
Facial in Hindi- दोस्तों आज के इस लेख में हम आप सभी को फेशियल क्या है ? , और फेशियल के प्रकार के बारे में बताएंगे जिससे आपको फेशियल करवाने से पहले फेशियल के तरीके का चुनाव आसानी से कर पाएंगे। क्योंकि फेशियल हमारे चेहरे की त्वचा को बदलते मौसम के अनुसार कई सारे बदलाव होने लगते हैं जिससे हमारी त्वचा में झाइयां, झुर्रियां, कील-मुंहासे, तैलीय, रूखी, संवेदनशीलता (खुजली), सनटेनिंग, ब्लैक हेड्स, की समस्या उत्पन्न होने लगती हैं। अतः हमारी त्वचा को त्वचा संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए पोषण व बेहद जरूरी होता हैं। और यह पोषण हमारी त्वचा को चेहरे की मसाज( facial massage) करने पर मिलता हैं। जिसे हम सब फेशियल (Facial) के नाम से भी जानते हैं।
फेशियल क्या है (what is facial in Hindi)
ब्यूटी पार्लर में फेशियल बहुत ही लोकप्रिय ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं। क्योकि फेशियल एक ऐसा ब्यूटी प्रोसीजर है जिसमें चेहरे को मसाज ही नही दी जाती बल्कि यह त्वचा से मृत कोशिकाओं, दाग-धब्बों को हटाकर को साफ करके त्वचा को पोषण देकर इसे मुलायम और नरम बनाता है। जिससे त्वचा तरोताजा और चमकदार लगने लगती हैं। फेशियल (facial) करने या करवाने के बहुत प्रकार की ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खास तौर पर कैमिकल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाता हैं जिससे चेहरे की त्वचा में रौनक बढ़ जाती हैं और यह काफी समय तक बरकरार रहती हैं। जिससे हमें रोजाना फेशियल करवाने की जरूरत नहीं होतीं। फेशियल को महीने में 1-2 करवाना चाहिए रोजाना करवाने या करने से यह आपकी चेहरे की स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं क्योंकि इसमें कैमिकल प्रोड्क्ट का इस्तेमाल किया जाता हैं।
फेशियल के प्रकार – Types of Facial in Hindi
चेहरे की त्वचा के अनुसार व चेहरे से सभी परेशानियों को दूर करने के लिए ज़्यादातर स्पा और ब्यूटी सैलून में चेहरे का सौंदर्य बढ़ाने के लिए कई तरह के फेशियल ट्रीटमेंट करवाएं जाते हैं, जो चेहरे की सभी तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं व परेशानियों को भी दूर करते हैं जिससे हमारी त्वचा में गोरेपन के साथ-साथ चमक भी बढ़ जाती हैं।फेशियल के कुछ प्रकार इस तरह हैं –
● साधारण क्लीनअप फेशियल (Simple Cleanup Facial in Hindi)
साधारण क्लीनअप फेशियल में इसमें स्क्रब के छोटे-छोटे टुकड़े त्वचा को एक्सफोलिएट करने में सहायक होते हैं और मृत कोशिकाओं (dead skin) को हटाने में भी मदद करते हैं, और चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है। इसके बाद चेहरे की त्वचा को भाप दी जाती हैं जिसकी मदद से वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स साफ़ हो जाते हैं। चेहरे को क्लीनअप करने से छिद्र खुल जाते हैं, मृत कोशिकाओं, त्वचा की गन्दगी साफ़ हो जाती हैं और कालेपन से छुटकारा मिल जाता है। इससे आपका चेहरा गोरा और निखरा हुआ लगने लगता है। जिन लोगों के चेहरे पर थोड़े बहुत कील-मुहांसे या रैशेस हैं वो फेशियल की जगह क्लीनअप करवा सकते हैं। क्लीनअप को आप घर पर भी कर सकतें हैं। इस फेशियल को आप हफ्ते में 2-3 बार भी कर सकते हैं स्क्रबिंग फेसवाश की सहायता से।
● रेगुलर फेशियल (Regular facial in Hindi)
रेगुलर फेशियल बहुत ही जाना माना और सबसे महंगा फेशियल होता है। इस फेशियल में चेहरे को स्टीम के साथ क्लींजिंग, स्क्रब के साथ एक्सफोलिएटिंग, फिर त्वचा के प्रकार के अनुसार मास्क और आखिर में एक अच्छे मॉइस्चराइज़िंग क्रीम के साथ त्वचा को हाइड्रेट करने की ये प्रक्रिया की जाती हैं जो कि बेहद ही आसान होती है। ब्यूटीशियन या स्पा ब्यूटी एक्सपर्ट इस फेशियल का इस्तेमाल महीने में दो बार करने के लिए सलाह देते है, जिससे बेजान और रूखी त्वचा को ताज़गी आ जाए और स्किन गोरेपन के साथ-साथ बेदाग और चमकदार दिखने लगे।
● मुहांसों को दूर करने के लिए फेशियल /एक्ने रिडक्शन फेशियल (Facial to Remove Acne in Hindi/Acne Reduction Facial )
यह फेशियल खासतौर पर तैलीय त्वचा (oily skin) वालों के लिए किया जाता हैं क्योंकि इस तरह की स्किन में कील-मुंहासे ज्यादा निकलते हैं। इस फेशियल में जिन फेशियल किट का इस्तेमाल किया जाता हैं वह पूर्णतः तैलीय मुक्त यानी (oily free) होती हैं जो हमारी त्वचा के तेल को भी साफ़ कर देती हैं। इस फेसिअल की प्रक्रिया मेंक्लींजिंग, स्टीमिंग और एक्सफोलिएशन होता है। मुहांसों को बढ़ने से रोकने के लिए, एक्सफोलिएटिंग प्रक्रिया के बाद कई प्रकार के मास्क लगाएं जाते हैं। इस फेशियल का इस्तेमाल रोज किया जाता है, जिससे त्वचा मुहांसों और तेल से मुक्त हो सके। हालांकि, इस प्रक्रिया में सलिसिलिक और ग्लाईकोलिक एसिड का प्रयोग होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचाविशेषज्ञ) या ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें। इस प्रकार का फेशियल ज्यादातर गर्मियों की दिनों में करने या करवाने को बताया जाता हैं आप इस फेशियल को आसानी से घर पर ही कर सकते हैं यदि आपको फेशियल करने का पूरा प्रोसीजर पता हैं।
● इलेक्ट्रिक करेंट फेशियल (Electric Current facial in Hindi)
यह फेशियल आजकल हर जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक फेशियल में माइक्रो-करंट का उपयोग होता है, जिसमे दो वैंड की मदद से पॉजिटिव और नेगेटिव करंट निकाले जाते हैं। ये उत्तकों को उत्तेजित करते हैं और परिसंचरण को बढ़ाते हैं। यह फेशियल स्किन को न सिर्फ खूबसूरत, जवां और बेदाग बनाता है, बल्कि हर स्किन टाइप पर सूट भी करता है। यह एक ऐसी फेशियल प्रक्रिया है, जो चेहरे के मसल्स को टोन करके टेक्सचर को बेहतर बनाती है। इससे त्वचा का ग्लो बढ़ जाता है और वह दमकने लगती है। यह एक एंटी एजिंग टेक्नोलॉजी (anti ageing technology) है, जिसमें लो इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करके चेहरे की मांसपेशियों को फिर से जवां किया जाता है। अब माइक्रोकरंट टेक्नोलॉजी का चलन बेहद आम हो गया है और कई स्पा में फेशियल के तौर पर इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक तरह की लाइट थेरेपी है, जो कोलेजन और इलास्टिन के प्रोडक्शन को बढ़ाती है। इससे त्वचा जवां नज़र आने लगती है। कभी- कभी इस तकनीक को पील्स के साथ भी कंबाइन किया जाता है, जो एक तरह का एक्सफोलिएटिंग ट्रीटमेंट होता है। इलेक्ट्रिक करेंट फेशियल ट्रीटमेंट में माइक्रो करेंट का इस्तेमाल करने से पहले कुछ फेस जेल को चेहरे पर लगाया जाता है, जो कि ट्रीटमेंट मास्क के रूप में काम करता है। उसके बाद एक मोबाइल ऐप के जरिए डिवाइस को सिंक किया जाता है। आप डिवाइस के आठ विकल्पों में से एक को चुन सकते हैं, जिसमें दो से लेकर 12 मिनट तक के फेशियल का विकल्प है। 2 मिनट का इलेक्ट्रिक फेशियल निखार लाने के लिए है। चार मिनट का इलेक्ट्रिक फेशियल तुरंत संतुष्टि देने के लिए है, जिसमें चेहरे को लिफ्ट, एक अलग रूप देने और चेहरे की रंगत बढ़ाना शामिल है। 12 मिनट का इलेक्ट्रिक फेशियल चेहरे को एनर्जाइज यानी की ऊर्जावान और ग्लो लाने के लिए होता है।
● गेल्वेनिक फेशियल (Galvanic Facial in Hindi)
स्किन का ग्लो वापस लाने और रूखी त्वचा में यानी सर्द मौसम में भी खूबसूरती बनाए रखने के लिए अल्ट्रासॉनिक और गेल्वेनिक फेशियल इस सीजन का बेस्ट ब्यूटी टिप है। इसमें यूज किए जाने वाले फ्रूट जूसेस स्किन को नैचुरल लुक, ग्लो और शाइन देंगे। जिससे स्किन यंग और हैल्दी रहेगी। गलवानिक फेशियल उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हैं, जिनकी त्वचा रूखी और बेजान होती है। गलवानिक फेशियल इलाज रूखी त्वचा में मॉइस्चर को बढ़ाता है। इससे छिद्रों को टाइट किया जाता है और सूजन को दूर किया जाता है। ये फेशियल सिर्फ चेहरे के लिए ही नहीं, इन्हे शरीर के किसी भी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, गेल्वेनिक फेशियल (galvanic facial) उन लोगों के लिए मना होता है जो ह्रदय की बीमारी से पीड़ित होते है या जिनके दांतों में ब्रेसेस (Braces) लगे होते हैं।
● फ्रूट फेशियल (Fruit Facial in Hindi)
गर्मी के सीजन में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं जैसे स्किन टैनिंग, रैशेज, झुर्रियां, फोड़े-फुंसी इत्यादि होने लगती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स के बदले नेचुरल टिप्स अपनाए जाते है, जिससे आपका चेहरे भी चमकेगा और चेहरे पर किसी तरह के साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे। क्योंकि
गर्मी का सीजन अपने साथ त्वचा की कई समस्याओं को लेकर आता है जैसे स्किन टैनिंग, रैशेज, झुर्रियां, फोड़े-फुंसी आदि। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आपको बेहतर समर स्किन केयर की जरूरत होती हैं। इस फेशियल में नेचुरल फ्रूट्स या नेचुरल फ्रूट्स क्रीम किट का इस्तेमाल किया जाता हैं जो पूर्णतः कैमिकल फ्री होती हैं। इसलिए फ्रूट फेशियल पूरी तरह से प्राकृतिक होता है और इसके किसी भी तरह के नुकसान नहीं होते। ताज़ा फलों में मौजूद एन्ज़ाइम्स और एंटीऑक्सीडेंट काले-धब्बों और फाइन लाइन्स को दूर करते हैं। ऐसे फल जिनमें विटामिन सी होता है, वो बहुत ही फायदेमंद होते हैं। ये आपकी त्वचा को निखार देते हैं। फ्रूट फेशियल को करवाने के लिए आपको हमेशा सैलून या स्पा में जाने की ज़रूरत नहीं है। आप घर में भी कुछ फलों का गूदा मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इस तरीके से स्किन की खूबसूरती को बरकरार रखने की कोशिश करें। इसके लिए आप खुद से ही होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे की खूबसूरती गर्मियों के दिनों में भी बनी रहेगी।
● पैराफिन वैक्स फेशियल (Paraffin wax Facial in Hindi)
पैराफिन वैक्स फेशियल का इस्तेमाल आजकल बहुत अधिक किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल सेलिब्रिटी भी करवाते हैं। क्योंकि इस फेशियल में पैराफिन वैक्स का इस्तेमाल त्वचा पर दाग धब्बों व कालेपन को दूर करने , त्वचा को गोरा, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया जाता हैं । इसलिए यह खासकर बेजान और डिहाइड्रेट त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इस प्रक्रिया में गर्म वैक्स को गौज मास्क (Gauge mask) के ऊपर लगाया जाता है। जब वैक्स को हटा दिया जाता है तो त्वचा एकदम साफ़ और हाइड्रेट करती है। पैराफिन वैक्स का इलाज हाथों और पैरों में भी किया जाता है।
Also Read – What is katori Wax? | How To Do At Home katori Wax | Benefits of katori wax
● एंटीऑक्सीडेंट फेशियल (Antioxidant Facials in Hindi)
एंटीऑक्सीडेंट फेशियल मुख्यतः सेंसिटिव स्किन वालों और बढ़ती उम्र वाली त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जाता है।के लिए हैं क्योंकि एंटीऑक्सीडेंट फेशियल एक तरह का केमिकल्स फेशियल होता हैं जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती हैं यानी चेहरे पर खुजली, लाल निशान, मुंहासे की समस्या होने लगती है। हालांकि कई लोग इन सब समस्या के लिए ब्यूटी उत्पादक का उपयोग करते है जो की लंबे समय तक फायदेमंद नहीं होती है। इसलिए जिन लोगो की त्वचा सेंसिटिव है उनको कोई भी प्रोडक्ट उपयोग करने से पहले पूरी जानकारी होनी चाहिए। मौसम के बदलने पर अक्सर त्वचा में बदलाव देखने को मिलता है। जैसे त्वचा पर खिंचाव आना, झुर्रिया आना व त्वचा लाल होना मुख्य लक्षण सेंसिटिव स्किन का माना जाता है। एंटीऑक्सीडेंट (केमिकल्स) फेशियल करवाने से, त्वचा पर जमी गंदगी और खराब हुई त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। जिससे सेंसिटिव स्किन की प्रॉब्लम और बढ़ती उम्र यानी झुर्रियों और झाइयों से निजात मिलती हैं साथ ही यह त्वचा को निखारता हैं, रंगत को बढ़ाता हैं और उसे चमकदार बनाते हैं। इस फेशियल में क्रीम और मास्क होता है जो विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई से समृद्ध होते हैं। ये छिद्रों को गहराई से साफ़ करता है और सभी अशुद्धियों को दूर करता है।
● गोल्ड फेशियल (Gold facial in Hindi)
इस फेशियल में गोल्ड फेशियल क्रीम किट का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी क्रीम में 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड होता है, जिससे ये त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है। गोल्ड फेशियल चेहरे में इंस्टा ग्लो करने के लिए होता हैं इस फेशियल का प्रयोग अधिकतर नई बनने वाली दुल्हन करवाती हैं क्योंकि यह त्वचा के लिए बेहतरीन इलाज प्रक्रिया है। गोल्ड विषाक्त पदार्थों और गंदगी को एकदम साफ़ कर देता है। इसमें फेस मास्क जो गोल्ड क्रीम से बना होता है उसका भी इस्तेमाल किया जाता है। गोल्ड फेशियल त्वचा को कोमल, मुलायम, लोचदार बनाये रखने में मदद करता है और साथ ही साथ त्वचा को चमकदार भी बनाता हैं जो लंबे समय तक बना रहता हैं।
● एंटी-एजिंग फेशियल (Anti Aging Facial in Hindi)
एंटी-एजिंग मतलब बढ़ती उम्र का इलाज। अक्सर जब भी चेहरे पर फाइन लाइन्स (झुर्रियां) दिखने लगती हैं, महिलाएं एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स की ओर आकर्षित होने लगती हैं। बाजार में मिलने वाले ये एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स चेहरे पर तुरंत असर दिखाते हैं मगर लंबे समय तक इनका प्रयोग हमारी स्किन को बुरी तरह से प्रभावित करता है। इसलिए त्वचा को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट एन्टी-एंजिग प्रोडक्ट्स के साथ-साथ एन्टी-एंजिग फेशियल करवाने की सलाह देते हैं क्योंकि फेशियल में किये गए मसाज से हमारी स्किन में टाइटपन आता हैं। एन्टी-एंजिग फेशियल में ऐसे उत्पाद और तकनीके शामिल हैं, जो बढ़ती उम्र की वजह से त्वचा पर होने वाली सारी परेशानियों को कम करने में अहम भूमिका निभाता हैं साथ ही यह हमारी त्वचा को निखारने, चमकाने के अलावा त्वचा को जवान भी बनाने का काम करता हैं। (कोलाजेन फेशियल, माइक्रोडर्माब्रेशन और ग्लाईकोलिक एसिड फेशियल, थर्मो हर्ब फेशियल, एंटी-एजिंग फेशियल के अंतर्गत आते हैं क्योंकि यह फेशियल 30+ उम्र या बढ़ती उम्र के लिए किए जाते हैं।)
1. कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल (Collagen Thread Lift Facial in Hindi)
कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल का लाभ कम उम्र से लेकर बड़ी उम्र के सभी लोग उठा सकते हैं। क्योंकि कोई भी व्यक्ति जो अपने माथे और आंखों के आसपास बार-बार मसल्स मूवमेंट के कारण उभरने वाली झुर्रियों को आसानी से देखा जा सकता है। उसके लिए यह चेहरे पर उभरती उम्र की लकीरों को थामने का एक सबसे अच्छा साधन है। शादी से पहले अगर दुलहन को ग्लोइंग त्वचा चाहिए हैं, तो वह भी इस फेशियल को करवा सकती हैं। रूखी त्वचा वालों के लिए भी एक अच्छा उपाय है। क्योंकि यह इस फेशियल का प्रयोग करके स्किन का मॉइश्चर बनाए रखने में भी मदद मिलती है।
इस फेशियल में शुरुआत में स्किन की सफाई करने, एक्स्ट्रा ऑइल और मेकअप हटाने के लिए कोलेजन क्लिंजर से त्वचा को साफ किया जाता है।
दूसरे नंबर पर ब्लैक-वाइट हेड और डेड त्वचा को कोलेजन स्क्रब द्वारा निकाल दिया जाता है।
12 से 15 मिनट तक कोलेजन क्रीम से मसाज करने से त्वचा प्राकृतिक तौर पर रिपेयर होने लगती है। फिर 15-10 मिनट तक कोलेजन पैक लगाकर गीली कॉटन से उसे साफ कर लिया जाता है। इससे आपकी त्वचा दमकती हुई नजर आती है। अब चेहरे पर कोलेजन सीरम को इवनली स्प्रे करके कॉपर थ्रेड स्किन पर रखे जाते हैं। इन थ्रेड्स को माथे, होंठों के दोनों तरफ लाफ लाइन पर और चिन पर रखा जाता है। फिर इन थ्रेड्स पर अल्ट्रासेनिक रे डाली जाती हैं, जिससे यह स्किन के अंदर तक पेनिट्रेट हो जाते हैं।अगले 24 घंटे के लिए पेनिट्रेट हुए इन थ्रेड्स पर किसी तरह का कोई प्रॉडक्ट अप्लाई नहीं किया जाता है। इससे कॉपर पेप्टाइड्स स्किन के अंदर जाकर बोटॉक्स की तरह अपना काम शुरू कर देते हैं।
(ध्यान रखें कि उन 24 घंटों के अंदर चेहरे पर कुछ भी न लगाएं)
2. माइक्रोडर्माब्रेशन फेशियल (Microdermabrasion Facial in Hindi)
मृत कोशिकाओं से छुटकारा पाने के लिए माइक्रोडर्माब्रेशन बेहद अच्छा तरीका है। आमतौर पर, इसमें वैक्यूम होता है जो त्वचा के छोटे-छोटे गंदे कणों को नष्ट कर देता है। ये एक तरीके से एक्सफोलिएटिंग की तरह कार्य करता है। ये त्वचा की पपड़ीदार कोशिकाओं को भी एकदम साफ़ कर देता है, जिन्हे हटा पाना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि, इसमें त्वचा शुरू में थोड़ी लाल हो जाती है (जो कि कुछ देर के लिए रहती है)। यह एक आरामदायक प्रक्रिया है और इसमें थोड़ा बहुत दर्द होता है। ये फेशियल संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए उपयुक्त होता है। माइक्रोडर्माब्रेशन करवाने से स्किन से फाइन लाइंस और रिंकल्स,एक्ने, डल स्किन, मुंहासों, डबल चिन, रिंकल आदि दूर हो जाते हैं। इस फेशियल को करने से डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे त्वचा साफ और निखरी हुई नजर आती है। अगर आपकी स्किन में लंबे समय से कुछ न कुछ समस्या नजर आ रही है तो आप डॉक्टर की सलाह पर इस प्रोसेस को अपना सकते हैं। इस प्रोसेस से स्किन में नई जान आ जाती है, स्किन में नए सेल्स बनते हैं और पिगमेंटेशन जैसी समस्या भी दूर होती है। जो लोग अपनी स्किन के लिए समय नहीं निकाल पाते उनके लिए भी ये ट्रीटमेंट इफेक्टिव है क्योंकि इसमें ज्यादा समय नहीं लगता, 30 से 40 मिनट में ये ट्रीटमेंट पूरा हो जाता है। मैक्रोडर्मा एब्रेशन एक पेनलेस प्रोसेस है जिसमें ऐनेस्थिसिया या सुई नहीं लगाई जाती। इस ट्रीटमेंट को 12 साल की उम्र के बाद कभी भी करवाया जा सकता है। मैक्रोडर्मा एब्रेशन के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते, यह ट्रीटमेंट थोड़ा महंगा हैं लेकिन असरदार भी हैं इस ट्रीटमेंट को करवाने में आप दो से पांच हजार रूपए में किसी अच्छे क्लीनिक से करवा सकते हैं।
3. थर्मो हर्ब फेशियल (Thermo Herb Facial in Hindi)
थर्मो हर्ब फेशियल झुर्रियां हटाने में सर्वोत्तम फेशियल ट्रीटमेंट माना जाता हैं इस फेशियल को करवाने से चेहरे के कील मुहासें , झुर्रियां साफ हो जाती हैं थर्मोहरब फेशियल 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओ के लिये बहुत लाभकारी होता है क्योंकि 30+ के बाद त्वचा ढीली होने लगती हैं जिससे स्किन में झुर्रियां आने की लगती हैं और हमारी त्वचा थुलथुल लगने लगती हैं अतः हमारी बढ़ती उम्र को बयां करने लगती हैं। इसलिए ब्यूटी एक्सपर्ट 30+ के बाद थर्मो हर्ब फेशियल करवाने की सलाह देते हैं इससे चेहरे की ढीली त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां दूर हो जाती है साथ ही त्वचा से कील मुंहासे या दानों के कालेपन को हटाकर निखार व चमकदार भी बनाता है।
थर्मो हर्ब फेशियल करने से पहले से चेहरे को डीप क्लींजिंग (deep cleansing) किया जाता हैं फिर विटामिन (ई) युक्त क्रीम (cream) से फेशियल किया जाता हैं। फेशियल का समय 15-20 मिनट होता है। यदि त्वचा अधिक रुखी हो तो 1/2 घंटे मसाज दे सकते हैं इसमें skin toner का प्रयोग नहीं होता है। इसके बाद भाप (steam) लेकर ब्लैक हैड निकालकर और फिर थर्मोहर्ब मास्क लगाया जाता हैं
4. ग्लाईकोलिक एसिड फेशियल (Glycolic Acid Facial in Hindi)
ग्लाईकोलिक एसिड एक तरीके का अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड है, जो कि गन्ने, चुकंदर और मीठे दूध में पाया जाता है। ग्लाइकोलिक एसिड फेशियल त्वचा से झाइयां और झुर्रियां कम कर देता है, इस एसिड को चेहरे पर लगाने के कुछ देर बाद पील करके निकल जाता हैं। इससे आप सूरज की तेज रोशनी से भी बच सकते हैं। ग्लाइकोलिक चेहरे से हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है इसके अलावा ये आपकी स्किन के लिए एंटी-एजिंग एजेंट का काम करता है।ग्लाइकोलिक एसिड फेशियल से आपके चेहरे के ब्लैक हेड्स, सूजन, और सन टेनिंग को रोकता है। साथ ही यह स्किन को ब्राइट और फाइन लाइन्स मिटाने में मदद करता है। दरअसल ग्लाइकोलिक एसिड फेशियल क्रीम में ऐसा एक्सफ़ोलिएंट है, जो आसानी से स्किन के अंदर चला जाता है जिससे आपकी स्किन फ्रेश, यंग और तेजी से रिपेयर होती है। ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा से मृत कोशिकाएं हटाता है जिससे की त्वचा का रंग निखरता व चमकदार बनाता है। ग्लाइकोलिक एसिड से रोमछिद्र भी बंद हो जाते हैं।
● एरोमास्क फेशियल (Aromamask facial in Hindi)
एरोमास्क फेशियल पुरुषों के लिए होता है जो ज़्यादातर तनाव और चिंताओं से घिरे रहते हैं। ये फेशियल एरोमैटिक तेल द्वारा किया जाता है, जिससे चेहरे की मांसपेशियां हाइड्रेट और रिलैक्स हो जाती हैं। एरोमास्क फेशियल बेजान और ख़राब त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा तरीका है।
● रिजनरेटिंग फेशियल (Regenerating Facial in Hindi)
यह फेशियल पुरुषों के लिए फायदेमंद होता है। जो लोग ज़्यादातर सूरज और प्रदूषण के सामने रहते हैं, उन्हें इस फेशियल का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि सूर्य की किरणों और प्रदूषण से त्वचा से चमक और डीहाईड्रेट् त्वचा से चमक चली जाती है और चेहरा बेजान लगने लगता है। यह फेशियल त्वचा का खोया हुआ मॉइस्चर वापस लाता है साथ ही त्वचा को गोरा और चमकदार भी बनाता हैं।
● डायमंड फेशियल (Diamond Facial in Hindi)
यह फेशियल सभी स्किन टाइप को सूट करता है। इसकी फाइन डस्ट मसाज क्रीम झुर्रियाँ और पिम्पल को कम करने में लाभदायक है। इसके साथ ही यह त्वचा को गोरा भी बनाता है। शादी फंक्शंस के लिए यह फेशियल करवाना सही रहता है क्योकि इस फेशियल के बाद चेहरे पर डायमंड की तरह चमक आ जाती हैं।
Also Read – Full Face Threading | Threading Hair Removal Facial
● अरोमा थैरेपी फेशियल (Aroma Therapy Facial in Hindi)
अरोमा थैरेपी ऑयल्स के साथ त्वचा को नई रंगत देने का यह एक शानदार तरीका है। यह फेशियल ना केवल आपके दिमाग को रिलेक्स करता है बल्कि त्वचा को स्वस्थ, दमकदार और मोश्चुराइज़ करता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें केवल अरोमा थैरेपी ऑयल्स ही काम में लिए जाते हैं जिससे परिणाम और बेहतर मिलते हैं। यह प्राकृतिक रूप से त्वचा से उम्र के असर को कम करता है।
फेशियल के पहले और बाद में ध्यान देने योग्य बातें (Things to keep in mind before and after facials in Hindi)
- फेशियल करवाने के कम से कम 5 दिनों बाद तक चेहरे पर स्क्रबर का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि फेशियल के दौरान त्वचा काफी घर्षण आदि प्रयोग से गुज़र चुकी होती है।
- कठोर या खराब क्वालिटी वाले फेस वाश या साबुन का प्रयोग चेहरे पर न करें। फेशियल के पहले और बाद में केवल कोमल फेस वाश का ही इस्तेमाल करें।
- जिस दिन आपने फेशियल ट्रीटमेंट लिया हो, उस दिन कोई भी क्रीम या सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग न करें।
- फेशियल के बाद हैवी मेकअप बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।
- फेशियल करवाने के बाद धूप में न निकलें।
- फेशियल के बाद थ्रेडिंग, वैक्सिंग, लेज़र ट्रीटमेंट आदि किसी भी तरह का त्वचा सम्बन्धी ट्रीटमेंट न करवाएं। ये सारे ट्रीटमेंट आप ध्यान रखकर फेशियल करवाने से पहले ही करवा लें, क्योंकि एक बार यदि फेशियल हो गया तो कम से कम एक हफ्ते बाद ही आप किसी भी प्रकार का स्किन ट्रीटमेंट ले सकती हैं।
- फेशियल करवाने के बाद जिम न जाएँ और न ही किसी भी प्रकार की कसरत या वर्कआउट करें। इसका कारण यह है कि कसरत के फलस्वरूप निकलने वाला पसीना और उत्पन्न होने वाली अत्यधिक गर्मी एक्सफोलिएटेड चेहरे पर जलन पैदा कर सकती है।