Awaj surili karne ke upay

Awaj Surili Karne Ke Upay

आवाज सुरीली करने के उपाय

मीठी और सुरीली आवाज हर व्यक्ति की पहचान होती है. हर एक इंसान चाहता है कि उसकी आवाज सुरीली और मधुर हो. कोई भी इन्सान यह नहीं चाहता की उसकी आवाज में मिठास नहीं हो. वह बेसुरा हो. लेकिन ये हर किसी के नसीब में नहीं है. कोई इन्सान किसी सिंगर को देखता है तो कहता है कि कितनी प्यारी इसकी आवाज है एक मिठास है इसकी आवाज में. और उसे देखते हुए यही सोचता है कि काश मेरी भी आवाज इतनी प्यारी होती. आवाज में मिठास लाने के लिए कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं आप इनके उपयोग से अपनी आवाज को सुरीला बना सकते है. “Awaj Surili Karne Ke Upay”

कभी कभी तो हमें सामने वाले की आवाज़ इतनी बेकार लगती है की अगर वो कोई भी सही बात कह रहा हो तो भी उसके मुंह से सुनने को हमारा दिल नहीं करता. और इस कारण वो अपनी बात हमारे सामने नहीं रख पता. इसी कारण हम उसको समझने में गलती कर देते है इसका कारण आवाज़ ही होता है.

Awaj surili karne ke upayAwaj surili karne ke upay
Awaj surili karne ke upay (Source)

सुरीली आवाज करने के उपाय – Awaj Surili Karne Ke Upay

1. आवाज को सुरीला बनाने के लिए शहद एक मेडिसिन का काम करता है शहद के उपयोग से आवाज में मिठास आने लगती है आपकी आवाज में आने वाली खराश को दूर किया जा सकता है. 1 चम्मच शहद ले और उसमे लगभग आधा चम्मच प्याज का रस मिला लें अब इसे आप सुबह और शाम चाटे. इसका उपयोग करने के 1 घंटे बाद ही कुछ और खाए. इसके उपयोग से आपकी आवाज में सुरीलापन आने लगेगा.
२. ठण्ड में आवाज का बैठना आम बात है. आवाज को ठीक करने के लिए गर्म पानी से गरारा करें. २ चम्मच अदरक का रस लें और उसमे 1 चम्मच शहद भी मिला लें अब आप से दिन में दो बार खाए. इसके उपयोग से आपकी खोये हुई सुरीली आवाज बापस आ जाएगी.

Read Also: रिश्तों को मजबूत बनाने के टिप्स 

Read Also: खुश रहने के 7 तरीके

3. सफ़ेद इलायची के उपयोग करने से आप अपनी आवाज को सुरीला बना सकते हैं. सफ़ेद इलायची का उपयोग आप दिन में 5-७ बार कर सकते है सफ़ेद इलायची को मुहं में डाले और उसे चूसते रहे. रोजाना इसके उपयोग से आपकी आवाज सुरीली हो जाएगी. “Meethi Awaj Karne Ke Upay”
४. प्याज का उपयोग भी सुरीली आवाज बनाने के लिए जाना जाता है. प्याज को भूनकर उसे चबा चबा कर खाने से आपकी आवाज सुरीली होने लगेगी. इसका इस्तेमाल सप्ताह में 3 बार कर सकते हैं.
5. ठण्ड के समय फ्रीज़ का ठंडा पानी ना पीकर, ताजा पानी का सेवन करें. समय के साथ साथ अपने खाने पीने का बिशेष ध्यान रखें. ठण्ड में ऐसा खाना ना खाएं जिससे आपके गले को कोई परेशानी हो.
6. सुरीली आवाज की चाहत रखने वालो को कभी भी चीखना या चिल्लाना नहीं चाहिए. ऐसा करने से आवाज बदलने लगती है आवाज में कठोर पन आ जाता है. इसलिए हमेशा  बात धीमे स्वर में करें. “sweet voice in hindi”

7. बात करने से पहले आप अपने विचारों को सही दिशा में रखें. फिर सामने वाले को ध्यान से सुने और समझे, फिर अपनी बात कह दें. अपने दुवारा कही गई बात ही उसके सामने हमारा व्यक्तित्व दिखाने में सहायक है. इसी बात से हमारी छवि बनेगी.
अगर आप इन बातों को अच्छे से ध्यान रखेंगे तो आपको इसका फायदा जरुर होगा और आपकी आवाज भी सुरीली हो जाएगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here