Ingredients for making Gulab Jamun of Milk Powder in Hindi,How to make Gulab Jamun with Milk Powder in Hindi,milk powder, milk powder recipe,Milk Powder Gulab Jamun Recipe in Hindi, गुलाब जामुन, Delicious gulab jamuns that look like market at home, Delicious gulab jamuns that look like market at home in hindi, traditional sweets  dish,गुलाब जामुन रेसिपी , gulab jamun in hindi , गुलाब जामुन विथ मिल्क पाउडर,मिल्क पाउडर से बनाये गुलाब जामुन,Milk Powder Gulab Jamun,How to Make gulab jamun, Gulab Jamun with milk powder,मिल्क पाउडर से बनाये गुलाब जामुन, मिल्क पाउडर से गुलाब से गुलाब जामुन कैसे बनाये,गुलाब जामुन रेसीपी, मार्केट जैसे गुलाब जामुन कैसे बनाए, बनाएं मिल्क पाउडर से मार्केट जैसा गुलाब जामुन , Gulab jamun recipe with milk powder,Gulab Jamun Recipe ,milk powder gulab jamun recipe , kala jamun, काले रसगुल्ले बनाने की विधि, Gulab jamun, गुलाब जामुन रेसिपी, मिल्क पाउडर से बनाये हुए, Gulab Jamun with Milk Powder at home,दूध पाउडर से क्या क्या बन सकता है?,सूखे दूध से क्या क्या बन सकता है?,गुलाब जामुन में क्या क्या पड़ता है?,सीमा पाउडर कितने का मिलता है?,दूध से क्या बन सकता है?,दूध का पाउडर कैसे बनाया जाता है?, दूध पाउडर से गुलाब जामुन कैसे बनाया जाता है?,गुलाब जामुन घर पर कैसे बनाई जाती है?,गुलाब जामुन कितने दिन में खराब हो जाते हैं?,गुलाब जामुन नाम कैसे पड़ा?,गुलाब जामुन पाउडर दूध से बनाने की विधि,मिल्क पाउडर से बनने वाली मिठाई,मिल्क पाउडर के रसगुल्ले, मिल्क पाउडर गुलाब जामुन ,Milk Powder Gulab Jamun,Milk Powder ke Gulab Jamun, पाउडर दूध के गुलाब जामुन, दीवाली के पकवान, दिपावली में बनने वाली स्पेशल मिठाई, मिल्क पावडर गुलाब जामुन शाकाहारी रेसिपी, Mithai मास्टर शेफ संजीव कपूर के द्वारा,Powder के रसगुल्ले बनाने की विधि,सीमा पाउडर किस चीज से बनता है,सीमा पाउडर क्या है,गुलाब जामुन पाउडर प्राइस,गुलाब जामुन बनाने की विधि, काला रसगुल्ला बनाने की विधि,भारतीय व्यंजनों की आसान रेसिपी स्टेप के फोटो के साथ,पारम्परिक मिठाई रेसीपी,traditional sweet recipe,traditional sweets recipe, traditional sweets recipes in hindi sweet recipes in hindi,sweet recipe in hindi, Sweet names Indian,Easy mithai recipe,Indian Mithai Recipes, Indian Sweets Recipe, Easy sweet recipe, Easy sweet recipe in hindi,Easy and Simple Mithai Recipes, Indian Desserts, Indian Desserts recipe, Indian Desserts recipes in hindi, Quick Sweet Recipes, 300 Quick Indian Sweet Recipes, Mithai recipes, Indian sweets recipes in hindi, 170 Indian desserts recipes in hindi, Milkmaid recipes video, hindi food viva, tarladalal, habbars kitchen, indian recipes, indian recipe, indian recipes in hindi, indian healthy food recipes, indianrecipes, indianrecipeez, indianzrecipees, wikiluv, विकिलव, wikiluv.com, www.wikiluv.com, इंडियन रेसिपी, इंडियन रेसिपीस, भारतीय व्यंजन, भरतीय व्यंजन रेसिपी, nishamadhulika, हेल्दी फ़ूड, healthy food recipe in hindi, healthy food, indianrecipesinhindi, cookpad, tarladalal, nisha madhulika, nisha madhulika, ranveer brar, sanjeev kapoor, Swati Recipe, रणवीर बरार, रणवीर बरार रेसिपी, रणवीर बरार रेसिपी इन हिंदी, swatirecipe, रनवीर बरार,Readymade Gulab Jamun Mix Pack,

भारत के अन्य पारम्परिक मीठाइयों (traditional sweets  dish) में से एक है गुलाब जामुन (gulab jamun) बहुत प्रकार से बनाये जाते हैं बहुत से रेडीमेड गुलाब जामुन मिक्स पैक (Readymade Gulab Jamun Mix Pack) मार्केट में भी उपलब्ध हो गए हैं। परंतु आज हम मिल्क पाउडर (milk powder) से गुलाब जामुन बनाएंगे, जो कि बेहद मुलायम, स्पंजी और इलायची स्वाद की चाशनी में डूबे हुए बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं। यह गुलाब जामुन बनाने की आसान रेसिपी (easy recipe of gulab jamun) जिसे आप घर पर भी मार्केट की तरह दिखने वाले गुलाब जामुन बना सकतें तो देर किस बात की बनाए और खाइये। तो चलिए जानते हैं मिल्क पाउडर के गुलाब जामुन (Milk Powder Gulab Jamun Recipe in Hindi) बनाने की सामग्री और विधि को-

मिल्क पाउडर के गुलाब जामुन बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for making Gulab Jamun of Milk Powder in Hindi)

  • 1 कप मिल्क पाउडर
  • 2 छोटी चम्मच मैदा
  • 1 चम्मच सूजी (रवा)
  • 1 चुटकी खाने का सोडा
  • 1-2 चम्मच मिक्स किया हुआ पनीर
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 चम्मच घी
  • 2 कप दूध
  • 2-3 कप चीनी
  • 1 या 1/2 कप पानी
  • 3-4 गुलाब जल
  • रिफाइंड तेल या घी गुलाब जामुन तलने के लिए

मिल्क पाउडर के गुलाब जामुन बनाने की विधि (How to make Gulab Jamun with Milk Powder in Hindi)

  • चाशनी बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन कर 1 पतीले में माप के अनुसार चीनी और पानी डालकर गर्म करें अब इसमें इलायची पाउडर डालकर गाढ़ा कर लें याद रहे कि चाशनी को हमें अधिक देर तक नही पकाना हैं सिर्फ गाढ़ा होने या आधा तार बनने की चाशनी बनाए। अब इसमें गुलाब जल की बूंदें डालकर ढक्कन से ढ़ककर एक तरफ रख दें।
  • अब हम गुलाब जामुन बनाने की तैयारी करेंगे। उसके लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म कर 1चम्मच घी डालकर 2 कप दूध डालकर गाढ़ा होने तक मिलायें। जब दूध हल्का सा गाढ़ा हो जाये तो इसे एक बड़े से बाउल में निकाल लें।
  • अब इस गाढ़े किये हुए दूध में सूजी,मैदा और खाने वाला सोडा मिलाकर अच्छे से गूंथ लें यदि आवश्यकता हो तो गुनगुना दूध छिड़क लें और आटे की तरह नरम गूंथ लें।
  • अब हांथो को घी से चिकना कर आटे की तरह लोइयां लेकर गोल कर लें यानी बॉल या डम्पलिग जैसा आपको पसंद हो बैसा आकार दें। परन्तु ध्यान रहे बॉल बनाते समय उसमे कोई क्रैक ना रहे नही तो तलने के बाद बॉल टूट कर बिखर जायेगा। इसी तरह सारे मिल्क पाउडर वाले आटे से बॉल तैयार कर लें।
  • फिर एक कढ़ाही में तेल गर्म करें ध्यान रहे जब हम बॉल्स को तलेंगे तब तेल न कम और अधिक आंच नही होनी चाहिये। यह हमेशा मीडियम आंच पर तले जाते हैं। क्योंकि कम आंच में बिखरने और अधिक आंच में जलने का डर रहता हैं।
  • अब तेल में 5-6 बॉल्स को तलने के लिए डालें और हल्के ब्राउन होने तक तल लीजिए।
  • इसी तरह सारी बॉल्स को तल लीजिए और गुनगुनी चाशनी में डालते जाइये। यदि आपकी चाशनी ठंडी हो गई हैं तो आप पुनः गर्म कर लें। और आधा घंटे के लिए ढककर रख दें।
  • इस तरह से लीजिए आपके मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन तैयार हो गए हैं तो खाइये और सभी को खिलाइये। आप चाहे तो इसे फ्रिज में रख कर स्वादिष्ट गुलाब जामुन का आनन्द उठाएं। है ना आसान यह गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी जिसे आप घर पर ही मार्केट की तरह दिखने वाले स्वादिष्ट गुलाब जामुन बना सकतें तो देर किस बात की बनाए और खाइये।

👇Read Also👇

 Bhapa Sandesh Mithai Recipe 

How to Make Bengali Sandesh in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here