कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए पार्ट टाइम काम, 10 Earn money, कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए, 5 Best Business, Super Ideas in hindi, घर बैठे कम पढे लिखे लोग भी बने व्यपारी, ghar baithe business kaise kare, रोजगार के अवसर, कम पढ़े लिखे महिलाओं के लिए 5 सफल बिजनेस, Business Idea For Women without Investment, कम पढ़ी लिखी महिलाओं के 5 सफल व्यापार, विकिलव, wikiluv.com, www.wikiluv.com, wikiluv, women business ideas in hindi, business ideas for women in, कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए बिजनेस,Kam Padhi Likhi Mahilaon Ke Liye business, कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए व्यवसाय आइडिया, Illiterate Women Business Ideas, कम पढ़ी लिखी महिलाओं के ज्यादा मुनाफा वाले व्यापार

Super Ideas : 5 Best Business Ideas for Women in Hindi- दोस्तों आज का युग अत्याधुनिक युग हैं फिर भी इस अत्याधुनिक युग में आज भी भारत की महिलाओं में 8% महिलाएं बिजनेस और 12% नौकरी करती है। क्योंकि कुछ महिलाएं घर-परिवार की समस्याओं की खातिर नौकरी या व्यापार नहीं कर पाती तो कुछ इस रूढ़िवादी समाज के कारण नहीं कर पाती हैं। इस तरह हमारे देश में केवल 20% महिलाएं हैं जो नौकरी और बिजनेस कर रहीं हैं। लेकिन घर मे बैठी 80% महिलाओं में से 40% महिलाएं है जो यह सोचती हैं कि घर पर ही ऐसा कौन सा बिजनेस करें जो घर परिवार को भी संभाल सकें और समाज के फालतू के विचारों से भी बच सकें साथ ही आमदनी भी अच्छी हो जिससे अपने और अपने परिवार की छोटी-बड़ी सभी जरूरतों को भी पूरा कर सकें। तो दोस्तों आप सब बिल्कुल भी परेशान मत होइए यदि आप महिला है और आप कम पढ़ी-लिखी हैं फिर भी आप कम निवेश हो और अधिक मुनाफा वाला बिजनेस करना चाहती है। तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंचे हैं, क्योंकि इस लेख में हम उन महिलाओं व लड़कियों के लिए बिजनेस टिप्स बताने जा रहे हैं जो काम पढ़ी-लिखी है या किसी मजबूरी के चलते पढ़ नही पाई। तो जानते है कम निवेश में महिलाओं के लिए 5 सफल व्यापार सुझाव (5 Best Business Ideas for Women in Hindi)  जिससे आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकती हैं।

कम निवेश में ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस कम पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए

ब्यूटी कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर

यदि आप कम पढ़े-लिखे और आप कम निवेश कर अधिक मुनाफे वाला व्यापार करना चाहते हैं तो आप अपने घर पर ही ब्यूटी कॉस्मेटिक की दुकान खोलने के लिए निवेश लगाइये। क्योंकि यह व्यापार कम आमदनी में करने योग्य हैं और आजकल ब्यूटी कॉस्मेटिक प्रोड्क्ट की डिमांड भी बढ़ गयी। जिसकी बजह से यह व्यापार अधिक मुनाफा देता हैं और आप इसे घर पर ही रहकर आसानी से कर भी सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलकर

जिन लड़कियों व महिलाओं को ब्यूटीशियन का काम आता है या जिनको बहुत ही इच्छा है कि ब्यूटीशियन बनने का वह ब्यूटीशियन का कोर्स कर आसानी से कम निवेश में भी ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलकर एक सफल ब्यूटीशियन बन सकते है। यह महिलाओं के लिए एक ऐसा बिजनेस है जिसमें निवेश कम और मुनाफा ज्यादा होता हैं।

Also Read : Beautician Course in Hindi | ब्यूटीशियन कोर्स

रेस्टोरेंट या केक बेकरी खोलकर

आपने रेस्टोरेंट या केक बेकरी पर अक्सर आदमियों को काम करते देखा होगा परन्तु यह व्यापार महिलाओं के लिए भी एक सफल व्यापार साबित हुआ है। यदि आप कम पढ़ी लिखी हुई महिला और आप एक ऐसा व्यापार खोलना चाहती हैं जिसमें निवेश कम और मुनाफा अधिक हो तो। यदि आप में हर तरह का खाना और फ़ास्ट-फ़ूड बनाना अच्छा लगता है, या आप ऐसा खाना बनाते है कि सब खाना खाते ही आपकी तारीफ करने लगें तो आप बेसक एक छोटे से रेस्टोरेंट खोलकर व्यापार कर सकती हैं। या केक बनाने का हुनर हैं तो इस हुनर को अपनी पहचान बनाइए आप क्योंकि केक का एक ऐसा बिजनेस बनाता जा रहा हैं जिसकी आज के युग में मार्केट में सबसे अधिक डिमांड होती हैं। आप इस बेकरी में केक से संबंधित सभी डिशेस बनाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकती है।

रेस्टोरेंट और केक बेकरी दो ऐसे बिजनेस जिसे आप घर पर ही रहकर अपने घर पर शुरू कर सकते हैं। या आप Zometo या Sweggi जैसे ऑनलाइन apps पर भी आप दुकान खोलकर भी आप पैसे कमा सकते हैं

सिलाई की दुकान (बुटीक सेंटर) खोलकर

यदि आपको अच्छे-अच्छे डिजाइन कपड़े सिलना आता है और आप सिलाई करने के शौकीन भी तो आप लेडीज सिलाई की दुकान खोले। यह सबसे कम निवेश में करने वाला सबसे अच्छा बिजनेस हैं। इस बिजनेस को आप घर बैठे भी कर सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

कोचिंग क्लास खोल कर

यदि आपने एक मीडियम लेवल की पढ़ाई की हैं और आप पढ़ाने में विशेष रूचि व समझ है कि आप pg-5th क्लास तक के बच्चे पढ़ा सकती है, तो घर पर ही रह कर आप छोटे बच्चों के लिए कोचिंग क्लास चालू करिए इसमें आपको बिल्कुल भी इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत भी नहीं हैं। यह ‘ 0 ‘ इन्वेस्टमेंट में करने वाला सबसे आसान बिजनेस हैं जो अधिक मुनाफा भी देता हैं।

 Also Read :  आत्मविश्वास क्या है, आत्मविश्वास कैसे बढ़ाये

बिजनेस से जुड़ी अन्य जानकारी

यदि आप अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप किसी ऐसे मार्केट एरिया में दुकान खोले जहां आपकी दुकान में ग्राहकों की कभी कमी ना हो परन्तु इसके लिए आपको अधिक निवेश करना पड़ेगा क्योंकि मार्केट एरिया में अलग से पगड़ी यानी सेक्युरिटी चार्ज देना पड़ता हैं। परन्तु यह महिलाओं के लिए सबसे अच्छे व्यापार हैं। जिसमें निवेश कम और मुनाफा अधिक होता हैं।

दोस्तों यदि आपको महिलाओं के व्यापार (business) के सुझाव पसंद आए तो, आप जुड़े रहिये wikiluv वेबसाइट से इसमें आपको ऐसे ही दिलचस्प आइडियाज मिलते रहेंगे। धन्यवाद…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here