
Patanjali Sim details in Hindi भारत में एक समय जहां हर एक टेलिकॉम कंपनी इंटरनेट और वौइस् कॉल के महंगे चार्ज से सभी को लूटती आ रही थी. अधिकतर यूजर को इन्टरनेट चलाना मुश्किल हो गया था, क्योकिं इन्टनेट का रिचार्ज बहुत ही महंगा था. कुछ समय पहले ही जिओ ने आकर टेलिकॉम कंपनियों की महंगी कॉल और इन्टरनेट से छुट्टी कर दी. जिओ ने सस्ता इन्टरनेट और फ्री वौइस् कॉल की सेवा प्रदान की. जिओ के आने से ही और अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपनी इन्टरनेट और वौइस् कॉल की सर्विस में थोड़ा सा इजाफा किया और सस्ते सस्ते ऑफर लेकर आई. फिर भी जिओ को टक्कर ना दे पाई. रिलायंस जियो के धमाकेदार आगाज के बाद टेलीकॉम सेक्टर में एक और स्वदेशी कंपनी की एंट्री हो गई है.
Patanjali Sim details in Hindi
आज के समय में अधिकतर यूजर जिओ यूजर ही है. बाबा रामदेव ने जिओ को टक्कर देने केलिए पतंजलि का सिम लांच किया है. यह सिम सस्ती कॉल और इन्टरनेट के साथ साथ फ्री बीमा भी मिलेगा. भारत में सबसे तेजी से बढ़ते कंज्यूमर गुड्स ब्रांड पंतजलि ने अब अपनी सिम लॉन्च की है. बाबा रामदेव के इस पतंजलि सिम को ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ नाम दिया गया है. पतंजलि के इस सिम को पतंजलि और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मिलकर लॉन्च किया है. पतंजलि सिम अभी फ़िलहाल में पतंजलि के कर्मचारियों को दिया जायेगा. बाद में इसे सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा.
Patanjali Sim in Hindi
पतंजलि सिम के फायदे – Benefits of Patanjali Sim
- Patanjali Sim यूजर्स के लिए बहुत ही खास है. इस सिम में 144 रूपए का रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिल रही है.
- साथ में रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है. वही तेज स्पीड इन्टरनेट की सुविधा भी है. इस सिम में रोजाना 2GB डाटा भी मिल रहा है.
- कुल मिलाकर आपको जब सिम लेना है तब आपको 144 रूपए चुकाने होंगे आपको सिम मिल जायेगा. इस सिम में रोजाना 2GB डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड कालिंग और रोजाना 100 SMS की भी सुविधा मिलेगी.
- इस सिम में सबसे खास, पतंजलि सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 2.5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं पतंजलि के हर एक प्रोडक्ट्स पर 10% की छूट भी मिलेगी.
Patanjali Sim Plan, BSNL-Patanjali offer
Rs. 144 for 30 Days Validity
- Free Unlimited Voice Call
- 2GB Data Per Day
- No Roaming Charges
- 100 SMS Per Day
पतंजलि सिम और ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’
पतंजलि के इस ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ के लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल का एक स्वदेशी नेटवर्क है. पतंजलि और बीएसएनएल का एक ही लक्ष्य है देश की सेवा करना. रामदेव ने कहा कि यह ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ ना सिर्फ सस्ता डेटा और फ्री कालिंग देगा, बल्कि यह लोगों को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा. रामदेव ने अपनी बात कहते हुए कहा की यह इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट होने पर ही कवर किया जाएगा.
आपको patanjali sim details in hindi में मिल गयी होगी. पतंजलि का यह प्लान बेस्ट है किसी भी नजरिये से यह कम नहीं है चाहे वह अनलिमिटेड कालिंग की बात हो यह रोजाना इन्टरनेट डेटा की. सिर्फ 144 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डाटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा है. इस पोस्ट को शेयर जरुर करें ताकि इस सिम का सभी लाभ उठा सकें.