Gora hone ke upay

Gora hone ke upay आज के समय में गोरा और काला होना बड़ा ही प्रभाव डालता है. भले ही सब कहते है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि व्यक्ति काला है या गोरा. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. सब लड़के या लड़की बस यही चाहते है कि उसके चहरे का रंग साफ़ हो गोरा हो, और उसे कोई काला ना बोल सके. लेकिन सांवलेपन की बहुत सी वजह हो सकती है जैसे चहरे पर काले धब्बे हो जाना, पिम्पल्स हो जाना, पिम्पल्स की वजह से दाग और धब्बे हो जाना. इन सभी वजहों से चहरे की रोनक खराब हो जाती है.

कुछ लोग चहरे को जल्दी गोरा करने के चक्कर में केमिकल युक्त प्रोडक्ट प्रयोग करते है और बो और भी ज्यादा चहरे को बिगाड़ कर रख देते है. गोरा होने के क्या क्या उपाय है, चहरे को चमकदार कैसे बनाए इन सब बातों को हमें जानना बहुत ही जरुरी है. aaj ham gora hone ke upay or gharelu nuskhe ke bare me janege.

रंग काला या सांवला होने के कारण –

Gora hone ke upay जानने से पहले रंग के कालापन या सांवलेपन के बारे में जानना जरुरी है.

आमतौर पर गोरा या काला होना आनुवांशिक होता है. जैसे माता – पिता अगर सांवले या काले है तो बच्चे भी सांवले और काले ही होते है. और अगर माता – पिता का रंग गोरा है तो बच्चे भी गोरे होते है. लेकिन कुछ के साथ ये आनुवांशिक प्रणाली काम नहीं करती. माता – पिता का रंग गोरा तो बच्चों का रंग काला या सांवला हो सकता है. और अगर माता – पिता सांवले या काले तो बच्चे गोरे हो सकते है.

गर्मी और धूप में रहने से या काम करने से भी चहरे का रंग काला या सांवला हो जाता है. जो लोग ठण्ड में रहते है उन लोगों का चहरा गोरा होता है और सांवला कम पड़ता है.

खानपीन की वजह से भी चहरे का रंग सांवला पड़ने लगता है. अगर हरी सब्जियां, फल और दूध दही का सेवन अच्छे से किया जाए तो इससे चहरे पर रोनक आती है.

सूर्य की किरणों से चहरे की रंगत बिगड़ जाती है. सूर्य की किरणे जैसे ही हमारे शरीर पर पड़ती है तभी हमारे शरीर में उत्पन्न टिश्यू अधिक मात्रा में मेलेनिन छोड़ते है. इसी कारण त्वचा का रंग सांवला पड़ने लगता है.

Gora hone ke upay – गोरा होने के उपाय

चहरे को गोरा करना चाहते है तो गोरा होने के उपायों को अच्छी तरह से करना होगा. समय समय पर चहरे की देखभाल करनी होगी तभी आपका चहरा निखर कर आयेगा. आइये जानते है gora hone ke upay or गोरा होने के घरेलु नुस्खे के बारे में.

१. चहरे की रोनक बढ़ाने के लिए हल्दी, दूध और बेसन का मिश्रण बनाये. अब इस Face Pack को चहरे पर अच्छे से लगा ले. इस फेस पैक को आप लगभग 20-30 मिनट तक लगा रहने दे. बाद में चहरे को किसी facewash या ताजा पानी से धो ले. इससे आपके चहरे का रंग निखरने लगेगा.

२. सांवलेपन को दूर करने के किये टमाटर का पेस्ट बनाकर उसे अपने चहरे पर लगाये इससे आपके चहरे पर रोनक आनी सुरु हो जाएगी.

Gora hone ke upay

 

३. गोरा होने के लिए कच्चे दूध को प्रयोग में ले. हर रोज कच्चे दूध से चहरे की धीरे धीरे मसाज करें इससे चहरे पर निखार आएगा.

४. चहरे को चमकदार और गोरा बनाने के लिए gora hone ke upay मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें. मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा बेसन मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स कर ले. अब इस पेस्ट को अपने चहरे पर लगाये. इसे चहरे पर लगभग 30 मिनट (जब तक सूख ना जाये) तक लगा रहने दे.

याद रहे इस समय अपने मुहं को चलाना नहीं है मतलब बोलना नहीं है ज्यादा बोलने से मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट टूटने लगता है जो चहरे के लिए सही नहीं है. मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से आपके चहरे का रंग खिलने लगेगा.

५. गोरा होने के लिए आप आलू

का भी इस्तेमाल कर सकते है आलू के इस्तेमाल से आपके चहरे पर होने वाले धब्बे भी दूर होने लगते हैं. आलू को काटकर उसके पीस को अपने चहरे पर मले या थोड़ी देर रखा रहने दे. ऐसा करने आपके चहरे पर अलग ही तेज नजर आयेगा.

Gora hone ke upay

६. चहरे को गोरा करने के लिए नींबू और शहद का मिश्रण बनाकर उसे चहरे पर लगाने से चहरे पर निखार आता है.

७. चहरे को साफ़ करके चहरे पर रोजाना नारियल का हल्का तेल लगाने से चहरे पर होने वाले धब्बे दूर होने लगते है.

Gora hone ke upay

८. बेसन, दूध की मलाई और हल्दी तीनो को मिलाकर इसका पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को अपने चहरे पर लगभग 25 मिनट तक लगा रहने दे. इससे आपके चहरे पर निखार आयेगा.

आज आपने इस लेख में gora hone ke upay, चहरे को गोरा करने के उपाय के बारे में जाना. ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर भी करदे जिससे किसी और की भी हेल्प हो सके.

5 COMMENTS

  1. […] ज्यादा तला हुआ खाने से Face पर Acne or pimples निकल आते है जिससे चेहरा और भी ज्यादा बिगड़ जाता है. ये पिम्प्लेस इतने जिद्दी होते है जाते जाते हुए भी चेहरे पर निशान छोड़ देते है, और वे काले धब्बों का रूप ले लेते है. जिससे face की चमक खराब हो जाती है. “Gora hone ke Upay Face Glow tips in Hindi” आपके चहरे के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते है. इन्हें अच्छे से इस्तेमाल करें. आइये जानते है चहरे को चमकदार और गोरा करने के उपाय. […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here