
Ashwagandha ke fayde अश्वगंधा एक चमत्कारी औषधि है जो मानव शरीर के लिए लाभ प्रदान करती है. दिमाग को तेज करने में मन को स्वस्थ बनाने में Ashwagandha औषधि कारगर है. आयुर्वेद में Ashwagandha (अश्वगंधा) को औषधि के रूप में सर्वोच्च स्थान प्रदान है. Ashwagandha को भारत में भिन्न भिन्न नामो से जाना जाता है. लेकिन अश्वगंधा रोगों को दूर करने में सबसे सफल औषधि में से एक है. आइये जानते है Ashwagandha ke fayde, Ashwagandha benefits in hindi.
अश्वगंधा का प्रयोग बहुत सी दवाई बनाने के लिए भी किया जाता है. इसके टहनियों, पत्ते और जड़ों से विभिन्न प्रकार की दवाइयां तैयार की जाती है. अश्वगंधा का प्रयोग आमतौर पर शारीरिक कमजोरी को दूर करने में किया जाता है.
शारीरिक कमजोरी के लिए बनने वाली सभी प्रकार की दवाइयों में अश्वगंधा का भी इस्तेमाल होता है. यह शारीरिक कमजोरी को दूर करने में और शक्तिवर्धक औषधि के लिए जानी जाती है. शीघ्रपतन की बीमारी को जड़ से ख़तम करने में अश्वगंधा का इस्तेमाल अधिक किया जाता है.
Ashwagandha ke fayde, Ashwagandha Benefits in hindi
Ashwagandha मानव शरीर के लिए एक गुणकारी औषधि है. इसका उपयोग मानसिक बीमारी के साथ साथ शारीरिक कमजोरियों को दूर करने में किया जाता है आइये जानते है इसके कुछ लाभ और उपयोग के बारे में. Ashwagandha ke fayde, Ashwagandha benefits in hindi इस प्रकार है.
नपुंसकता दूर करने में
आमतौर पर आज के समय में पुरुषो में नपुंसकता की समस्या ज्यादा सामने आ रही है, ये ऐसे पुरुषो के लिए जो शारीरिक रूप (नपुंसकता) से कमजोर है उनके लिए रामबाण का काम करती है. ये नपुंसकता को दूर कर व्यक्ति में यौन शक्ति को बढ़ाती है. आयुर्वेद में शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए सबसे कारगर औषधि अश्वगंधा ही है.
नपुंसकता वाले व्यक्ति को अगर 30 दिन तक अश्वगंधा का चूर्ण दूध में मिलाकर दिया जाये तो उसकी नपुंसकता को दूर किया जा सकता है. यह प्रकिर्या एक गिलास दूध में अश्वगंधा की थोड़ी सी मात्रा मिलाकार रात को सोने से पहले नपुंसकता वाले व्यक्ति को पिला देनी है. इसके सेवन से पुरुषो में वीर्य के शुक्राणुओं की संख्या तेजी से बढ़ने लगती है. इससे उसकी शारीरिक कमजोरी दूर हो जाएगी. अश्वगंधा का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है ये सभी तरह से शरीर के लिए लाभ पहुंचाती है.
अश्वगंधा के फायदे कैंसर के लिए
अश्वगंधा का उपयोग कैंसर को ठीक करने में भी किया जाता है. Ashwagandha (Withania Somnifera) की जड़ से कैंसर को ठीक करने के लिए दवाई बनायी जाती है. यह कैंसर के ट्यूमर की बढ़ोतरी को रोकने में सहायक है.
दमा और खांसी के लिए
दमा की बीमारी को दूर करने में अश्वगंधा एक कारगर दवा का काम करती है. अश्वगंधा का चूर्ण गुनगुने दूध में मिलाकर रोगी को पिलाने से दमा और खांसी की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
आँखों की रोशनी के लिए
आँखों की रोशनी को बढ़ाने में अश्वागंधा का इस्तेमाल करना चाहिये. अश्वगंधा और आंवला को सामान मात्रा में लेकर इसे अच्छे से पीसे. इस चूर्ण का सेवन रोजाना करें. एक चम्मच चूर्ण ले और ताज़ी पानी या गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करे. आँखों की रोशनी बढ़ने लगेगी.
Ashwagandha ke fayde स्त्री रोगों के लिए
अश्वगंधा का उपयोग स्त्रिओं के रोगों के लिए भी किया जाता है. यह स्त्री रोग सफ़ेद पानी यानी ल्यूकोरिया को दूर करने के लिए कारगर दवा है. अश्वगंधा का चूर्ण और 1/2 ग्राम वंश लोचन मिलाकर इसका सेवन करे ल्यूकोरिया की समस्या दूर हो जाएगी. यह स्तनों को विकसित करने के लिए भी काम आता है जिन स्त्रियों के स्तन विकसित नहीं हो रहे उनके लिए शतावरी चूर्ण और अश्वगंधा का मिश्रण बनाकर सेवन करने से स्तन सुंदर और सुडौल उभरने लगते है.
डायबिटीज के लिए
अश्वगंधा का उपयोग डायबिटीज को दूर करने के लिए भी किया जाता है. अश्वगंधा के सेवन से ब्लड शुगर का स्तर कम किया जा सकता है जिससे ये मधुमेह की बीमारी को नियंत्रण में रखता है.
आज हमने Ashwagandha ke fayde, Ashwagandha benefits in hindi के बारे में जाना. Ashwagandha हमारे लिए बहुत ही लाभकारी है. इसका सेवन जरुरत के हिसाब से जरुर करें.
[…] अश्वगंधा […]
Thanks for sharing this interesting and informative information.