Indian Recipes in Hindi, all recipes, ice cream recipe, ice cream recipes in hindi, home made icecream recipe, Biscuit ki ice cream kaise banti hai, Chocolate Chocolate and More, Chocolate Ice Cream 3 Ingredients, Chocolate Ice Cream Banane ka Tarika, chocolate ice cream Dassana’s Veg Recipes, Chocolate Ice Cream recipe, Chocolate ice cream Recipe in Hindi, Chocolate ice cream recipe without ice cream maker, Chocolate IceCream recipe in Hindi, cookpad, Doodh ki Ice Cream kaise banaye, Easy Chocolate Ice Cream, Easy Homemade Chocolate Ice Cream, Easy Homemade Chocolate Ice Cream Recipe, Easy No Cook Homemade Chocolate Ice Cream Recipe, egg less Chocolate Ice Cream, egg less Chocolate Ice Cream recipe, egg less Chocolate Ice Cream recipe in hindi, habbars kitchen, hindi food viva, HOMEMADE CHOCOLATE ICE CREAM RECIPE, Homemade Icecream, How do you make chocolate ice cream from scratch, indian healthy food recipes, indian healthy recipes, indian recipe, indian recipes, indian recipes in hindi, indianrecipeez, indianzrecipees, Ingredients for making milk ice cream, Making Vanilla Ice Cream with Regular Milk, Malai Kulfi Recipe, Milk Ice Cream Recipe, Milk ice-cream recipe in hindi, pakwaan gali, sanjeev kapoor, tarladalal, Vanilla ice cream, veg recipes of India, Very Chocolate Ice Cream, What are the ingredients for chocolate ice cream, wikihow, wikiluv, wikiluv.com, www.wikiluv.com, आइस क्रीम इन हिंदी, आइस क्रीम नाम तस्वीरें, आइसक्रीम बनाने की रेसिपी, आसान घर का बना चॉकलेट आइसक्रीम पकाने की विधि, आसानी से चॉकलेट आइसक्रीम बनाने की विधि, इंडियन रेसिपी, इंडियन रेसिपीस, ऐसे बनाइए चॉकलेट कस्टर्ड आइसक्रीम, कस्टर्ड पाउडर से आइसक्रीम बनाने की विधि, कैसे दूध से आइसक्रीम बनाएँ Make Ice Cream with Milk, घर में आइसक्रीम बनाने की रेसिपी, चॉकलेट आइस क्रीम रेसिपी इन हिंदी, चॉकलेट आइसक्रीम, चॉकलेट आइसक्रीम कैसे बनाते हैं, चॉकलेट आइसक्रीम बनाने की विधि, चॉकलेट आइसक्रीम रेसिपी, दूध की आइसक्रीम कैसे बनाते हैं, दूध की आइसक्रीम बनाने की विधि, दूध की आइसक्रीम बनाने में लगने वाली सामग्री, दूध की आइसक्रीम रेसिपी, दूध से आइस क्रीम बनाने का सबसे आसान तरीका, दूध से आइसक्रीम कैसे बनायें, दूध से कुल्फी बनाने का आसान तरीका, दूध से घर पे बनाए अमूल आइसक्रीम, निशा मधुलिका, मलाई कुल्फी, मिक्स फ्रूट आइस क्रीम रेसिपी, मिल्क आइस क्रीम रेसिपी इन हिंदी, मिल्क आइसक्रीम, विकिलव, वैनिला आइस क्रीम रेसिपी इन हिंदी, सरलता से बनने वाली चॉकलेट आइसक्रीम, सिंपल आइस क्रीम रेसिपी, हिंदी रेसिपी

आइसक्रीम ( Icecream) तो गर्मी के मौसम में सभी को पसंद होती होती हैं चाहे बच्चे हो, बड़े हो या बूढ़े । इसलिए आज हम आपको घर पर ही चॉकलेट आइसक्रीम रेसिपी (Chocolate Ice cream Recipe) बताएंगे । इस आइसक्रीम का स्वाद बिल्कुल बाजार से खरीदी हुई आइसक्रीम की तरह होती हैं जो पढ़ने में जितनी आसान लगेगी उतनी ही बनाने में सरलता से बन भी जाएगी और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार लगेगीं क्योंकि चॉकलेट(Chocolate) का स्वाद तो वैसे भी खाने के बाद कुछ देर तक मुँह में रहता है तो फिर यह तो चॉकलेट आइसक्रीम (Chocolate Icecram) हैं जो अपने ही स्वाद से भरपूर होती हैं।

चॉकलेट आइसक्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Ingredients required to make Chocolate ice cream)

1/2 कप फुल क्रीम दूध
1 टी स्पून कस्टर्ड पाउडर
2 टी स्पून कोको (चॉकलेट) पाउडर
1 कप चीनी
1/2 टी स्पून वनीला एसेंस
1/2 कप क्रीम

चॉकलेट आइसक्रीम सजावट के लिए (Chocolate ice cream for decoration)

चैरी या नट्स या चॉकलेट बॉल्स।

चॉकलेट आइसक्रीम बनाने की विधि (Chocolate Ice Cream Recipe)

सबसे पहले आधा कप दूध में चीनी, कोको और कस्टर्ड पाउडर को मिलाएं।

फिर बचे हुए दूध को उबालें और उसमें बनाया गया कस्टर्ड मिक्सचर मिलाएं।

मिक्सचर को मध्यम आँच पर उबलने के लिए रख दे और जब मिक्सचर में उबाल आ जाए तब आंच को कुछ मिनटो के लिए हल्की आंच कर दें और जब मिक्सचर गाढ़ा होने लगे तो आंच बंद कर दें।

फिर मिक्सचर को ठंडा होने के लिए रखकर छोड़ दें। और ठंडा होने पर इसमें क्रीम और वनीला एसेंस मिक्स करें।

इसके बाद इसे 1 ऐलुमिनियम या फाइबर के कंटेनर में भरकर उसे ढक्कन से बंद कर दे।

अब मिक्सचर को 6-7 के लिए फ्रिज मे जमने के लिए रख दें।

मिक्सचर के जम जाने के बाद इसे ब्लैंडर में पीसें और पुनः कंटेनर में भरकर इसे पन्नी से ढक्कर कन्टेनर का ढक्कन बंद कर दें और फिर से फ्रिज में जमने के लिए करीब इसे 2 घंटे के लिए रख दें।

अब आपकी यह आइसक्रीम बनकर तैयार हो गई, और आप इसे खाने में उपयोग कर सकते हैं।

गार्निशिंग के लिए चैरी और नट्स या चॉकलेट बॉल्स का इस्तेमाल कर सर्व करें।

नोट:- याद रहे की आइसक्रीम को जमाने यह क्रिया को दो बार करना हैं तभी आपकी आइसक्रीम सॉफ्टी, क्रीमी और बाजार जैसी स्वादिष्ट लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here