fathers day history in hindi

Fathers day History in Hindi बच्चों के जीवन में पिता का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है. पापा का प्यार बच्चों के लिए जीवनभर खुशियों से भरा होता है. पापा के प्यार के सम्मान के लिए Father’s day विश्व के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाता है. Fathers day History in Hindi, Father’s day क्यों मनाया जाता है ये हम सभी को जानना बेहद जरुरी है.

Fathers day History in Hindi

Father’s day हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को भारत सहित विश्व के अन्य देशों में भी मनाया जाता है. माना जाता है Father’s day सबसे पहले जून 19, 1910 में वाशिंगटन में मनाया गया था. लेकिन इस दिवस को अधिकारिक मान्यता मिलने में कुछ वर्ष गुजर गए. Father’s day को अधिकारिक मान्यता सन 1972 में ही मिल पाई थी. Father’s day पर एक पिता के सम्मान के लिए लिए यूनाइटेड स्टेट्स में छुट्टी की घोषणा की गयी. पिता के सम्मान के लिए ये एक ख़ुशी की घड़ी थी.

Fathers day kyu manate hai

Father’s day का इतिहास दो कहानियों से प्रेरित है. पहली कहानी जो है बो है सोनोरा स्मार्ट डॉड (Sonora Smart Dodd) से प्रेरित है. जिन्होंने फादर्स डे मनाने का मन किया. ये बात 1909 की है. एक बार सोनोरा स्मार्ट चर्च में मदर्स डे का उपदेश सुन रही थीं. उन्होंने महसूस किया कि माँ को ही सम्मान और तारीफे मिलती है लेकिन पिता के लिए ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा जबकि पिता भी माँ की तरह ही सम्मान और तारीफ के हक़दार हैं.

सोनोरा के पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट जो एक किसान थे और परिवार के लिए कठिन परिश्रम करते थे. सोनोरा सहित विलियम के 6 बच्चें थे. जब सोनोरा का जन्म हुआ उसी समय सोनोरा की माँ भगवान् को प्यारी हो गयी. माँ के गुजरने के बाद 6 बच्चों की जिम्मेदारी पिता पर ही आ गयी. पिता ने मेहनत कर सभी का पालन पोषण किया. सोनोरा के पिता अपने बच्चों के लिए बो सब कुछ करते जिनसे उनके बच्चें खुश हो और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो.

fathers day history in hindi

सोनोरा इस प्यार की खातिर ही सोचने लगी की माँ की तरह ही पिता भी सम्मान के हक़दार हैं और उनके लिए भी मदर्स डे की तरह भी फादर्स डे जैसा कोई दिन होना चाहिए.

इस दिन को मनाने के लिए 5 जून को पिता के जन्म दिवस पर फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव दिया. लेकिन कुछ समय बाद इस दिन को बदलकर जून के तीसरे रविवार को मनाना जारी किया गया.

Fathers day History in Hindi – Fathers Day Story

दूसरी कहानी है अमेरिका की. जहाँ अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया, fairmont  5 जुलाई, 1908 को grace golden clayton के प्रयत्नों के फलस्वरूप लोकल methodist चर्च में पिताओं को सम्मान देने का आयोजन किया गया. ये विचार इसलिए आया एक भयानक खान विस्फोट में 361 लोगों की जान गयी थी. इस लिए इनके प्रति होने वाले प्रेम की खातिर इस दिन का आयोजन किया गया. लेकिन यह स्मरण उत्सव एक वार्षिक छुट्टी में तब्दील ना हो सका.

ये दोनों ही कहानियाँ हमें प्रेरित करती हैं कि पिता का दर्जा सर्वोपरी है. पिता के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है. पिता का प्रेम पत्नी और अन्य मोह रखने वाली चीजों से कही आगे है. हम जीवन में कितने आगे बढ़ जाए कितने भी सफल क्यों ना हो जाएँ लेकिन पिता के आगे हमेशा बच्चें रहेंगे. ऐसे बच्चे जो पिता से काम में तो आगे बढ़ सकते हैं लेकिन उनके बलिदान और प्रेम में उनकी बराबरी नहीं कर सकते.

fathers day history in hindi

एक पिता अपने बच्चों की खातिर जीवन भर अपने सुख को भूल जाता है. खुद अपने कपड़े फटे हुए पहन लें लेकिन बच्चों के लिए हमेशा नए नए कपड़े दिलवाता हैं. ये पापा का प्यार ही है जो हमें कभी किसी भी चीज की कमी नहीं होने देता. ये पिता का प्यार ही है जो आपके सपने सच करने की खातिर खुद गर्मी में दिन भर काम करते हैं. पिता के बारे में शब्दों में बयाँ करना अत्यंत नामुमकिन है. पिता की अहमियत तो उस बच्चे से पूछों जिसने कभी अपने पिता का मुहं नहीं देखा. कभी पिता के साथ अपनी बात शेयर नहीं की.

Father’s day कैसे मनाये – Fathers Day Kaise Manaye

हर एक देश फादर्स डे अलग अलग तरीके से मनाया जाता है. लेकिन सबका मकसद एक ही होता है. पिता को सरप्राइज करना उन्हें सम्मान देना, उनके लिए कुछ ऐसा करना जिससे उन्हें खुद पर गर्व हो. भारत में फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. Father’s day आपके लिए खुशियाँ लेकर आता है.

आप अपने पिता के लिए कोई उपहार खरीदे ऐसा उपहार जो आपके पापा को पसंद हो या उनके पास ना हों. जैसे आप अपने पापा के लिए कोई प्यारी सी घड़ी दे सकते है. या कोई न्यू स्मार्टफोन. हाँ सबसे जरुरी एक प्यारा सा ग्रेटिंग जरुर देना और ग्रेटिंग लेकर उसमें अपने पापा के प्यार के बारे में लिखें, कि पापा आपकी जिन्दगी में कितनी अहमियत रखते हैं.

उन सब बातों का जिक्र कर सकते हैं जो पापा के द्वारा आपके लिए बहुत ज्यादा याद वाली रही हो.. वैसे तो पापा के साथ हर दिन ही यादगार और खुशनुमा होता है.

Happy Father’s Day

Father’s day को सेलिब्रेट करने के लिए आप सरप्राइज केक भी काट सकते हैं. एक अच्छा सा केक आर्डर करके उसे ले आयें और पापा, और अन्य परिवार को साथ में लेकर उस केक को पापा से कटवाएं और सेलिब्रेट करें. बस ये दिन पापा के लिए सबसे हसीन दिन होना चाहिए. उन्हें हमेशा याद रहे कि ये दिन उनकी लाइफ का सबसे बेस्ट दिन है.

Fathers day History in Hindi इस फादर्स डे को आप अपने पिता के जीवन का सबसे बेस्ट डे बना दो. उनके लिए कुछ सरप्राइज प्लान करो. जिससे उन्हें देखकर ख़ुशी हो और उन्हें सम्मान महसूस हो.

इस पोस्ट को एक शेयर जरुर करें. Happy Father’s Day.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here