
Beard kaise badhaye Beard Growth Tips in Hindi
आज के समय में Beard का फैशन चल रहा है, अधिकतर लोग अपनी Beard रखना पसंद कर रहे है. जिन लोगों की Beard नहीं आती वे अक्सर How to grow Beard in Hindi, Beard kaise badhaye Beard Growth Tips in Hindi, Beard Growth kaise kare आदि सवाल ढूंढते है. Beard Growth कम होने की समस्या जरुरी नहीं कि जेनेटिक हो. हो सकता है आपके हॉर्मोन की कोई कमी हो. दाढ़ी (Beard) का आना जेनेटिक तो है ही, कुछ मायनों में ये हॉर्मोन पर भी निर्भर है. Beard उगाने के लिए लड़के बहुत से प्रयास करते है लेकिन उनकी Beard आती ही नहीं. वह और लड़कों को देखकर निराश भी होते है कि अगर उसके भी Beard आती तो वह भी Beard फैशन करता. दाढ़ी उगाने के बहुत से तरीके है.
Beard kaise badhaye Beard Growth Tips in Hindi
दाढ़ी उगाने के ऐसे बहुत से तरीके हैं जिन्हें आप करके अपनी दाढ़ी को आसानी से उगा सकते है. बस आपको इन्हें अच्छे से फॉलो करना है. आइये जानते है दाढ़ी उगाने के उपाय–
दाढ़ी उगाने के उपाय
1. अगर आपकी Beard आना सुरु ही हुई है तो आप उस Beard से छेड़छानी ना करें. यानी उसे ऐसे ही बढ़ने दे कटवाये नहीं.
2. हो सकता है सुरु में आपकी दाढ़ी (Beard) की growth बहुत कम हो, बाद में ये बढ़ भी सकती है.
3. Beard जैसे ही धीरे धीरे बढ़ने लगे तो आप उसपर उस्तरा ना लगवायें, बस ट्रिम करते रहे. आप छोटी कैची से भी सेट कर सकते है.
4. लोगों का मानना है कि जल्दी Beard उगाने के लिए, उस्तरे का उपयोग करना चाहिए. उस्तरे के इस्तेमाल से Beard जल्दी आ जाती है. तो ये बात कुछ हद तक सही भी है. जल्दी जल्दी उस्तरे से दाढ़ी बनाने से दाढ़ी उगने लगती है. सप्ताह में तीन से चार बार उस्तरे से दाढ़ी बनाने से दाढ़ी जल्दी आ जाती है. लेकिन उस्तरे के अधिक इस्तेमाल से दाढ़ी के बाल बहुत कठोर हो जाते हैं, अगर आप जल्दी beard उगाना चाहते तो आप जल्दी जल्दी उस्तरे से दाढ़ी बनाये.
Beard kaise badhaye Beard Growth Tips in Hindi, Dadhi Badhane Ke Upay
5. दाढ़ी (Beard) उगाने के लिए बाजार में बहुत से oil मिल जाते है अगर आप उन्हें इस्तेमाल करना चाहों तो कर सकते हो, ये आपके लिए अच्छे साबित हो सकते है.
6. Beard के लिए अगर आप क्रीम या oil इस्तेमाल कर रहे है तो आप इसे अच्छे से लगायें. Beard के बालों को नीचे की और करते रहिये जिससे बाल घूमेंगे नहीं और Beard का लुक और भी शानदार लगेगा.
7. Beard ना आने की एक वजह आपके खान – पान की हो सकती है. आपको पर्याप्त मात्रा में वितामिन नहीं मिल रहे जिस कारण आपके Beard की बढ़ोत्तरी नहीं हो पा रही. Beard को उगाने के लिए विटामिन B, और विटामिन C का अधिक सेवन करें. इन विटामिन को बढ़ाने के लिए आप मक्खन, मूंगफली, अंडे आदि का सेवन कर सकते है.
8. Beard के लिए Facial Massage कुछ हद तक लाभकारी होती है. इसके करने से Face का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. जिससे फेस पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती और Beard को आने में लाभ प्रदान करती है.
Dadhi ugane ke gharelu upay in hindi
9. दाढ़ी को जल्दी उगाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें रात को सोते समय फेस पर नारियाल का तेल लगाये. फेस पर नारियल का तेल लगाने से दो फायदे होंगे. एक तो आपकी Beard जल्दी उगने लगेगी और दूसरा फायदा आपके फेस पर होने वाले दाग धब्बे भी दूर हो जायेंगे.
10. दाढ़ी को अच्छे से उगाने के लिए उसको देखभाल करना बहुत ही जरुरी होता है. Beard बढ़ने पर उसे समय पर ट्रिम करें या मशीन से सेट करवाते रहे. जरुरत पढ़ने पर Beard Growth oil भी खरीद सकते है.
दाढ़ी कैसे बढ़ाये, दाढ़ी उगाने के उपाय, Beard kaise badhaye Beard Growth Tips in Hindi इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए दाढ़ी की देखभाल करें. अगर कोई भी सवाल हो, तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हैं. इस पोस्ट को शेयर जरुर करें.
Meri beard toh abhi start bhi nhi hui h me umr v 20 yrs hogya h …bhut dukh hota h jb dost ka beard dekhta hu toh …
Aap btaiye konsa beard oil le or kaha milega yehh ….bhut store me pta kiya hu pr milta nhi h koi website ya koi online store bta digiye