
दोस्तों wikiluv की इस post के माध्यम से आप सभी को कौए (कौआ) पर निबंध (Essay on Crow In Hindi) बताएंगे । जो कक्षा 1-12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए हैं। इस निबंध लेख की सहायता से किसी भी परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा में इस निबंध को लिखकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
10 Line Essay on Crow in Hindi (कौआ पर दस लाइन)
यह कौआ पर दस लाइन (10 line essay on crow in hindi) कक्षा(class) 1st,2nd,3rd,4th तक के बच्चों के लिए हैं। जिसकी सहायता से बच्चे कौए पर लिखी हुई दस लाइन आसानी से याद कर सकें और लिख सकें।
- कौआ मध्यम आकार का पक्षी होता हैं। (Crow is a medium sized bird.)
- यह काले रंग का होता हैं और इसकी गर्दन स्लेटी रंग की होती हैं। (It is black in color and has a gray neck.)
- इसके दो छोटे पैर होते है और नुकीले पंजे होते हैं। (It has two short legs and pointed claws.)
- कौए की दो काली आंखे होती हैं। (The crow has two black eyes.)
- इनकी एक काले रंग की मजबूत चोंच होती हैं। (They have a strong black colored beak.)
- यह अन्य पक्षियों की तुलना में अधिक चतुर और बुद्धिमान पक्षी होता हैं। (It is a smarter and more intelligent bird than other birds.)
- कौए की आवाज कर्कश होने से इसे लोग नपसंद भी करते है। (Due to the hoarse voice of the crow, people also dislike it.)
- कौए भोजन में सड़ी – गली रोटी, मांस, मिठाई, पक्षियों के अंडे इत्यादि खाते हैं। (Crows eat rotten roti, meat, sweets, birds’ eggs etc.)
- कौवों को पर्यावरण स्वच्छता पक्षी भी कहा जाता हैं क्योंकि यह खाने में सड़ी-गली वस्तुओं को खा जाते हैं। (Crows are also called environmental cleanliness birds because they eat rotten things in food.)
- यह पेड़ो पर घोंसला बनाकर रहते हैं।(They live by making nests on trees.)
👇👇Read Also👇👇