
Manicure And Pedicure मैनीक्योर और पेडीक्योर से संबंधित यह wikiluv पर दूसरी पोस्ट है क्योंकि इससे पहले हम आपको मैनिक्योर और पेडीक्योर का लेख लिख कर बता चुके हैं और आज हम आपको घर पर ही मैनिक्योर और पेडीक्योर (Manicure And Pedicure in Hindi) घोल बनाने का तरीका और कैसे हम घर पर ही इस्तेमाल होने वाली क्रीम, आयल और लोशन से मसाज क्रीम तैयार करके हांथों व पैरों की मसाज कर सकते हैं। और कैसे हम घर के एक मात्र नेलकटर की सहायता से नाखूनों को काट व आकार देकर सेट कर सकते हैं। साथ ही साथ घर पर ही आसान तरीके से मैनिक्योर और पेडीक्योर करने का तरीका और इससे जुड़े हुए आसान टिप्स और सावधानियां। तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पूरा नींचे तक पढ़े।
घर पर ही मैनीक्योर & पेडीक्योर घोल बनाने का तरीका (How to Make Manicure & Pedicure Solution at Home in Hindi)
जी हां आप घर पर ही आसानी से मैनीक्योर और पेडीक्योर घोल तैयार कर अपना और दूसरों का manicure & pedicure कर सकते हैं तो चलिए बनाते है घर की ही कुछ सामग्रियों से एकदम मार्केट जैसा मैनीक्योर & पेडीक्योर घोल-
घोल के लिए सामग्री- 1 चम्मच खाने वाला सोडा या नमक, 2 बड़े नींबू का रस, 2-5 पाउच कोई भी शेम्पू
घोल बनाने की विधि- मैनीक्योर पेडीक्योर करने के लिए एक प्लास्टिक कटोरी में 2 बड़े नींबू का रस निकालकर, उसमें एक चम्मच नमक या सोडा मिलाकर शेम्पू के पाउच में से कटोरी में शेम्पू निकालकर की बर्तन की सहायता से अच्छी तरह मिक्सकर अब आपका बिल्कुल मार्केट जैसा मैनीक्योर पेडीक्योर घोल तैयार हैं।
घर पर ही इस्तेमाल होने वाली क्रीम, आयल और लोशन से मसाज क्रीम तैयार करें(Make a Massage Cream from Homemade Creams, Oils and Lotions)
मैनीक्योर और पेडिक्योर करने के लिए यदि आपके पास manicure aur pedicure मसाज क्रीम नही है तो घर पर ही इस्तेमाल होने वाले कुछ प्रोडक्ट की सहायता से भी आप आसानी से मसाज क्रीम तैयार कर सकते हैं।
बेबी ऑयल, एलोवेरा जेल, मास्चराइजर क्रीम, सभी को एक प्लास्टिक की कटोरी में मिलाकर मैनीक्योर और पेडीक्योर (manicure & pedicure) मसाज क्रीम तैयार कर लेंगें।
घर के ही नेलकटर से नाखूनों को आकार (Shape Nails with Home Nailcutter)
मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए यदि आपके पास मैनीक्योर & पेडीक्योर औज़ार सेट नहीं हैं तब भी आप नेलकटर की सहायता से अपने नाखूनों कों आकार दे सकतें हैं। इसके लिए आपके पास नाखून काटने वाले नेलकटर में रेंगमार, चाकू, और मैल साफ करने वाला नुकीले धारदार चाकू (फाइलर) होना चाहिए। इससे भी आप अपने नाखूनों का काट, साफ कर सकते हैं। नाखूनों में आकार देंने के लिए नेलकटर के फाइलर और रेंगमार का उपयोग करेंगें जिसकी सहायता से आप नाखूनों को चौकोर व गोलाई जैसा भी आपको पसंद होगा वह आसानी से दे पाएंगे। बस ध्यान रखें कि आकर देते वक्त उपकरणों का दबाब नाखूनों पर न पड़ें इससे आपके नाखूनों का आकार भी बिगड़ सकता हैं
घर पर ही आसान तरीके से मैनिक्योर और पेडीक्योर करने का तरीका (Easy Way to do Manicure and Pedicure at Home in Hindi)
सबसे पहले हांथों व पैरों के नाखूनों पर पहले से लगी हुई नेलपेंट को नेलपेंट रिमूवर से हटा दें। और नाखूनों मैल हैं तो आप उसे भी साफ कर लें। फिर नेलकटर की सहायता से नाखूनों को काटकर अपनी इच्छानुसार आकार दें देंगें।अब एक टब में गर्म पानी लेकर उसमें घर पर बनाए हुए मैनीक्योर और पेडीक्योर घोल डालकर अच्छी तरह मिला दें। अब टब में हांथों और पैरों का 10-15 मिनिट डुबोकर रखेंगें। इसके बाद हांथ व पैरों को साफ करने वाले ब्रश या प्यूमिक स्टोन की सहायता से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर लेंगें, ताकि स्किन से मैल और मृत कोशिकाएं (डेड स्किन) निकल जाए। फिर साफ पानी से हांथों व पैरों को धोकर तोलिए से अच्छी तरह सूखा कर घर में बनाई हुई मसाज क्रीम की सहायता से हांथों और पैरों की 10-15 मिनिट तक मसाज करेंगे। इससे आपके हांथों और पैरों में कोमलता और चमक आ जाएगी। अब नाखूनों पर अपनी पसंदीदा नेल पॉलिश लगाकर सजा लेंगें। इस प्रकार आप घर पर ही आसानी से मैनिक्योर और पेडिक्योर कर पाएंगे।
मैनीक्योर & पेडीक्योर आसान व सावधानियां टिप्स (Manicure & Pedicure Easy and Precautions Tips)
नाखूनों को फाइल करने के बाद इनकी लंबाई बराबार है या नहीं, यह जरूर देखें।
अगर आपके नाखून पीले पड़ गए हैं तो नींबू का रस या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंद लगाकर साफ करें। चाहें तो टूथपेस्ट से भी नाखून साफ कर सकती हैं।
नेल पॉलिश की बॉटल को शेकर करने के बजाय दोनों हथेलियों के बीच में रखकर रोल करें। इससे बिना बुलबुले के नेल पेंट मिक्स हो जाएगा।
नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने के पहले उन्हें क्लींजर या नेल पॉलिश रिमूवर से साफ करें जिससे उनपर किसी भी प्रकार का ऑयल या क्रीम न लगा रह जाए और नेल पॉलिश अच्छे से चढ़े।
नेल पॉलिश लगाते वक्त अंगूठे और मध्यमा उंगली से ब्रश पकड़ें और बाकी उंगलियों से कैप का टॉप पकड़ें। कोशिश करें की नेल पेंट पतली लेयर में लगाएं और एक कोट सूखने के कुछ समय बाद ही दूसरा कोट लगाना शुरू करें।
नेल पॉलिश लगाने के बाद नाखून के आस-पास ऑरेंज वुड स्टिक या ईयर बड पर नेल पॉलिश रिमूवर लगाकर साफ कर लें।
मैनीक्योर और पेडीक्योर करते वक़्त ध्यान रखें कि पानी अधिक गर्म न हो इससे आपके पैर भी जल सकते हैं। इसलिए आप गुनगुना पानी ही लें।
नाखूनों की नेल पॉलिश सूखाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करे इससे आपको नाखूनों पर लगी हुई नेल पॉलिश जल्दी सूख जाएगी और बिगडेंगी भी नहीं।
मैनिक्योर और पेडीक्योर करने से पहले नेलकटर या औजार सेट को डिटोल के पानी से अवश्य धोकर साफ कर लें।
Manicure and pedicure में इस्तेमाल होने वाले टब, टोबल, पूणतः साफ होने चाहिए।
आशा हैं कि अब आप आसानी से घर पर ही इस्तेमाल होने वाले सामान से भी आसानी से खुद का और दूसरों का manicure aur pedicure कर सकेंगे जो कि मार्केट की तरह ही रिजल्ट देगा जो आपको बहुत ही आनंदित लगेगा।