पुत्र प्राप्ति की दवा,पुत्र प्राप्ति के लिए किस करवट सोना चाहिए,पुत्र प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय,पुत्र प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय,पुत्र प्राप्ति के आयुर्वेदिक उपाय, पुत्र प्राप्ति के ज्योतिष उपाय, इस उपाय से निःसंतानों को श्रेष्ठ और मनचाही संतान होती है प्राप्त , ये मंत्र कर देगा आपकी पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूरी ,पुत्र प्राप्ति का अचूक उपाय,Putr prapti ka achuk upay, पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए। चावल से पुत्र प्राप्ति के तांत्रिक टोटके, तेजस्वी पुत्र प्राप्ति के उपाय,पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए ,पुत्र प्राप्ति के ज्योतिषीय उपाय इन हिंदी पुत्र प्राप्ति के नियम और उपाय - Astro Mukesh, पुत्र प्राप्ति के नियम और उपाय, पुत्र प्राप्ति के 3 बलशाली टोटके , पुत्र प्राप्ति के उपाय, Putra Prapti ke Totke, पुत्र प्राप्ति हेतु करें ये 6 चमत्कारी अचूक उपाय - Lifeberrys Hindi,पुत्र प्राप्ति के लिए पुरुष को क्या खाना चाहिए,पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र,पुत्र प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए,लाल किताब पुत्र प्राप्ति के उपाय, पुत्र प्राप्ति के उपाय मंत्र,पुत्र प्राप्ति के योग 2021,पुत्र प्राप्ति के योग 2022,संतान प्राप्ति में देरी के कारण,Putra Prapti Mantra , पुत्र प्राप्ति का सरल मंत्र ,Hanuman Mantra, पुत्र की प्राप्ति के लिए रखें मंगलवार को व्रत , पुत्र प्राप्ति हेतु गर्भाधान का तरीका , गर्भ में लड़का प्राप्त करने का , लड़का पैदा करने के उपाय और तरीके से जुड़े मिथक , Ladka paida karne ke upay aur, Astromacho astrology , पुत्र प्राप्ति के नियम वैदिक उपाय, Lal Kitab:संतान सुख के लिए इससे बढ़ कर कोई उपाय है ही नहीं, lal kitab totka to get child in hindi,Santan Prapti Ke Achuk Upay, Santan prapti ke upay,Lal Kitab, संतान सुख के लिए इससे बढ़ कर कोई उपाय है ही नहीं, totka to get child, Lal Kitab ke totke, santan prapti ke liye laal kitaab ke totke, Lal Kitab totka to get child, Lal Kitab ke totke, पौरुष वृद्धि और संतान प्राप्ति के ज्योतिषीय उपाय , patrika,इस उपाय से निःसंतानों को श्रेष्ठ और मनचाही संतान होती है प्राप्त - Patrika, इस उपाय से निःसंतानों को श्रेष्ठ और मनचाही संतान होती है प्राप्त ,संतान प्राप्ति में देरी के कारण, पुत्र प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए,पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय,संतान प्राप्ति के लिए मंत्र,राशि के अनुसार संतान प्राप्ति,संतान प्राप्ति का समय, ज्योतिष शास्त्र में बताए इन उपायों को करने से संतान प्राप्ति के योग बनने की है मान्यता,संतान प्राप्ति के लिए क्या करें?, Santan Prapti Ke Liye Kya Kare ?, संतान सुख प्राप्ति के असरदार उपाय, santan prapti ke upay, संतान प्राप्ति के अचूक उपाय,Santan Prapti Ke Achuk Upay , संतान सुख देंगे ये छोटे छोटे उपाय, श्रद्धा से करें संतान प्राप्ति के ये उपाय,Putrada Ekadashi, इन उपायों को करने से मिलेगा संतान प्राप्ति का फल,Santan Prapti Ke Totke, संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये अचूक टोटके जल्द मिलेगा पुत्र सुख, संतान प्राप्ति की अगर आप रखती हैं प्रबल इच्छा तो जरूर अपनाएं यह अचूक उपाय,संतान प्राप्ति के लिए शिव मंत्र,शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के उपाय,पुत्र प्राप्ति के घरेलू उपाय,संतान प्राप्ति के लिए जड़ी बूटी,पुत्र प्राप्ति के आयुर्वेदिक उपाय,लाल किताब पुत्र प्राप्ति के उपाय,संतान गोपाल मंत्र,रावण संहिता के अनुसार पुत्र प्राप्ति के उपाय,पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय,शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के उपाय,पुत्र प्राप्ति के लिए डेट कैसे निकाले, DailyHunt,Pinterest, astromukeshindia,jansatta,devkinandan thakur ji, devkinandan thakur, shri devkinandan thakur ji,Astro Mukesh,आचार्य संतोष सन्तोषी, आचार्य संतोष सन्तोषी जी, santosh santoshi ji, aacharya santosh santoshi ji, acharya santosh santoshi ji,myupchar, wikiluv, wikiluv.com, www.wikiluv.com, विकिलव

संतान प्राप्ति के अचूक उपाय (Santan prapti ke upay)  संतान यानी बच्चे की चाह तो हर शादीशुदा शख्स की होती हैं क्योंकि संतान के बिन तो हर सुख अधूरा से लगता हैं।भाग्यशाली होते हैं वह इंसान जिनके पास संतान (बच्चों) को सुख मिलता हैं। परंतु भाग्यवश जिस दंपती को माँ-बाप बनने का सुख नही मिल पाता ऐसे व्यक्तियों का तो दाम्पत्य जीवन ही अधूरा रह जाता हैं। यदि आप भी इन्ही में से एक है जिनको अभी तक संतान का सुख नही मिला तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट यानी wikiluv पर आ पहुंचे हैं यहां हम आपके जीवन मे भी संतान सुख पाने के अचूक उपाय बताएंगे। जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में भी खुशियां भर सकते है-

Santan Pane ke Achook upay/totke(संतान प्राप्ति के अचूक उपाय)

  • दंपति को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए।
  • गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें, पीली वस्तुओं का दान करें यथासंभव पीला भोजन ही करें।
  • माता बनने की इच्छुक महिला को चाहिए गुरुवार के दिन गेंहू के आटे की
  • मोटी लोई बनाकर उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नियमपूर्वक गाय को खिलाएं।
  • शुक्ल पक्ष में बरगद के पत्ते को धोकर साफ करके उस पर कुंकुम से स्वस्तिक बनाकर उस पर थोड़े से चावल और एक सुपारी रखकर सूर्यास्त से पहले किसी मंदिर में अर्पित कर दें और प्रभु से संतान का वरदान देने के लिए प्रार्थना करें निश्चय ही संतान की प्राप्ति होगी ।
  • गुरुवार के दिन पीले धागे में पीली कौड़ी को कमर में बांधने से संतान प्राप्ति का प्रबल योग बनता है।
  • माता बनने की इच्छुक महिला को पारद शिवलिंग का रोजाना दूध से अभिषेक करें उत्तम संतान की प्राप्ति होगी।
  • हर गुरुवार को भिखारियों को गुड़ का दान देने से भी संतान सुख प्राप्त होता है ।
  • माह के दोनों पक्षों के द्वादशी तिथि के दिन यानी प्रदोष व्रत करने से भी संतान सुख पाने के प्रबल योग बनता हैं और संतान सुख की प्राप्ति होती हैं।
  • पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में आम की जड़ को लाकर उसे दूध में घिसकर स्त्री को पिलाएं यह सिद्ध एंवम परीक्षित प्रयोग है।
  • रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन निसंतान स्त्री यदि पीपल पर दीपक जलाए और उसकी परिक्रमा करते हुए संतान की प्रार्थना करें उसकी इच्छा अति शीघ्र पूरी होगी ।
  • श्वेत लक्ष्मणा बूटी की 21 गोली बनाकर उसे नियमपूर्वक गाय के दूध के साथ लेने से संतान सुख की अवश्य ही प्राप्ति होती है ।

Also Read : Simple home remedies to increase sex power

  • उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में नीम की जड़ लाकर सदैव अपने पास रखने से निसंतान दम्पति को संतान सुख अवश्य प्राप्त होता है।
  • नींबू की जड़ को दूध में पीसकर उसमे शुद्ध देशी घी मिला कर सेवन करने से पुत्र प्राप्ति की संभावना बड़ जाती है ।
  • पहली बार ब्याही गाय के दूध के साथ नागकेसर के चूर्ण का लगातार 7 दिन सेवन करने से संतान पुत्र उत्पन्न होता है ।
  • सवि का भात और मुंग की दाल खाने से बांझ पन दूर होता है और पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है ।
  • गर्भ का जब तीसरा महीना चल रहा हो तो गर्भवती स्त्री को शनिवार को थोडा सा जायफल और गुड़ मिलाकर खिलाने से अवश्य ही पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी ।
  • पुराने चावल को धोकर भिगो दें बनाने से पहले उसके पानी को अलग करके उसमें नीबूं की जड़ को महीन पीसकर उस पानी को स्त्री पी कर अपने पति से सम्बन्ध बनाये वह स्त्री कन्या को जन्म देगी ।

आप इन उपायों में से किसी भी एक उपाय को सच्चे मन और विश्वास से करें। ईश्वर की कृपा से आपको जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति होगी और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। और वो कहते है ना – जहां चाह , वहां राह।

Also Read – How to have sex if a woman gets pregnant in one day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here