
Samiksha Adhikari Review officer Kaise Bane
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती होती हैं. समीक्षा अधिकारी के चयन के लिए दो परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है. जिसमे प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल हैं. Samiksha Adhikari Review officer Kaise Bane आपके मन भी ये सवाल हो सकता है. UPSC RO/ARO Exam Preparation in Hindi.
समीक्षा अधिकारी की परीक्षा तिथि नजदीक आ रही है आपको इसकी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी है. सायद आपको पता हो समीक्षा अधिकारी की भर्ती में साक्षात्कार (Interview) नहीं होता. आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद बस मुख्य परीक्षा पास करनी है. इसके लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं है. पहले प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में अच्छे से जुट जाओ.
Samiksha Adhikari Review officer Kaise Bane
प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होती है. प्री परीक्षा में ऑप्शन प्रसन आते हैं. कहने का मतलब ये है कि आपसे कोई सवाल पूछा जाएगा. जिसके उत्तर के लिए आपको 4 या ज्यादा विकल्प मिल सकते हैं. इन विकल्प में से आपको सही विकल्प चुनना है.
इसमें दो प्रशनपत्र मिलेंगे. जिनमे
हिंदी – 60 प्रसन (60 अंक)
सामान्य अध्ययन – 140 प्रसन (140 अंक)
इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. यानी अगर आपका 1 प्रसन सही हुआ तो आपको 1 अंक मिलेगा. और अगर आपके तीन प्रसन गलत हुए तो आपके 3+1 = 4 अंक कट कर दिए जायेंगे. इसलिए ज्यादा तुक्के पर निर्भर ना हों. जिसपर ज्यादा यकीन हो उस प्रसन को पहले हल करो. क्योकि ज्यादा तुक्के मारने से कुछ नहीं होने वाला. इससे आपका नुकसान ही होगा.
समीक्षा अधिकारी की तैयारी – Samiksha Adhikari ki Taiyari Kaise Kare
RO/ARO Officer Exam Preparation in Hindi
समीक्षा अधिकारी की तैयारी करने के लिए आपको अच्छे से मेहनत करनी होगी. उसके लिए आपको सबसे पहले पाठ्यक्रम को समझना बेहद जरुरी है. समीक्षा अधिकारी की एग्जाम में कौन कौन विषय आते हैं और किस प्रकाशन की बुक लेना सही है ये सब आपको पता होना चाहिए. Samiksha Adhikari Review officer Kaise Bane इसके बारे में आप अच्छे से जान लें. सबसे पहले आप प्रारंभिक परीक्षा को पास करने पर फोकस करना है. जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं तो बाद में अपना सारा ध्यान मुख्य परीक्षा पर लगाएं.
Samiksha Adhikari Syllabus in Hindi
सामान्य हिंदी में –
विलोम, विशेष्य और विश्लेषण, पर्यायवाची शब्द, वर्तनी और वाक्य शुद्धि, तस्सम और तद्भव, और अनेक शब्दों के एक शब्द
सामान्य अध्ययन में-
विश्व भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, इतिहास, कृषि, विज्ञान, संविधान, जनसँख्या और नगरीकरण, समसामयिकी, उत्तर प्रदेश विशेष
1. प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिए आपको सबसे पहले सलैबस को समझना होगा. तभी आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे. समीक्षा अधिकारी सामान्य अध्ययन प्रसनपत्र पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के सामान आता है.
2. प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए आप पुराने अनसॉल्व पेपर देख सकते हैं आपको समझ में आ जाएगा कि किस तरह के प्रसन आ रहें हैं और आपको कैसी तैयारी करनी है.
3. अगर आप अब से पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं तो समय कम बचा है परीक्षा के लिए इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी. परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आप
करेंट अफेयर्स के लिए कोई एक वार्षिकी खरीद सकते हैं. इससे आपकी तैयारी अच्छी होगी.
Samiksha Adhikari exam syllabus
4. समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य हिंदी की बुक घटना चक्र प्रकाशन की खरीद सकते हैं.
5. जनसँख्या और नगरीकरण की तैयारी के लिए आप वाणी प्रकाशन की बुक खरीद सकते हैं.
6. समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन की बुक घटना चक्र प्रकाशन की खरीद सकते हैं.
7. समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान लूसेंट सामान्य ज्ञान की बुक भी बहुत अच्छी है.
8. अच्छी प्रैक्टिस के लिए आप किसी भी प्रकाशन का प्रैक्टिस सेट खरीद सकते हैं.
9. समीक्षा अधिकारी की परीक्षा पास करने के लिए आपको अच्छे से और मन लगाकर मेहनत करनी है. लूसेंट सामान्य ज्ञान तो पूरा रट लेना हैं अगर कोई भी प्रसन कहीं से पूछे तो तुरंत जबाव आये. इस तरह से तैयारी करनी है. अपने आप पर विश्वास रखे. अपनी कमजोरी जाहिर ना करें. बस मेहनत से तैयारी करें.
Samiksha Adhikari Review officer Kaise Bane के बारे में आप जान गए होंगे. समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी कैसे बने . इन सब सवालों का जबाव आपको मिल गया होगा. इस पोस्ट को शेयर भी करें.