। इसके लिए आपके पास नाखून काटने वाले नेलकटर में रेंगमार, चाकू, और मैल साफ करने वाला नुकीले धारदार चाकू (फाइलर) होना चाहिए। इससे भी आप अपने नाखूनों का काट, साफ कर सकते हैं। नाखूनों में आकार देंने के लिए नेलकटर के फाइलर और रेंगमार का उपयोग करेंगें जिसकी सहायता से आप नाखूनों को चौकोर व गोलाई जैसा भी आपको पसंद होगा वह आसानी से दे पाएंगे। बस ध्यान रखें कि आकर देते वक्त उपकरणों का दबाब नाखूनों पर न पड़ें इससे आपके नाखूनों का आकार भी बिगड़ सकता हैं

घर पर ही आसान तरीके से मैनिक्योर और पेडीक्योर करने का तरीका (Easy Way to do Manicure and Pedicure at Home in Hindi)

सबसे पहले हांथों व पैरों के नाखूनों पर पहले से लगी हुई नेलपेंट को नेलपेंट रिमूवर से हटा दें। और नाखूनों मैल हैं तो आप उसे भी साफ कर लें। फिर नेलकटर की सहायता से नाखूनों को काटकर अपनी इच्छानुसार आकार दें देंगें।अब एक टब में गर्म पानी लेकर उसमें घर पर बनाए हुए मैनीक्योर और पेडीक्योर घोल  डालकर अच्छी तरह मिला दें। अब टब में हांथों और पैरों का 10-15 मिनिट डुबोकर रखेंगें। इसके बाद हांथ व पैरों को साफ करने वाले ब्रश या प्यूमिक स्टोन की सहायता से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर लेंगें, ताकि स्किन से मैल और मृत कोशिकाएं (डेड स्किन) निकल जाए। फिर साफ पानी से हांथों व पैरों को धोकर तोलिए से अच्छी तरह सूखा कर घर में बनाई हुई मसाज क्रीम की सहायता से हांथों और पैरों की 10-15 मिनिट तक मसाज करेंगे। इससे आपके हांथों और पैरों में कोमलता और चमक आ जाएगी। अब नाखूनों पर अपनी पसंदीदा नेल पॉलिश लगाकर सजा लेंगें। इस प्रकार आप घर पर ही आसानी से मैनिक्योर और पेडिक्योर कर पाएंगे।

मैनीक्योर & पेडीक्योर आसान व सावधानियां टिप्स (Manicure & Pedicure Easy and Precautions Tips)

नाखूनों को फाइल करने के बाद इनकी लंबाई बराबार है या नहीं, यह जरूर देखें।

अगर आपके नाखून पीले पड़ गए हैं तो नींबू का रस या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंद लगाकर साफ करें। चाहें तो टूथपेस्ट से भी नाखून साफ कर सकती हैं।

नेल पॉलिश की बॉटल को शेकर करने के बजाय दोनों हथेलियों के बीच में रखकर रोल करें। इससे बिना बुलबुले के नेल पेंट मिक्स हो जाएगा।

नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने के पहले उन्हें क्लींजर या नेल पॉलिश रिमूवर से साफ करें जिससे उनपर किसी भी प्रकार का ऑयल या क्रीम न लगा रह जाए और नेल पॉलिश अच्छे से चढ़े।

नेल पॉलिश लगाते वक्त अंगूठे और मध्यमा उंगली से ब्रश पकड़ें और बाकी उंगलियों से कैप का टॉप पकड़ें। कोशिश करें की नेल पेंट पतली लेयर में लगाएं और एक कोट सूखने के कुछ समय बाद ही दूसरा कोट लगाना शुरू करें।

नेल पॉलिश लगाने के बाद नाखून के आस-पास ऑरेंज वुड स्टिक या ईयर बड पर नेल पॉलिश रिमूवर लगाकर साफ कर लें।

मैनीक्योर और पेडीक्योर करते वक़्त ध्यान रखें कि पानी अधिक गर्म न हो इससे आपके पैर भी जल सकते हैं। इसलिए आप गुनगुना पानी ही लें।

नाखूनों की नेल पॉलिश सूखाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करे इससे आपको नाखूनों पर लगी हुई नेल पॉलिश जल्दी सूख जाएगी और बिगडेंगी भी नहीं।

मैनिक्योर और पेडीक्योर करने से पहले नेलकटर या औजार सेट को डिटोल के पानी से अवश्य धोकर साफ कर लें।

Manicure and pedicure में इस्तेमाल होने वाले टब, टोबल, पूणतः साफ होने चाहिए।

आशा हैं कि अब आप आसानी से घर पर ही इस्तेमाल होने वाले सामान से भी आसानी से खुद का और दूसरों का manicure aur pedicure कर सकेंगे जो कि मार्केट की तरह ही रिजल्ट देगा जो आपको बहुत ही आनंदित लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here