
Full Face Threading (फुल फेस थ्रेडिंग) में हम आपको बताएंगे कि what is full face threading (फुल फेस थ्रेडिंग क्या हैं) और कैसे किया जाता है Threading Hair Removal Facial (थ्रेडिंग हेयर रिमूवल फेशियल)। क्योंकि ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां beauty salon या beauty parlor में इसलिए जाते हैं कि वह थ्रेडिंग या फेस थ्रेडिंग करवा सके।
Threading Hair Removal Facial (थ्रेडिंग हेयर रिमूवल फेशियल)
वैसे हर कोई चाहता है कि वह और भी सुंदर दिखे इसलिए अब लड़कियों और महिलाओं के साथ – साथ लड़के और पुरूष भी हेंडसम दिखने के लिए थ्रेडिंग करवाने के शौकीन हो चुके है। जिससे वह धागे से अपने पूरे चेहरे के unwanted hairs को beauty parlor में जाकर निकलवाते हैं या खुद निकालना पसंद करते है। इस फुल फेस से बाल निकालने व निकलवाने की प्रकिया को Threading Hair Removal Facial कहतें हैं, या इसे हम full face थ्रेडिंग भी कह सकते हैं। थ्रेडिंग beautician corse में सबसे ज्यादा पसंदीदा किया जाने वाला part है क्योंकि यह हमारे फेस से अवांछित बालों (unwanted hairs) को ही नही निकालता बल्कि हमारे फेस को पहले से और भी सुंदर और आकर्षित (beautiful and attractive) करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
What is full face threading (फुल फेस थ्रेडिंग क्या हैं)
पूरे चेहरे के आवांछित बालों को निकालने की प्रक्रिया को फुल फेस थ्रेडिंग (full face threading) कहते हैं। परन्तु यह प्रक्रिया बहुत ही दर्दनाक होती हैं ।इसके बाबजूद भी महिलाएं और लड़कियां चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए थ्रेडिंग करवाना पसंद करती है क्योंकि इससे कोई भी साइड इफ़ेक्ट (side effects) नही होता हैं। थ्रेडिंग के लिए 40 no. कॉटन धागे का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी सहायता से चेहरे से उन बालों को निकाला जाता है जिसकी बजह से चेहरे की सुंदरता कम हो गई। beauty parlor में चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए थ्रेडिंग करवाने में सबसे कम दाम लगता है। 40-50 रुपये में full face threading हो जाती हैं।
Types of full face threading (फुल फेस थ्रेडिंग के प्रकार)
थ्रेडिंग के अनुसार फुल फेस थ्रेडिंग के निम्नलिखित types होते हैं-
- Eyebrows threading
- Forehead threading
- Upper lips threading
- Chik threading
- Chin threading
Eyebrows Threading – eybrows (भौहों) से आवांछित बालों को निकालने की process को eyebrows threading कहते हैं। threading में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण eyebrows threading हैं क्योंकि यह हर कोई बनवाना पसंद करता हैं। इसमें फैली, चौड़ी, या खबड़ी आइब्रो के आवांछित बालों को निकाल कर एक अच्छा आकार (shep) दिया जाता हैं। eyebrow threading को दो तरह से किया जाता हैं।
दूसरों की थ्रेडिंग बनाना-यदि आप दूसरों की आइब्रो थ्रेडिंग करते हैं या करना चाहते हैं, तो धागा को पकड़ने और चलाने का तरीका वैसा होता हैं। जैसा कि आप सबने ब्यूटी पार्लर में देखा हैं। यदि आप दूसरों की थ्रेडिंग बनाना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो-
आइये सीखते हैं- दूसरों की थ्रेडिंग बनाने का तरीका स्टेप बाई स्टेप
खुद की थ्रेडिंग बनाना- मगर यदि आप खुद से थ्रेडिंग करते हैं या करना चाहते और नही आता हैं तो आपको इसके लिए धागा पकड़ना और चलाना जरूर आना चाहिए धागा पकड़ने का तरीका अलग हैं। यदि आप यह सीख लेते है तो आप घर पर ही खुद से थ्रेडिंग (eyebrow threading at home) कर सकते हैं।
आइये सीखते हैं- खुद की थ्रेडिंग बनाने का तरीका स्टेप बाई स्टेप
Forehead, Upper lip , chik, chin Threading- फॉरहेड (माथे) से बाल निकालने की प्रकिया को forehead threading , होंठ के ऊपरी हिस्से के बाल निकालने की प्रक्रिया को upper lip threading, दांङी व गर्दन के बाल निकालने की प्रकिया को chin threading और दोनों गालों के बाल निकालने की प्रक्रिया के chik threading कहते हैं। इसे आप ब्यूटी पार्लर में जाकर भी निकलवा सकते हैं और यदि आपको खुद से थ्रेडिंग बनाना आ गया तो आप घर पर ही खुद से यह सब थ्रेडिंग कर अपने चेहरे को आवांछित बाल रहित कर सुन्दर बना सकते हैं।