Ishan Kishan Biography in Hindi

Ishan Kishan Biography in Hindi इशान किशन एक ऐसा नाम जिसे आज सभी क्रिकेट लवर तो जानते ही होंगे. इशान किशन ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में गुजरात लायंस से की. गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के साथ इशान किशन का अच्छा तालमेल रहा. 2018 में इशान किशन को 6.2 करोड़ में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा. मुंबई इंडियन्स में वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चयनित हुए. वर्तमान समय में आईपीएल में इशान किशन का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. Ishan Kishan Biography in Hindi के जीवन की कहानी कहीं ना कही प्रेरित करती है.
इशान किशन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शोक था. बचपन में जब भी पढ़ाई से फ्री समय मिलता था तब उस समय में वह सिर्फ क्रिकेट ही खेला करते थे.

Ishan Kishan

इशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को हुआ. इशान किशन ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट दिसंबर 2015 में इशान किशन को अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था. इशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चयन किया गया.

Ishan Kishan Biography in Hindi

इशान किशन का जन्म पटना बिहार में हुआ. इशान किशन के पिता का नाम प्रणव पाण्डेय है जो पेशे से एक बिल्डर (निर्माता) हैं। इशान किशन को क्रिकेटर बनाने में उनके भाई का एक महत्वपूर्ण योगदान है. इशान किशन के भाई राज ने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में उनका समर्थन किया. उनके भाई राज हमेशा ही उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करते थे और हमेशा उनको सपोर्ट करते थे. वह अपने भाई के समर्थन से ही आगे बढ़ पाए. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के बीच पंजीकरण के मुद्दे के कारण, ईशान ने पड़ोसी राज्य झारखंड के लिए एक वरिष्ठ खिलाड़ी और मित्र से सलाह के आधार पर खेलना शुरू कर दिया।

इशान किशन के कोच का कहना है कि वह अपना आइडियल भारतीय क्रिकेट टीम केपूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को मानते हैं.

Ishan Kishan Cricket Career

बचपन से ही इशान किशन क्रिकेट में बहुत ही दिलचस्पी रखते थे. उनके इस हुनर को उनके भाई राज ने पहचाना और उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी. भाई राज की सलाह मान इशान किशन ने क्रिकेट में और भी ज्यादा बारिके से जानने का मन बनाया और क्रिकेट क्लब को ज्वाइन किया. धीरे धीरे वह क्रिकेट के हर प्रारूप में सफल होते गए. इशान किशन ने झारखंड की तरफ से रणजी ट्राफी खेलना शुरू किया. 6 नवंबर 2016 को, ईशान किशन ने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 273 रन बनाए।

झारखंड के लिए रणजी ट्राफी में यह एक खिलाड़ी द्वारा उच्चतम स्कोर है। इशान किशन ने झारखंड के लिए रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए. इशान किशन ने छह मैचों में 484 रन बनाये थे. बाद में 22 दिसम्बर 2015 को 2016 में होने वाले अंडर-19 विश्वकप के लिए इशान किशन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. वह एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

Ishan Kishan Debut In IPL – IPL Career आईपीएल करियर की शुरुआत

इशान किशन के लिए अंडर-19 का वर्ल्डकप बहुत ही लकी साबित हुआ. अंडर-19 वर्ल्डकप के बाद इशान किशन को आईपीएल के लिए हरी झंडी मिल गयी.

इशान किशन की आईपीएल में शुरुआत सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम गुजरात लायंस से हुई. इशान किशन गुजरात लायंस की तरफ से खेलते थे और बतोर ओपेंनिंग बल्लेबाज़ थे.
जनवरी 2018 में, उन्हें 2018 आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा 6.2 करोड़ में खरीदा गया था।

Ishan Kishan Biography in Hindi इशान किशन के जीवन के बारे में जानकार आपको कैसा लगा हमें आप कमेंट्स में बता सकते हैं. इस पोस्ट को शेयर जरुर करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here