
Chuho se Chutkara Pane Ke Upay बैसे तो हर इंसान किसी ना किसी परेशानी का सामना करता है. अपने जीवन में कठिन परिश्रम अपने सुखी जीवन के लिए जरुरत की चीजे खरीदता है. घर में ऐसी कोई कमी ना रहे जिससे घर अच्छा ना लगे या घर शुभ ना हो. ऐसा करने से घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है. और परिवार में सुख शांति बनी रहती है. chuho se chutkara pane ke upay, chuho se bachne ke upay, Chuho se kaise Bache करने से चूहों की समस्या को ख़त्म किया जा सकता है.
कुछ ऐसी चीजे भी होती है जिनकी जरुरत भी नहीं होती और वो खुशियों में आकर ख़ुशी को तहस नहस कर देती है. आज हम इसी बिन बुलाये छोटे जानवर चूहे की बात कर रहे है. जो घर में खाने पीने की चीजे तो ख़राब करते है ही कभी कभी हमारे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स भी ख़राब कर देते है उन्हें कुतर कुतर कर काट देते है. घरों में इनके रहने से गन्दी स्मेल आती है.
- आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो अपनाये ये 5 नुस्खे
- PREGNANCY में क्या खाना चाहिए और किन चीजों से परहेज करना चाहिए
ये एक छोटा सा पिद्दी सा जानवर घरों में फुदकता रहता है और गंदगी फैलाता है. हम सब इनके होने से परेशान है न खाने की चीज छोड़ सकते और ना कोई महत्वपूर्ण कागज. क्योकि अगर गलती से भी कहीं छूट गया फिर तो इनके चुंगल से कोई बचा भी नहीं सकता एक रात में ही उसकी बैंड बजा देते है ये बोने चूहे.
Chuho se chutkara pane ke upay
चूहों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत सी दवाइयां उपलब्ध है लेकिन इन दवाइयों के इस्तेमाल से कोई ख़ास असर नहीं पड़ता है.
क्या आपको पता है वास्तु शास्त्र के अनुसार चूहे घर में नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाते है. गंदगी फैलाते है. जिससे पूरे घर में गन्दी सी बदबू आने लगती है, और अगर कोई चूहा मर जाये तो समझो की घर में रुकना मुश्किल हो जाता है चूहों की बदबू से.
chuho se chutkara pane ke upay – Chuho se Kaise Bache
चूहों को दूर भगाने के लिए लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकते है. लाल मिर्च के इस्तेमाल से चूहे घर से भागने लगेंगे. क्योकि चूहों को लाल मिर्च की सुगंध पसंद नहीं है. और वह इस सुगंध से दूर जाना चाहता है. इसलिए आप इसका इस्तेमाल करें. जहाँ जहां चूहे ज्यादा रहते है उस स्थान पर लाल मिर्च पाउडर डाल दें, आपके ऐसा करने से चूहे घर से भाग जायेंगे.
आपको पता है जब पुराने समय में कच्चे घर हुआ करते थे तब उन घरों को मिट्टी से लेपा जाता था और उस मिट्टी में गोबर मिलाते थे. ऐसा करने से छोटे जीव घर से भाग जाते थे. चूहों को गोबर की खुसबू गन्दी लगती है. लेकिन आज के समय में घर में तो इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. बगीचे में और पार्क में इसका इस्तेमाल कर सकते है. इसकी खाद भी अच्छी बन जाती है.
फिटकरी का इस्तेमाल आमतौर पर दवाई के रूप में करते है. लेकिन इसके इस्तेमाल से चूहों को भी भगाया जा सकता है. चूहों के बिल के पास या उस स्थान पर जहाँ चूहे ज्यादा रहते है फिटकरी को रख दें. इससे चूहे भागने लगेंगे.
कहते है ऊंट के दाए पैर का नाख़ून मिल जाये तो इसकी सहायता से चूहों को भगाया जा सकता है. इसकी दुर्गन्ध से चूहे भाग जाते है.
चूहों को भगाने के लिए आप इन chuho se chutkara pane ke upay को अच्छे से करें, आपको इसके इस्तेमाल से जरुर लाभ पहुंचेगा. इस पोस्ट को शेयर जरुर करें जिससे किसी और की भी हेल्प हो सके.
[…] चूहों से छुटकारा पाने के आसान उपाय […]