
Kaise Pata kare Ladki like Karti hai ya Nahi – कैसे पता करें लड़की पसंद करती है या नहीं ?
आप किसी से प्यार करते हैं, और उसे दिल दे चुके है, लेकिन आपको ये नहीं पता की वो आपसे प्यार करती है या नहीं, Kaise Pata kare Ladki like Karti hai ya Nahi,आपको पसंद भी करती है या नहीं, आप उसके साथ रहना चाहते है मूवी देखना चाहते है, कैंडल लाइट डिनर करना चाहते है, लेकिन आपको इसका पता करना होगा की वह भी आपके बारे में कुछ अच्छा सोचती है, या आपको पसंद करती है, kaise pata kare ladki like karti hai, kaise pata kare ki ladki mujhe like karti hai. आपको इसका पता लगाना ही होगा. आज ऐसे ही संकेतों के बारे में बात करने वाले है, जिससे आप पता कर सकते है कि वह आपसे प्यार करती है, या आपको पसंद करती है. उसके लिए आप Kaise Pata kare Ladki like Karti hai ya Nahi के बारे में जाने…
Kaise Pata kare Ladki like Karti hai ya Nahi
1. अगर लड़की आपको पसंद करती है तो वो आपसे बात करने के बहाने ढूंढेगी, जैसे किसी काम के बारे में पूछेगी, बस उसका यही टारगेट होगा की आपसे बात होती रहे.
2. आप कहीं खड़े है और लड़की निकल कर जा रही है तो वो आपकी तरफ देखकर मुस्कुराने लगेगी, या अगर वह आपसे बात करेगी तो हल्का सा शर्माते हुए बात करेगी, और कहीं ना कहीं उसे थोड़ी सी घबराहट भी होगी. ये आपके लिए अच्छे संकेत हो सकते है, लेकिन आपको ये भी जानना होगा कि इस तरह से बात और इस तरह से मुस्कुराना सिर्फ तुम्हारे ही साथ है, या फिर उसकी आदत है, कहीं आप गलत फहमी का शिकार हो जाओ. इसलिए पहले सुनिशित करले.
3. लड़की जब आपको पसंद करती है तो आपकी चापलूसी करती है, हर समय आपके हर मोमेंट को ध्यान में रखती है, आप क्या कर रहे है, कहाँ जा रहे है या फिर किससे मिल रहे है, ये सब.
4. जब वह आपकी तरफ देखे तो उसे देखते हुए पकड़े, ऐसा करने से वो खबरा जाएगी या हल्की सी मुस्कान देगी.
वह बार बार आपकी तरफ देखेगी.
5. जब वह आपको पसंद करेगी तो वह अपनों फ्रेंड्स के साथ तुम्हारी तारीफ करेगी, या आपसे बात करेगी तो बोलेगी की तुम पढ़ने में बहुत अच्छे हो या खेल में एक्सपर्ट हो. जैसे की तुमने कोई काम किया है और तुम्हे पता है कि वो काम अच्छे से नहीं हुआ फिर भी वह तुम्हारी तारीफ करें तो समझ जाओ कि वह तुमको पसंद करती है.
Kaise Pata kare Ladki like Karti hai ya Nahi
6. उस लड़की से बात करते समय आप दूसरी लड़कियों की तारीफ करें, उसके मन में जलन होगी, अगर ऐसा हो रहा है तो आप और भी ज्यादा दूसरी लड़कियों की तारीफ करें. अगर ऐसा होता है तो आप समझ जाओ की वो आपको पसंद करती है. वह चाहती है कि आप दूसरी लड़कियों की तारीफ ना करें, बल्कि मेरी करे.
7. जब वह किसी दूसरे लड़कों से बात करे तो आप जाये और उसे हेलो बोले अगर वह आपका अच्छे से रिप्लाई नहीं कर रही, या इगनोर कर रही है, तो आप समझ जाये की उसे आपमें इंटरेस्ट नहीं है. वह आपको पसंद नहीं करती.
8. कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते है, जैसे की मूवी देखने का, अगर वह आपके कहने से मूवी देखने के लिए हाँ कर देती है, तो वह आपका सम्मान करती है, और आपके साथ समय बिताना चाहती है, लेकिन ऐसे समय में आपको ही पहल करनी होगी.
9. आपने देखा, की वह मेरी तरफ देखकर मुस्कुराती है, मेरी बाते उसे अच्छी लगती है, और मेरे साथ समय बिताना अच्छा लगता है, तो आप भी हिम्मत करके उसे I Love You बोल ही दें.
10. अगर उसे आपके I Love You कहने पर मना कर दिया तो आपको दुखी होने की जरुरत नहीं है, हो सकता है की वह घबरा गयी हो, और जल्दी जल्दी में उसने बिना कुछ सोचे ना कह दिया हो, या फिर हो सकता है, की वो उस बिषय में बाद में बताये.
Kaise Pata kare Ladki Pasand Karti hai
11. जब भी आप उससे बात करें तो आप देखो कि कहीं वह आपके बारे में और तो नहीं जानना चाहती, जैसे आपसे पूछे की, “आपको कैसी लड़की चाहिए”, या फिर “आपको कैसी लड़की पसंद है”, या फिर पूछे “मैं आपको कैसी लगती हूँ”, या फिर पूछे “आपकी कोई गर्लफ्रेंड है”, तो बस आप समझ जाओ की वह आपको पसंद करती है.
Advice:
“Kaise Pata kare Ladki like Karti hai ya Nahi”
जब कोई लड़की आपको पसंद करती है तो, वह आपके हर एक कदम पर नजर रखेगी, आपसे बात करते समय थोड़ा confidance दिखाने की कोशिस करेगी.
लड़की पर किसी भी तरह का दबाव ना डालें, हो सकता है कि लड़की किसी और से प्यार करती हो, इसलिए आप में ज्यादा रूचि नहीं ले रही हो.
लड़की आपसे बात करते हुए आपसे पूछे की आपको क्या क्या पसंद है तो आप अपने बारे में ज्यादा न बतायें.
लड़की को गिफ्ट देने का मन हो तो ऐसा गिफ्ट दो जिसे वो हर समय अपने साथ रखे और छोटा गिफ्ट भी हो, जैसे आप कंगन दे सकते है, या कोई लैटर लिख सकते है जिसे वह पढ़कर आपके बारे में सोचने पर मजबूर हो जाये.
यदि कोई लड़का उसे परेशान कर रहा है तो आप उसे बचाये उसपर किसी भी तरह की कोई समस्या ना आने दे,
अगर उसने आपसे कभी पूछा की क्या आप उसे पसंद करते है, तो आप समझ जाईये की वह भी आपको पसंद करती है.
Kaise Pata kare Ladki like Karti hai ya Nahi
Warning:
यदि आप किसी से प्यार करते है तो उसे कभी परेशान ना करें, जैसे उसका पीछा करना.
उससे किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करें, अक्सर लड़के लड़कियों का हाथ पकड़ते है, या हाथ कमर पर रख देते है, तो आपको इस तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करनी है.
कुछ लड़की को अकेले में बात करना अच्छा लगता है, इसलिए आप उसे अपने दोस्तों के साथ बात नहीं करें,
उस लड़की को पसंद आप करते है और प्यार भी आप करते है, तो आप ही उसके बारे में सब जाने, कभी कभी लड़के अपने दोस्तों को बोलते है की पता करो वह मुझे पसंद करती है या नहीं, तो आपको इस तरह की कोई चीप हरकत नहीं करनी.
यदि आप सच में प्यार करते है उसे लाइक करते है तभी उससे अपने बारे में जाने, यदि आपको उसे चीट करने का मन है तो आपकी ये बहुत ही गलत हरकत होगी.
इन्हें भी पढ़े:
[…] […]