Ladki Ko kaise Pataayein | How to impress a girl in Hindi

How to impress a girl in Hindi – फ्रेंड्स हर लड़का चाहता है की उसे कोई खुबसूरत लड़की प्यार करे उसे दिलो जान से चाहे, मगर कभी कभी प्यार एक तरफ़ा ही रह जाता है, प्यार करना कोई गुनाह नहीं है मगर एक तरफ़ा प्यार करना एक बड़ी समस्या से कम भी नहीं है.अगर आप किसी लड़की को चाहते है, और वो लड़की आपको देखती  तक नहीं है आप उसको पागलो की तरह प्यार करते और रात  दिन बस उसी के बारे में सोचते है लेकिन उसके लिए आप कोई मायने नहीं रखते, आप हार मान जाते है की बो मुझसे नफरत करने लगी है मुझे ज़रा भी पसंद नही करती, लेकिन ऐसा नही है, हर लड़की लड़के में सिर्फ लुक्स और स्टेटस को ही नही देखती, बल्कि बो सब कुछ देखती है की लड़का कितना ईमानदार है उसे पागलो की तरह प्यार करता है और ये उसका दिखाबा नही बल्कि सच्चा प्यार है. बैसे किसी भी लड़की को इम्प्रेस करना इतना मुश्किल भी नहीं जितना आप सोचते हो, हम आपको बताने बाले कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स जिन्हें आप फॉलो करके किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते है. How to impress a girl in Hindi.How to impress a girl in Hindi

How to impress a girl in Hindi Top 11 Tips

लड़की पटाने के उपाय:

दोस्तो लड़की को आकर्षित करना इतना ज्यादा मुश्किल नहीं जितना लड़के सोचते है. बस लड़को को अच्छे से बात करनी आनी चाहिए. ये जरुरी नहीं होता की लड़की सिर्फ पैसे और गुड लूकिंग होने पर ही पटेगी. लड़की पटाने के लिए इन उपायों को जरुर करे. आपको कामयाबी जरुर मिलेगी.

How to impress a girl in Hindi

1. कपडे पहनने का तरीका:

अच्छा दिखना हर कोई चाहता है सब चाहते है की बो सबसे अच्छे लगे, चाहे बात पार्टी की हो या फिर कॉलेज की. कपडे हमेशा फिट पहने ये नही की आप दुबले पतले है तो आप ज्यादा टाइट पहने, अगर दुबले पतले है तो हलके खुले हुए पहने जिससे आपका लुक मस्त लगेगा, जूते पहने तो देखले की जूते साफ़ है या नही जरुरी नही की जूते नए ही हो, बस अच्छे से साफ़ सुथरे हो. शर्ट को प्रेस करके पहने जिससे आप का आकर्सन अच्छा पडेगा.

2. अच्छा दिखे:

आकर्षित कपड़ो के साथ साथ अच्छा दिखना भी बहुत ही जरुरी है, ये नहीं की आपके कपडे तो अच्छे है मगर आप की दाड़ी बड़ी हो रही है, बल भी कटे हुए नही है, चहरे पर रोनक होनी चाहिए मगर चहरा मुरझाया सा लगरा है, खुद ही सोचिये ऐसा चहरा लड़की को पसंद आयेगा, नहीं, ऐसा चहरा खुद भी पसंद नही आ सकता लड़की को कैसे आयेगा.

3. अच्छे से बात करना:

हर कोई आजकल की फिल्मे देखकर अंदाजा लगा लेते है की लडकिया बिगड़े हुए लडको से आसानी से पट जाती है, मगर ऐसा नही है ये बिलकुल ही गलत है, आप किसी से लड़ाई करके या उससे सभ्य में बात ना करके आप कैसे सोच सकते है की बो आपसे impress हो जाएगा.

4. बोलने से पहले सोचे:

हम दोस्तो के साथ बाते कर रहे है तो उस टाइम बात करते टाइम जल्दी जल्दी में कुछ गलत बोल दिया और बाद में आप sorry बोल रहे है तो ये आपका अंदाज़ अच्छा नही है, जो भी बोलो सोच समझ कर बोलो कुछ भी बोलने से पहले १०० बार सोच लो कही में कुछ गलत तो नही बोल रहा मेरी कही बाद से कोई नाराज़ तो नही होगा किसी का दिल तो ना दुखेगा ये सब बाते. इन बातो से आपका इम्प्रैशन अच्छा पडेगा. और फिर लड़की भी इम्प्रेस होगी.

5. Importance दें:

कोई काम करने जा रहे है बो काम करने से पहले लड़की से उसके बारे में बात कर ले, इससे उसको फील होगा की हाँ में स्पेशल हूँ. जब कभी उससे मिलने का प्लान हो तो हमेशा टाइम पर पहुचे कभी देरी न करे. इससे बो हमेशा खुश रहेगी. उसे बातये की तुम बाकि लड़कियों से अलग हो तुम बहुत स्पेशल हो मेरे लिए.

6. फ्री ना बने:

फ्री ना बने से मतलब है की आप हमेशा ऐसे ना बने की फ्री ही रहता हूँ कोई काम नही है, कभी कभी किसी काम को मना भी कर देना चाहिए जैसे की sorry यार आज में थोड़ा बिजी हूँ काम के सिलसिले में लगा हुआ हूँ. कल मिलते है, ऐसा करने से लड़की सोचेगी की लड़का अपना काम भी अच्छे से करता है फ्री नही है और मुझे importance भी देता है.

7. आँखों में देखकर बाते करे:

How to impress a girl in Hindi

जब भी आप उससे मिले हमेशा आँखों में आँखे डालकर बात करे, इससे आपका कॉन्फिडेंस बढेगा साथ साथ उसको आप सच्चे इंसान लगेंगे. आँखों में आँखे डालकर बात करने से एक दुसरे में आकर्षित करने की छमता बढ़ जाती है.

8. झूंठ ना बोले:

कभी कभी लड़के लड़की को पटाने के चक्कर में झूठ पानी की तरह बोलते है मगर झूठ से बने रिलेशन ज्यादा दिन तक नही टिकते. इसलिए हमेशा सच बोले.  आप जैसे हो बैसा ही बताओ कोई फर्क नही पड़ता की अमीर हो गरीब हो. अगर उसे आपसे प्यार है आपको पसंद करती है तो बो आपकी सच्चाई देखेगी ना की अमीरी गरीबी.

9. कण्ट्रोल में रहे:

कभी कभी लड़के लड़की पट जाने के बाद कण्ट्रोल में नहीं रहते लड़की से जबरदस्ती करने लगते है, मगर ऐसा करना बिलकुल ही गलत है, अगर लड़की का मन है तभी आप कुछ करे बरना अपनी हद में रहे अपने आप को कण्ट्रोल करे. एक दुसरे की इज्जत करे. उसे कभी नीचा दिखाने की कोशिस ना करे.How to impress a girl in Hindi

10. अच्छी बाते करे:

बात करते टाइम कोई अच्छे बिषय पर बात करे जिससे बो बोर ना हो उससे दिलचस्प बाते करे. अगर बो sad है तो उसे कोई joke सुनाये उसे खुश रखे.

जिससे बो बोर नहीं होगी और आपसे बाते करने को चाहेगी.

11. इंतजार  करे:

दोस्तो प्यार में ना जाने क्या क्या करना पड़ता है. तो जरा सोचिये कि आप अपने प्यार के लिए इंतज़ार भी नहीं कर सकते. कभी कभी लड़की हाँ कहने में साल भी ले लेती है, मगर आपको wait करना होगा, कहते है ना की इंतज़ार का फल मीठा होता है, इसलिए इंतज़ार भी जरुरी है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here