
Fathers Day sms in Hindi फादर्स डे बच्चों के जीवन में ख़ुशी लेकर आता है. बच्चों के जीवन में पापा का महत्वपूर्ण योगदान होता है. जिनके बिना जीवन जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस फादर्स डे आप भी पापा के लिए इस दिन को इतना खुशहाल और यादगार बनाओं जिससे पापा को सम्मान महसूस हो और वह आप पर गर्व करें. Fathers Day sms in Hindi के बारे में जाते हैं.
पापा के इस दिवस पर पर कोई सरप्राइज गिफ्ट दो, गिफ्ट में आप पापा के लिए कोई स्पेशल घड़ी, या कोई स्मार्टफोन दे सकते हैं. फादर्स डे बच्चों के जीवन में एक नयी किरण जैसा होता है. फादर्स डे के लिए कुछ लाइन्स हैं जो शायद आपको पसंद आये.
Fathers Day sms in Hindi
मेरी पहचान आप से है पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो
रहने को है पैरों के नीचे ये जमींन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
पापा से ऐसा रिश्ता बनाया जाये,
जिसे उम्र भर निभाया जाये
रिश्ता रहे ऐसा हमारा,
उदास हो अगर पापा
तो हमसे भी न मुस्कुराया जाये।
मजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी ज़िन्दगी की फ़िक्र बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है।
हे भगवान् मेरी ये ज़मानत तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं या न रहूं, मेरे प्यारे पापा को सही सलामत रखना।
मैं कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो,
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो,
मुझे रोता देख पापा आप भी पिघल जाते थे,
अगले दिन का वादा करके, अगले दिन जरूर ले आते थे।
Fathers Day Quotes in Hindi
फूल में जिस तरह खूशबू अच्छी लगती है,
मुझको उस तरह मेरे पापा अच्छे लगते हैं,
हे भगवान् सलामत और खुश रखे मेरे पापा को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
किसी ने पूछा, वो कौन सी जगह हैं, जहाँ हर गलती, हर जुर्म, हर गुनाह माफ़ हो जाता है,
मैं मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल।
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बनकर साया,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहता हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं।
Fathers Day sms in Hindi इस दिन को आप अपने पापा के प्यार के लिए स्पेशल बना दो. कुछ ऐसा करो जिससे आपके पापा आप पर गर्व करें. इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।