Ingredients for Coconut Laddu in Hindi, How to make coconut ladoo, laddu, Nariyal ladoo , 10 मिनट में बनाएं हलवाई जैसे नारियल लड्डू , Nariyal Ladoo Recipe, घर पे रखी चीज़ो से बनाये 10 मिनट में हलवाई जैसे नारियल लड्डू , Nariyal Laddu, नारियल लड्डू , नारियल के लड्डू केवल 5 मिनट में, Nariyal Laddu recipe, Coconut laddu, nariyal ladoo recipe in hindi, coconut laddu recipe, नारियल के लड्डू – nishamadhulika, Nariyal Ladoo (Laddu) Recipe - NDTV Food, Nariyal Ladoo - Chef Kunal Kapur,गीले नारियल के लड्डू, YouTube · Kiran ki Rasoi Se ताजा गीले नारियल के लड्डू बनाना सीखे, fresh nariyal laddu banana seekhe, पानी वाले नारियल से 2 मिनट मे स्वादिष्ट लड्डू कैसे बनाए, Instant Coconut ladoo, Coconut Ladoo Recipe, गीले नारियल के लड्डू बनाने की विधि , Nariyal banane ki vidhi, दीपावली में बनने वाली आसान मिठाई, आसानी से बनने वाली मिठाई, aasani se banne vali mithai, होली पे बनाइये झटपट ताजे नारियल के लड्डू- Fresh Coconut Ladoo in hindi, झटपट बनने वाली मिठाई कच्चे नारियल के लड्डू, fresh coconut laddoopani wale nariyal ke laddu,दिवाली स्पेशल - ताजे नारियल के लड्डू,Fresh Coconut Laddu, सूखे नारियल के लड्डू बनाने की विधि, नारियल खोया के लड्डू बनाने की सही विधी , बनाये परफेक्ट नारियल लड्डू , Coconut ladoo recipe in hindi,सूजी और नारियल के लड्डू,मिल्कमेड से नारियल के लडू,खोपरे के लड्डू,Coconut ladoo with condensed milk,बिना मावा के नारियल के लड्डू, भारतीय व्यंजनों की आसान रेसिपी स्टेप के फोटो के साथ,पारम्परिक मिठाई रेसीपी,traditional sweet recipe,traditional sweets recipe, traditional sweets recipes in hindi sweet recipes in hindi,sweet recipe in hindi, Sweet names Indian,Easy mithai recipe,Indian Mithai Recipes, Indian Sweets Recipe, Easy sweet recipe, Easy sweet recipe in hindi,Easy and Simple Mithai Recipes, Indian Desserts, Indian Desserts recipe, Indian Desserts recipes in hindi, Quick Sweet Recipes, 300 Quick Indian Sweet Recipes, Mithai recipes, Indian sweets recipes in hindi, 170 Indian desserts recipes in hindi, Milkmaid recipes video, hindi food viva, tarladalal, habbars kitchen, indian recipes, indian recipe, indian recipes in hindi, indian healthy food recipes, indianrecipes, indianrecipeez, indianzrecipees, wikiluv, विकिलव, wikiluv.com, www.wikiluv.com, इंडियन रेसिपी, इंडियन रेसिपीस, भारतीय व्यंजन, भरतीय व्यंजन रेसिपी, nishamadhulika, हेल्दी फ़ूड, healthy food recipe in hindi, healthy food, indianrecipesinhindi, cookpad, tarladalal, nisha madhulika, nisha madhulika, ranveer brar, sanjeev kapoor, Swati Recipe, रणवीर बरार, रणवीर बरार रेसिपी, रणवीर बरार रेसिपी इन हिंदी, swatirecipe, रनवीर बरार,

दोस्तों दीपावली के इस त्यौहार पर नारियल के लड्डू को बनाइये। इन लड्डुओं का स्वाद जितना स्वादिष्ट हैं बनाने में उतना ही आसान हैं। यह मिठाई मात्र 10 मिनिट बनकर तैयार हो जाएगी तो आइए जानते हैं नारियल के लड्डू (Nariyal Laduu) बनाने की इस आसान सी रेसिपी को (Nariyal Laduu Recipe in Hindi)

नारियल के लड्डू बनाने की सामग्री (Ingredients for Coconut Laddu in Hindi)

  • नारियल- 2 कप (200 ग्राम) (कद्दूकस किया हुआ)
  • पाउडर चीनी/ बूरा- 1.5 कप
  • मावा- 1 कप
  • काजू और बादाम- ½ कप
  • चिरौंजी- 1 टेबल स्पून
  • इलायची- 5 से 6 (कुटी हुई)

नारियल के लड्डू बनाने की विधि (How to Make Coconut Laddu in Hindi)

  • काजू और बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.
  • कढ़ाही गरम करके इसमें मावा को क्रम्बल (मलकर) करके डाल दीजिए। अब मावा को मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये। इसके बाद मावा को हल्का ठंडा होने दीजिए।
  • भुना मावा जब हल्का सा गर्म रह जाय तब इसमें काजू, चिरौंजी और इलायची पाउडर, कद्दूकस नारियल और बूरा (पिसी शक्कर) डालकर अच्छे से मिला लीजिए, (ध्यान रखें कि 3-4 चम्मच कद्दू कर किया हुआ नारियल बचा दें, नारियल लड्डू को ऊपर से कोट करने के लिए।)
  • थोड़ा मिश्रण हाथ में लेकर दबाकर गोल गोल लड्डू बनाकर, नारियल के चूरा में लपेट थाली में रख दीजिए।
  • इसी तरह सारे मिश्रण से एक ही आकार के लड्डू बनाकर थाली में अच्छी तरह से रखते जाइये,
  • अब नारियल के लड्डू तैयार हैं। नारियल के लड्डू लड्डू आप एअर टाइट कन्टेनर में रखकर 10-12 दिन तक खा सकते हैं।

Also Read : 1.  How to Make Paneer at Home in Hindi 

 2. Milk Powder Gulab Jamun Recipe in Hindi 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here