police sub inspector kaise bane

Police Sub inspector Kaise Bane देश की सेवा सबसे महान सेवा मानी जाती है. अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते हैं. तो आप किसी भी मौके को यूँ ना गवाएं. बॉर्डर पर जहां एक जवान देश की सेवा करने में पीछे नहीं हटता ठीक बैसे ही आप पुलिस में भर्ती होकर भी देश की सेवा कर सकते है. पुलिस में भर्ती होने के बाद अच्छे काम करें मेहनत करें फिर आपकी तरक्की और प्यार को कोई नहीं रोक सकता. बस आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा और काबिलियत होनी चाहिए.

Police Sub inspector Kaise Bane – पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बनें, पुलिस में दरोगा कैसे बने:-

पुलिस विभाग में आपने सुना हो दरोगा या दरोगा जी. ये पुलिस विभाग में एक अच्छा ओदा होता है. जिसे हम पुलिस उपनिरीक्षक या सब-इंस्पेक्टर भी कहते हैं. पुलिस में भर्ती हर उम्मीदवार दरोगा बनना जरुर चाहता है. तो कहीं आपके मन में भी यही सवाल तो नहीं आ रहा कि दरोगा कैसे बने. सब-इंस्पेक्टर कैसे बने, या फिर पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बनते हैं. बैसे राज्य पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिदेशक तक की रैंकिंग होती है. ये रैंकिंग समूह में बनी होती है. पुलिस विभाग दो भागों में विभाजित है पहलान राज-पत्रित और दूसरा अराजपत्रित. इन समूह में अलग अलग रैंकिंग भी है. आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं कि दरोगा कैसे बने, Police Sub inspector Kaise Bane.

Police Sub inspector Kaise Bane – police daroga kaise bane- पुलिस दरोगा कैसे बने:

पुलिस में भर्ती होने के लिए युवा खूब पसीना बहाते हैं, मेहनत करते हैं. लेकिन इनमें से कुछ युवा इस पायदान पर पहुँच पाते हैं. बहुत से युवाओं का सपना पूरा नहीं हो पाता. सफल होने के लिए मेहनत के साथ साथ स्मार्ट स्टडी भी करनी होती है. दरोगा बनने के लिए क्या करना पड़ता है. ये भी हमें पता होना आवश्यक है.

पुलिस दरोगा भर्ती हेतू मानक:- Police Sub inspector Recruitments

पुलिस में भर्ती के लिए मानक संशोधन के अनुसार

सामान्य वर्ग:

सामान्य वर्ग में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 172 सेमी. और महिला उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी. कद मानक तय किया गया है.

सामान्य वर्ग के लिए सीना यानी छाती बिना फुलाए 83 सेमी. और फुलाकर 87 सेमी. तय की गयी है.

आरक्षित वर्ग:

वहीँ आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए नवीनतम आरक्षण नीति के अनुसार 169 कद तय किया गया है. महिलाओं के लिए 159 सेमी. कद मानक तय किया गया है.

आरक्षित श्रेणियों के लिए छाती बिना फुलाए 89 सेमी. और फुलाकर 85 सेमी. तय की गयी है.

आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को इस शारीरिक दक्षता से गुजरना होता है. इसके लिए 15 अंक निर्धारित किये गए है.

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता:- Physical Recruitment for police sub inspector

दरोगा भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं होता. इसमें सफल होना अत्यंत आवश्यक होता है. तभी अगले चरण में पहुँच पाएंगे.

पुरुष:

पुरुष उम्मीदवार के लिए ५ किमी. की दौड़ होती हैं जिसका निर्धारित समय 25 मिनट होता है.

महिला:

महिला उम्मीदवार के लिए पुरुषों के अपेक्षा कम दौड़ है महिलाओं को 2.5 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है, जिसका समय 15 मिनट निर्धारित होता है.

जो उम्मीदवार दरोगा बनना चाहते हैं उन्हें शारीरिक परीक्षा के साथ साथ लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है. इस लिखित परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को मेहनत करने की जरुरत होती है इसकी परीक्षा इतनी आसान नहीं होती.

लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं और हर एक प्रश्न के .60 अंक होते हैं. इसमें नकारात्मक मार्किंग भी होती है. अगर प्रश्न का गलत उत्तर निकला तो 0.15 अंक की कटौती की जाती है. इस परीक्षा का समय 90 मिनट निर्धारित होता है.

जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाया जाता है.

पुलिस दरोगा भर्ती प्रकिर्या- Police Sub Inspector Recruitment Procedure:-

पुलिस उपनिरीक्षक चयन प्रकिर्या के लिए आयोग को कंप्यूटर आधारित एक सूचना प्रणाली अपनानी होगी. जिसमें वह ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करतें हैं. और इसी के आधार पर वह आगे प्रकिर्या की पूरी सूची तैयार करते हैं. पूरी भर्ती प्रकिर्या में चयन व चयनित सूची बनाएगा. और इसी के आधार पर ही चयन किया जाएगा.

police sub inspector kaise bane

पुलिस दरोगा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए तैयारी कैसे करें-

  1. पुलिस उपनिरीक्षक की भर्ती इतनी आसान नहीं होती ऐसे बहुत से उमीदवार है जो लिखित परीक्षा को पास कर जाते है लेकिन जैसे ही शारीरिक परीक्षा होती है वह शारीरिक परीक्षा में फ़ैल हो जाते हैं उसे क्लियर नहीं कर पाते. उम्मीदवारों को इस दरोगा भर्ती में सफल होने के लिए लिखित परीक्षा के साथ साथ फिजिकल टेस्ट पर भी ध्यान देना होगा. फिजिकल की तैयारी अच्छे से करें तभी आप इस परीक्षा में सफलता पा सकेंगे.
  2. लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए आपको अपनी स्टडी पर फोकस करना होगा. परीक्षा तिथि से लगभग ६ महीने पहले से ही आप अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी जरुर करें. इसके लिए आप मॉडल पेपर की मदद ले सकते हैं.
  3. कुछ उम्मीदवार में ओवर कॉन्फिडेंस आ जाता है कि मुझे सब कुछ आता है मैं आसानी से पास कर लूँगा. लेकिन ऐसे गलती नहीं करनी बल्कि अपनी तैयारी जारी रखनी है. परीक्षा में कोई भी किसी से कम नहीं होता सबने मेहनत की होती है. ओवर कॉन्फिडेंस नहीं बल्कि खुद पर कॉन्फिडेंस रखें.
  4. लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा को पास करने के साथ साक्षात्कार यानी इंटरव्यू भी बहुत अधिक मायने रखता है. इंटरव्यू में सफल होने के लिए आपको पहले से ही तैयारी करनी चाहिए.
  5. लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु आप किसी अच्छे कोचिंग को ज्वाइन कर सकते हैं. इससे आपकी तैयारी तो अच्छी होगी ही साथ ही साथ आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्न का पैटर्न भी पता लग जायेगा.

Police Sub inspector Kaise Bane – दरोगा की तैयारी कैसे करें.

  1. कुछ उम्मीदवार फिजिकल परीक्षा को हल्के में ले लेते है इसकी तैयारी कम करते हैं. लेकिन ऐसा करना गकत है, कोई भी परीक्षा आसान नहीं होती.
  2. फिजिकल के लिए आपको दौड़ की तैयारी सबसे ज्यादा करनी है. अधिकतर उम्मीदवार दौड़ में ही सफल नहीं हो पाते, और परीक्षा से बाहर का रास्ता देख लेते हैं.
  3. लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप कुछ दिन के लिए ग्रुप स्टडी कर सकते हैं. जिससे मन में होने वाले संदेह को अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करके उसे सोल्व कर सकते हैं. हाँ याद रहे ग्रुप स्टडी में ३ से ४ दोस्त ही हो. इससे ज्यादा दोस्त होने पर ग्रुप स्टडी नहीं हो पाती बल्कि दुनियाभर की बातें होने लगती हैं.
  4. स्टडी के साथ अपने खाने पीने का विशेष ध्यान दें. आत्मविश्वास बनाएं रखें.
  5. सफलता असफलता तो लगी रहती है. इससे आपको टूटना नहीं है बल्कि आपको देखना है कि कहाँ कमी रह गयी. और अगली बार एक नयी उर्जा और कड़ी मेहनत के साथ फिर से परीक्षा देनी है. यक़ीनन आपको सफलता जरुर मिलेगी.

पुलिस में दरोगा बनने की चाह रखने वालों के लिए ये पोस्ट बहुत हद तक उपयोगी है. Police Sub inspector Kaise Bane पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने, पुलिस दरोगा कैसे बने, पुलिस दरोगा की तैयारी कैसे करें. इन सब सवालों के जबाब आपको मिल गए होंगे. आप अपनी तैयारी जारी रखें और एक दरोगा के पद पर तयनात हों. हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

Read Also: फार्मासिस्ट कैसे बने 

Police Sub inspector Kaise Bane इस पोस्ट को शेयर जरुर करें. और फेसबुक पेज को भी लाइक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here