
Types and Benefits of Manicure Pedicure in Hindi- दोस्तों आज के इस लेख में मैनीक्योर पेडीक्योर के प्रकार और फायदे बताएंगे। क्योंकि मैनीक्योर पेडीक्योर बहुत प्रकार से की जाती हैं लेकिन मैनीक्योर और पेडीक्योर के फायदे लगभग एक जैसे ही होते हैं बस मैनीक्योर और पेडीक्योर करने का प्रकार बदल जाता हैं। साथ ही नाखूनों की सजावट और मैनीक्योर पेडीक्योर ट्रीटमेंट करने की फेशियल किट बदल जाती हैं जिसके कारण इसके प्रकारों और प्रक्रिया करने के आधार पर इस ट्रीटमेंट को करने और करवाने का खर्च (payment) बढ़ता जाता हैं। आप मैनीक्योर पेडीक्योर के प्रकारों को जानकर ही इस ट्रीटमेंट का चुनाव आप आसानी से manicure and pedicure करने या करवाने के वक्त कर सकते हैं। और यदि आप ब्यूटी पार्लर कोर्स में दिलचस्पी रखते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है, तो चलिए शुरू करते हैं Types and benefits of manicure pedicure in hindi
मैनीक्योर और पेडिक्योर के प्रकार (Types of manicure and pedicure in hindi) मैनीक्योर पेडीक्योर करने और करवाने के बहुत से प्रकार हैं। जिसके अलग – अलग फायदे होते हैं। यदि आप स्पा या ब्यूटी पार्लर में मैनीक्योर पेडीक्योर करवाना चाहते हैं तो इसके अलग-अलग भुगतान भी किया जाता हैं। जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी हैं कि किस मैनीक्योर पेडीक्योर ट्रीटमेंट का कितना पेमेंट लिया जाता हैं और कौन सा मैनीक्योर पेडीक्योर ट्रीटमेंट आपके बजट में फिक्स बैठता हैं।
रेगुलर मेनीक्योर और पेडीक्योर (Regular Manicure and Pedicure in hindi)
रेगुलर मेनीक्योर करने के लिए पहले अपने हाथों को गुनगुने पानी में मैनीक्योर पेडीक्योर सोलुशन डालकर कुछ मिनिटों तक डुबाकर रखा जाता है व हाँथों-पैरों के मेल और मृत कोशिकाओं को प्यूमिक स्टोन या ब्रश का इस्तेमाल कर निकाला जाता हैं।
फिर हाथों व पैरों में मौजूद क्युटिकल्स निकालने के बाद नाखूनों की ट्रिमिंग और फाइलिंग कर आकार दिया जाता हैं।
इसके बाद हाथों, पैरों और नाखूनों पर लोशन मसाज किया जाता है। जिससे हांथों-पैरों की स्किन कोमल और नाखूनों की चमक बढ़ सके।
इसके बाद नेल पेन्ट प्रयोग किया जाता है। सबसे पहले हांथों व पैरों के नाखूनों पर नेलपॉलिश की प्राइमरी कोट लगाई जाती हैं क्योंकि इससे नेल पॉलिश अधिक दिनों तक टिकी रहने में मदद होती हैं। उसके बाद आपकी पसंद की नेलपॉलिश का टॉप कोट लगा दिया जाता हैं।
इस तरह से रेगुलर मेनीक्योर, पेडीक्योर का एक आम प्रकार है। जिसे आप आसानी से घर पर भी पार्लर जैसा मैनीक्योर कर सकते हैं। मगर उसके लिए आपको पार्लर में उपलब्ध होने वाले उपकरण किट और रेगुलर मैनीक्योर पेडीक्योर ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करना होता हैं तभी आप खुद से सरलता से अपने हांथो और पैरों की देखभाल कर पाएंगे।
रेगुलर मैनीक्योर का रेट 150₹ से 200₹
रेगुलर पेडीक्योर का रेट 200₹ से 250₹
रेगुलर मैनीक्योर और पेडीक्योर का रेट 400₹ से 500₹
रेगुलर मेनीक्योर पेडीक्योर के फायदे (Benefits of Regular Manicure pedicure in Hindi)
इस मैनीक्योर का सबसे अच्छा फायदा यह हैं कि यह पार्लर और स्पा में सबसे कम दामों में होने वाला मैनीक्योर ट्रीटमेंट है।
दोनों हाँथ-पैर और नाखूनों की सुंदरता बढ़ जाती हैं
रेगुलर मैनीक्योर एक ऐसा ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं जिसे आप घर पर भी आसानी से कर सकते हैं।
रेगुलर मैनीक्योर से हांथों और नाखूनों में जमी धूल-मिट्टी तो साफ होती ही है, साथ ही त्वचा की मृत कोशिकाएं साफ़ हो जाती है। इस तरह आपके हाथ हमेशा स्वस्थ रहते हैं।
हांथों और हांथों नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए रेगुलर मैनीक्योर बहुत ही अच्छा और सरल इलाज माना जाता है।
फ्रेंच मेनीक्योर और पेडीक्योर (French Manicure and Pedicure in Hindi)
फ्रेंच मैनीक्योर और पैडीक्योर की शुरूआती प्रक्रिया रेगुलर पेडीक्योर की तरह ही है। क्योंकि इस ट्रीटमेंट में भी सबसे पहले हांथों व पैरों को गुनगुने पानी में मिलाए हुए manicure pedicure solusion में डुबोकर रखा जाता है, फिर रगड़कर साफ़ किया जाता है।
इसमें एक प्रकार के ख़ास स्क्रब का उपयोग किया जाता हैं। जिसे हांथों, पैरों और नाखूनों पर किया जाता हैं। जिससे हमारे हाँथों व पैरों की मृत कोशिकाए तो निकलती ही हैं साथ ही हमारे पैरों को sun tening से भी निजात मिलती हैं तथा नाखूनों का पीलापन भी दूर हो जाता हैं। जिससे हमारे हांथ व पैरों की सुंदरता बढ़ जाती हैं, पहले से ज्यादा कोमल और मुलायम हो जाते हैं।
फिर नाखूनों की लंबाई को मध्यम रख करके फाइलर से ओवल या सीधा शेप दें दिया जाता हैं। फिर नाखूनों के आस-पास की रूखी त्वचा को हटाया जाता हैं। उसके बाद हाँथ तथा पैरों की मालिश की जाती है।
फ्रेंच मैनीक्योर पेडीक्योर को भी आप आसानी से घर पर कर सकते हैं। यदि आपको इस तरह का नेलपॉलिश लगाना आ जाए तो- क्योंकि इसमें नेल पोलिश की परत ही इसे फ्रेंच मैनीक्योर पेडीक्योर बनाने का काम करती है। जिसमें आपके नाखूनों पर अलग प्रकार से नेल पॉलिश की जाती है।
फ्रेंच मैनीक्योर पेडीक्योर करते समय एक बात का हमेशा ख्याल रखा जाता है कि नाखूनों के ऊपरी भाग पर सफेद रंग की पॉलिश जरूर हो। अब बेस को न छेड़ते हुए नाखून के ऊपरी भाग पर ही सफेद शेड से नेलपेंट लगाकर और नाखूनों की फिनिशिंग के लिए अंत में पूरे नाखून पर ट्रांस्पेरेंट नेलपॉलिश का सिर्फ एक कोट लगाया जाता हैं। इससे आपके नाखून ग्लॉसी दिखते हैं।
फ्रेंच मेनीक्योर पेडीक्योर में इस आधार पर रेगुलर मेनीक्योर पेडीक्योर से अलग है कि इसमें नेल पेन्ट लगाने का अलग तरीका अपनाया जाता है। नेल बेस पर क्लीयर या शीअर पिंक नेल पॉलिश लगाई जाती है, जिसके बाद नाखूनों के सिरों पर सफेद नेल पेन्ट लगाया जाता है।
फ्रेंच मैनीक्योर का रेट 400₹ -500 ₹
फ्रेंच पेडीक्योर का रेट 500₹- 600 ₹
फ्रेंच मैनीक्योर और पेडीक्योर का रेट 800₹-1100₹
फ्रेंच मैनीक्योर पेडीक्योर के फायदे (Advantages of French Manicure Pedicure in Hindi)
फ्रेंच मैनीक्योर पेडीक्योर ट्रीटमेंट में हांथों और पैरों की मैल, गंदगी व शुष्क त्वचा को एक ख़ास स्क्रब से रगड़ कर निकाला जाता हैं जिससे हमारे हांथों की मृत कोशिकाए तो निकलती ही हैं साथ ही हमारे हांथों को sun tening से भी निजात मिलती हैं।
फ्रेंच मैनीक्योर पेडीक्योर में हमारे हांथों की सुंदरता पहले से और भी अधिक बढ़ जाती है जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाती हैं।
फ्रेंच मैनीक्योर और पेडीक्योर को भी आप आसानी से घर पर कर सकते हैं। इसमें हर्बल प्रोडक्ट का उपयोग करके यह ट्रीटमेंट, हर्बल ट्रीटमेंट हो जाता हैं।
फ्रेंच मैनीक्योर और पेडीक्योर की खाशियत यह हैं कि इसमें नेलपॉलिश लगाने का तरीका बदल जाता हैं और यह नेलपेंट नाखूनों की सुंदरता को और भी अधिक आकर्षक कर देता हैं
पैराफिन मेनीक्योर और पेडीक्योर (Paraffin Manicure and Pedicure in Hindi)
पैराफिन मेनीक्योर और पेडीक्योर करने के इस प्रकार में सबसे पहले हांथों और पैरों को गुनगुने पानी में डुबोकर हांथों और पैरों पर अच्छी तरह स्क्रब किया जाता हैं और फ़टी हुई एड़ियों को ब्रश या प्यूमिक स्टोन की सहायता से रगड़ा जाता हैं ताकि फटी एड़ियों से मृत कोशिकाओं को निकाला जा सके। इसके बाद हांथों और पैरों को साफ पानी से धोकर टोबल से पोछकर सुखा दिया जाता हैं।
अब फ़टे हांथो और पैरों की फटी एड़ियों को भरने, और अधिक मुलायम व सुंदर बनाने के मैनीक्योर पेडीक्योर पैराफिन नामक मोम (Manicure pedicure Paraffin wax) का प्रयोग किया जाता है। इसलिए इसे पैराफिन मैनीक्योर और पेडिक्योर कहते हैं।
जब पैराफिन मैनीक्योर पेडीक्योर की प्रकिया शुरू करने से पहले paraffin wax को मैनीक्योर पेडीक्योर हीटर में हल्का गुनगुना कर हांथों और पैरों को एक एक करके 2-3 बार डुबोकर हांथ को पन्नी ग्लब्स में पहनाकर, दूसरा मोटे कपड़े से बना हुआ ग्लब्स पहना देते हैं इसी तरह दूसरा हांथ और दोनों पैरों में यह प्रक्रिया दोहरा कर 15-20 मिनिट के लिए ऐसे ही दोनों हाँथ – पैरों को रहने देंते हैं। 20 मिनिट बाद मोटा ग्लब्स निकालकर पन्नी के साथ पैराफिन वैक्स को भी निकाल लेते हैं।
अब हांथों और पैरों क मसाज किया जाता हैं इसके लिए कोई दूसरा लोशन या क्रीम की जरूरत नही पड़ती हैं। क्योंकि पैराफिन मोम में उपस्थित लोशन हांथों और पैरों पर ही रह जाता हैं। मसाज करने के बाद पुनः हांथों और पैरों को सादा पानी से धुलाकर सूखा दिया जाता हैं।
अब नाखूनों का आकार देकर नेलपॉलिश लगा दी जाती हैं। आप अपनी इच्छानुसार नेलपॉलिश लगवाने का चुनाव भी कर सकते हैं।
पैराफिन मैनीक्योर का रेट 600₹-1000₹
पैराफिन पेडीक्योर का रेट 700₹ – 1000₹
पैराफीन मैनीक्योर पेडीक्योर रेट 1200₹-2000₹
पैराफिन मैनीक्योर पेडीक्योर के फायदे (Benefits of Paraffin Manicure Pedicure in Hindi)
पैराफिन मैनीक्योर पेडीक्योर प्रयोग ज्यादातर सर्दियों के मौसम में फ़टे हांथों का मैनीक्योर और पैरों का पेडीक्योर करने लिए बेस्ट माना जाता हैं क्योंकि ज्यादातर हाथ – पैर सर्दियों में ही फटते हैं।
यह ट्रीटमेंट को फ़टे-मुरझाए हुए हाथ-पैर को सिर्फ सही ही नहीं करता बल्कि मक्खन की तरह मुलायम भी करता हैं और आपकी एड़ियों को सुंदर बनाता हैं।
इस मैनीक्योर पेडीक्योर में हमारे हाँथ-पैरों का कालापन भी दूर हो जाता हैं।
इस ट्रीटमेंट से नाखूनों की चमक पहले की तुलना में और अधिक बढ़ जाती हैं।
हॉट स्टोन मेनीक्योर और पेडीक्योर (Hot Stone Manicure & Pedicure in Hindi)
यदि कामकाज करने के दौरान आपके हांथों व हांथों उंगलियों और आपकी पैरों व पैरों की एड़ियों में निरंतर दर्द होता हैं तो हॉट स्टोन्स मैनीक्योर पेडीक्योर (hot stons manicure and pedicure) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं। इससे आपके हांथों और आपकी एड़ियों के दर्द में राहत मिलेगी। अतः हॉट स्टोन मेनीक्योर और पेडीक्योर का ट्रीटमेंट एक प्रकार का restorative treatment हैं। क्योंकि इस ट्रीटमेंट में एक खास किस्म के पत्थर जिसमे हीट इन्सुलेट होती हैं। ऐसे गर्म पत्थरों (Hot stons) से तथा पौष्टिक तेल से आपके हाथों और पैरों पर मसाज की जाती हैं जो तनाव व थकावट दूर करने और मांसपेशियों को आराम देने में मदद करती है। उसके बाद रेगुलर मैनीक्योर पेडीक्योर की सारी प्रक्रिया को कर हांथों – पैरों के नाखूनों पर नेलपॉलिश करके सजा दिया जाता हैं जिससे आपके हांथों व पैरों की सुंदरता पहले ज्यादा बढ़ जाए।
ध्यान रखने योग्य ख़ास बात – आप हॉट स्टोन्स मैनीक्योर पेडीक्योर के लिए हाथों-पैरो और उंगलियों पर चिकने, चपटे स्टोन (बेसाल्ट स्टोन्स का इस्तेमाल बेहतर होता है) रखकर उनसे मसाज करें।
हॉट स्टोन मैनीक्योर रेट 1000 ₹
हॉट स्टोन पेडीक्योर रेट 1100 ₹
हॉट स्टोन मैनीक्योर पेडीक्योर रेट 2000₹-2100₹
हॉट स्टोन्स मैनीक्योर पेडीक्योर के फ़ायदे (Benefits of Hot Stones Manicure Pedicure in Hindi)
हॉट स्टोन मैनीक्योर और पेडीक्योर आपकी मांसपेशियों को आराम देता है, साथ ही आपकी नसों को रिलेक्स कर दर्द को कम करता है।
यह आपके शरीर के ऊर्जा के स्तर को भी बढ़ाता है। लेकिन यह उस जगह को ही ऊर्जावान करता हैं जिस जगह स्टोन्स से दवाब देकर मॉलिश की जाती हैं।
हॉट स्टोन मैनीक्योर और पेडीक्योर हमारी नसों के ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखने में मदद करता है।
हॉट स्टोन ट्रीटमेंट से हाँथ – पैरों में एक ऐसी चमक आती हैं जो काफी दिनों तक बनी रहती हैं।
हॉट स्टोन मैनीक्योर और पेडीक्योर ट्रीटमेंट में आपके नाखूनों को मजबूत बनाने में मदद करता है जिससे नाखूनों को टूटने – चटकने से बचाव करता है।
इस ट्रीटमेंट से आपकी एड़ियों में हो रहे दर्द से राहत मिलती हैं और यदि आप इस ट्रीटमेंट को निरतंर करवाते हैं तो आपको एड़ियों के दर्द से हमेशा के लिए निजात भी मिल सकती हैं।
हॉट स्टोन्स मैनीक्योर पेडीक्योर में आपके नाखूनों की नेलपॉलिश बेहद अच्छी होती हैं जो हर किसी को आकर्षित करती हैं।
वाइन या अमेरिकन मैनीक्योर और पेडीक्योर (Wine or American Manicure and Pedicure in Hindi)
यह भी रेगुलर मैनीक्योर और पेडीक्योर की तरह ही होता है। लेकिन इसमें पैरों को धोने के घोल और रगड़ने की सामग्री में वाइन का इस्तेमाल होता है। इसलिए ज्यादातर लोग इसे अमेरिकन मैनीक्योर और पेडीक्योर कहते हैं।
इसमें सबसे पहले हांथ – पैरों के नाखूनों पर पहले से लगी नेलपेंट को रिमूवर से साफ करके नाखूनों की कटाई, छिलाई और आकार दिया जाता है।
उसके बाद हांथों और पैरों को हाँथ-पैर को साफ करने वाले गुनगुने पानी से भरें टब में वाइन मैनीक्योर पेडीक्योर घोल को घोलकर हांथों-पैरो को 15 से 20 मिनिट डुबोकर रखना पड़ता हैं।
उसके बाद अंगूर के बीजों से बने स्क्रब से रगड़ा जाता हैं जिसमें शुष्क और रूखी त्वचा के साथ साथ गंदगी भी निकल जाए।
अब अंगूर के बीजों से बने तेल का इस्तेमाल त्वचा को मलने व मालिश करने के लिए किया जाता है,
उसके बाद पैरों पर अंगूर का पैक चढ़ा दिया जाता है। यह त्वचा की झुर्रियों को हटाने के साथ त्वचा में निखार भी लाता है।
इसके बाद साफ पानी से धोकर तोलिए से पोछकर हांथों और पैरो को सुखा दिया जाता हैं।
सबसे बाद में हांथों और पैरों को और भी सुंदर बनाने के लिए नाखूनों पर नेल पॉलिश की जाती हैं। जिसमे आप अपनी पसंद की किसी भी तरह की नेलपॉलिश का चुनाव कर सकते हैं।
वाइन मैनीक्योर रेट 600 ₹ से 700 ₹
वाइन पेडीक्योर रेट 700₹ से 800₹
वाइन मैनीक्योर और पेडीक्योर रेट 1200₹ से 1500₹
वाइन या अमेरिकन मैनिक्योर और पेडीक्योर के फायदे (Wine or American: Benefits of Manicure and Pedicure)
इससे हमारे हांथों-पैरों में हो रही ऐंठन व दर्द से राहत मिलती हैं।
वाइन मैनीक्योर और पेडीक्योर से डेड स्किन निकलने के साथ – साथ कालापन भी दूर हो जाते है जिससे हमारे हांथ और पैर फेयर होकर चमकदार हो जाते हैं।
इसमें नाखूनों की सुंदरता देखते ही बनती हैं और जो देखने को मजबूर कर को देती हैं।
वाइन (अमेरिकन) मैनीक्योर पेडीक्योर की भी एक आसान प्रक्रिया हैं और इसे भी आप रेगुलर मैनीक्योर पेडीक्योर की तरह ही कर सकते हैं।
स्पा मैनीक्योर और पैडिक्योर (Spa Manicure and Pedicure in Hindi)
स्पा मैनीक्योर और पैडिक्योर काफी हद तक रेगुलर पैडिक्योर के समान ही होता है। सबसे पहले रेगुलर मैनीक्योर और पेडीक्योर की सारी प्रकियाओं को किया जाता हैं। लेकिन, इसमें आपकी त्वचा का खास ट्रीटमेंट भी किया जाता है। इस स्पेशल ट्रीटमेंट में आमतौर पर पैराफिन वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही सॉल्ट स्क्रब और डीप क्लींजिंग माक्स आदि से हांथों और पैरों की मालिश की जाती है, नमी बनाये रखने के लिए हाइड्रेटिंग मास्क का भी लेप लगाया जाता है। इसके बाद गर्म तोलिये से पैरों को ढक दिया जाता है। इसके बाद हांथों और पैरो की सादा पानी से धोकर पुनः सुखा दिया जाता हैं। उसके बाद नाखूनों पर नेलपॉलिश लगा दी जाती हैं।यही कारण है की स्पा मैनीक्योर और पेडीक्योर को करने में थोड़ा ज्यादा वक़्त लग जाता है।
स्पा मैनीक्योर रेट 550 ₹
स्पा पेडीक्योर रेट 650 ₹
स्पा मैनीक्योर पेडीक्योर रेट 1100₹-1200₹
स्पा मैनीक्योर और पेडीक्योर ट्रीटमेंट के फायदे (Benefits of Spa Manicure and Pedicure Treatment in Hindi)
स्पा मैनीक्योर और पेडीक्योर का ट्रीटमेंट झुर्रियां कम करने के लिए सबसे अच्छा उपचार माना जाता हैं।
इसमें भी हांथों – पैरों के दर्द से निजात मिलती हैं।
स्पा मैनीक्योर पेडीक्योर ट्रीटमेंट से फटे हुए हांथों और पैरों को सुंदर दिखने लगते हैं।
इस ट्रीटमेन्ट से भी तनाव कम होकर मांशपेशियों और नसों का ब्लड सर्कुलेशन सही हो जाता हैं।
हाँथ-पैरों की चमक पहले से दोगुनी हो जाती हैं। और नाखूनों की नेलपॉलिश भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं जिससे देखने वालों की नजर नहीं हट सकती।
चॉकलेट या मून मैनीक्योर और पेडीक्योर (Chocolate or Moon Manicure and Pedicure in Hindi)
चॉकलेट मैनीक्योर और पेडीक्योर ट्रीटमेंट को मून मैनीक्योर पेडीक्योर ट्रीटमेंट के नाम से भी जानते हैं। और यह ट्रीटमेंट भी रेगुलर और पैराफिन मैनीक्योर पेडीक्योर की प्रक्रियाएं ही अपनाई जाती है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत हांथों और पैरों की पहले से लगी हुई नेलपॉलिश को रिमूव कर नाखूनों की कटाई-छटाई व आकार दे दिया जाता हैं।
उसके बाद हांथों और पैरों को गुनगुने चॉकलेट वैक्स के सोलुशन में डुबोया जाता हैं। उसके बाद हाँथ और पैरों को कुछ 15 -20 मिनटों के लिए सूखने के लिए छोड़ देते हैं। (इसमें आप चाहे तो प्लास्टिक बैग से भी हांथों और पैरों को ढक सकते हैं नही चाहते तो ऐसे ही सूखने देंगें।)
जब चॉकलेट सूख जाए तब इसको पील करते हुए निकाल दिया जाता हैं। अब हांथों और पैरों को चॉकलेट स्क्रब का इस्तेमाल करके हांथों और पैरों को रगड़ कर स्किन से डेड सेल्स को निकाल दिया जाता हैं। इसके बाद हांथों और पैरों को सदा पानी से धुलाकर सूखा दिया जाता हैं।
बाद में फिर हांथों और पैरों की मॉइस्चराइजिंग लोशन का इस्तेमाल करते हुए मालिश की जाती है। जो कि बेहद आरामदायक हैं।
इस ट्रीटमेंट में एक ख़ास बात यह हैं कि इसमें नाखूनों को नेलपॉलिश में मून (चांद) की आकृति देकर सजाया जाता हैं इसलिए इसे मून मैनीक्योर पेडीक्योर भी कहा जाता हैं। जो कि देखने में बेहद सुंदर लगती हैं।
मून मैनीक्योर रेट 1500₹
मून पेडीक्योर रेट 1800₹
मून मैनीक्योर पेडीक्योर रेट 3300 ₹
चॉकलेट या मून मैनीक्योर और पेडीक्योर के फायदे (Benefits of Chocolate or Moon Manicure and Pedicure in Hindi)
इस मैनीक्योर पेडीक्योर से हांथों और पैरों में इंस्टा ग्लोइंग आती हैं।
इस मैनीक्योर पेडीक्योर ट्रीटमेंट से हांथ-पैरों की मांशपेशियों का दर्द व थकान कम होने के साथ-साथ का ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलती हैं।
इस मैनीक्योर पेडीक्योर में नाखूनों की डिजाइन बेहद सुंदर लगती हैं।
इस मैनीक्योर पेडीक्योर करवाने के बाद कुछ दिनों तक दिमाग एक दम शांत होकर स्ट्रैस फ्री रहता हैं।
चॉकलेट (मून ) मैनीक्योर पेडीक्योर ट्रीटमेंट से काफी दिनों तक हमारे हाँथ – पैर स्वस्थ रहते हैं।
फिश मैनीक्योर और पेडीक्योर (Fish Manicure and Pedicure in Hindi)
फिश पेडीक्योर की प्रक्रिया में हांथों और पैरों को मछलियों वाले टब में डुबोया जाता है। ये मछलियां हाँथ और पैरों की स्किन को कुतर कर हटा देती है। इन मछलियों के दांत नहीं होते, इसलिए ये सिर्फ डेड सेल्स को ही कुतरती है। इसके बाद रेगुलर पेडीक्योर की सभी प्रक्रियाओं को अपनाया जा जाता है। फिर बाद में नेलपॉलिश लगा दी जाती हैं।
फिश मैनीक्योर रेट 800₹ – 900₹
फिश पेडीक्योर रेट 900₹-1000₹
फिश मैनीक्योर पेडीक्योर रेट 1700₹ -1900₹
फिश मैनिक्योर और पेडीक्योर के फायदे (Benefits of Fish Manicure and Pedicure in Hindi)
फिश मैनीक्योर और पेडीक्योर ट्रीटमेंट एक नेचुरल तरीके की श्रेणी में आता हैं। इससे स्किन देखने मे natural skin नजर आती हैं।
यह मैनीक्योर पेडीक्योर हमारे स्ट्रेस को कम कर दिमाग को शांत करने में मदद करता है।
इस मैनीक्योर पेडीक्योर ट्रीटमेंट में ऐसा लगता है, जैसे कोई हमारे हांथों और पैरों को सहला रहा हैं जो कि बहुत ही आरामदायक हैं।
इस तरह के ट्रीटमेंट से हमारी स्किन से डेड सेल्स तो निकलती ही है साथ ही हमारी स्किन में चमक भी बढ़ती हैं।
नेलपेंट के बाद तो नाखूनों को देखते रहने का ही मन करता हैं।
आर्टिफिशियल मैनीक्योर पेडीक्योर (Artificial Manicure Pedicure in Hindi)
आर्टिफिशियल मैनीक्योर पेडीक्योर में सिर्फ आर्टिफिशियल नाखूनों को एक प्रकार के ऐसे गम से चिपकाया जाता हैं जिससे नाखून 7-8 दिनों तक टिके रह सके। और इन नाखूनों को निकालने के लिए एक प्रकार के लोशन में डुबोकर कुछ देर तक रखा जाता हैं जिससे यह आसानी से निकल जाते हैं।
आर्टिफिशियल मैनीक्योर पेडीक्योर में सिर्फ आर्टिफिशियल नेल्स और पैंट या नेलआर्ट का रेट अलग होता हैं।
आर्टिफिशियल मैनीक्योर रेट 700₹
आर्टिफिशियल पेडीक्योर रेट 500₹
आर्टिफिशियल मैनीक्योर पेडीक्योर रेट 1200₹
आर्टिफिशियल मैनीक्योर पेडीक्योर में सबसे पहले पुराने नेल्स को निकाला जाता हैं उसके बाद नाखूनों को साफ कर काटना, छीलना व आकार दिया जाता हैं। उसके बाद आप अपनी स्वेच्छा से किसी भी मैनीक्योर पेडीक्योर का चुनाव कर मैनीक्योर पेडीक्योर करवाकर अर्थात हांथो और पैरों की थकान, दर्द व मृत कोशिकाओं को हटवाकर आप अपने हांथों और पैरों की सुंदर कर सकते हैं। उसके बाद और भी अधिक सुंदर बनाने के लिए आर्टिफिशियल नेल्स लगाकर नेल्सआर्ट कर दिया जाता हैं जो देखते ही बनती हैं।
मगर आपको इसमें आर्टिफिशियल नेल्स + आपके चुनें हुए मैनीक्योर पेडीक्योर का full paymet करना होगा।