
How to Remove Dark Circles in Hindi (आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय) क्या हैं, कैसे हटायें काले घेरे पर ही क्योंकि हम सब अपने परिवार का ख्याल और ध्यान तो रख लेते हैं मगर अपना नहीं । ऐसा ज्यादातर हर महिला या पुरूष का कहना गलत नहीं है, क्योंकि आजकल भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में इतनी समस्याएं हैं कि हम अपनी सेहत या त्वचा रख ही नही पाते। और हमारे लिए एकदम परफेक्ट रह पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं।
परन्तु हर महिला और पुरूष का सपना होता है कि वो हमेशा सुंदर दिखे, ऐसे में उसे सेहत और त्वचा से संबंधित परेशानी न हो, खास तौर आंखों के नीचे काले घेरे या डार्क स्पॉट।
तो इसी समस्या का समाधान करने के लिए ही आज हम wikiluv के इस लेख के माध्यम में आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय ( How to Remove Dark Circles) बताएंगे जिससे आपको अपनी आँखों के नीचे के डार्क स्पोर्ट या काले घेरे या डार्क सर्कल को कम करने में मदद मिलेगी। तो आइये बताते हैं आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय-
बादाम तेल (Almond Oil)
त्वचा के लिए बादाम तेल के फायदे (Benefits of almond oil to the skin)
त्वचा में दाग – धब्बे , डार्क स्पॉट, झाइयां, और आँखों के नीचे हुए काले घेरे हटाने का उपाय है बादाम का तेल (Almond oil benefits for dark circles) क्योंकि बादाम तेल में विटामिन ई का एक बहुत अच्छा स्रोत है, साथ ही इसमें एमोलिएंट के गुण होते हैं जो त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने में मदद करते हैं।
बादाम तेल को त्वचा पर लगाने का तरीका (How to apply almond oil on the skin)
- रात में सोने से पहले मीठे बादाम के तेल की कुछ बूंदे उँगलियों पर लें।
- अब उन उँगलियों को आँखों के नीचे काले घेरों पर लगाएं।
लगाने के बाद हल्के हल्के हाथ से मसाज करें। - इस तेल को ऐसे ही लगा हुआ रहने दें और फिर सुबह को पानी से आँखों को धो लें।
ऑर्गन तेल(Argan oil)
त्वचा के लिए ऑर्गन तेल के फायदे (Benefits of argan oil to the skin)
आर्गन तेल से डार्क सर्कल्स हटाने के नुस्खे ( Argan oil good for dark circles) में बहुत ही लाभदायक हैं, क्योंकि ऑर्गन का तेल बहुत ही हल्का तेल है जो त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है। इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट से समृद्ध होता है। इनकी मदद से आँखों के नीचे त्वचा के उत्तकों का इलाज होता है और प्राकृतिक चमक और निखार वापस लौटता है। ये झुर्रियों और फाइन लाइन्स के लिए भी बहुत ही ज़्यादा अच्छा है।
ऑर्गन तेल को त्वचा पर लगाने का तरीका (How to apply argan oil on the skin)
- सोने से पहले इस तेल को आँखों के नीचे उँगलियों से आराम आराम से लगाएं।
- अब उस क्षेत्र को हल्का हल्का दबाएं जिससे तेल त्वचा में अवशोषित हो सके, और उंगलियों की सहायता से हल्के हाथों से मले।
- फिर इसे रातभर ऐसे ही लगा हुआ रहने दें, पानी से न धोएं।
- यह प्रक्रिया रोज रात को दोहराने से डार्क सर्कल कम होकर कोमल और चमकदार त्वचा हो जाती है।
नारियल तेल (Coconut oil)
त्वचा के लिए नारियल तेल के फायदे (Benefits of coconut oil for skin)
नारियल का तेल काले घेरे हटाने का अचूक घरेलू उपाय (Coconut oil reduces dark circles) हैं, क्योंकि नारियल के तेल में पोषण और मॉइचराइज़ कर देने वाले गुण त्वचा (skin) को स्वस्थ रखने का कार्य करते हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन के दाग धब्बे और आँखों के आसपास के काले घेरे भी साफ़ होने लगते हैं। जिससे आपकी स्किन पहले से ज्यादा चमकदार और सुंदर दिखने लगती हैं।
नारियल तेल को त्वचा पर लगाने का तरीका (Method of applying coconut oil on the skin)
- रात में सोने से पहले नारियल के तेल को काले घेरों पर लगाएं।
- अब हल्की उँगलियों से तेल को घेरे पर अच्छी तरह कुछ समय तक मालिए जिससे तेल त्वचा में अवशोषित हो सके।
- अब रातभर के लिए तेल को ऐसे ही लगा हुआ रहने दें।
- यह प्रकिया रात के समय ही करें और निरंतर कुछ दिनों तक करते रहे तभी आपको इसका लाभ मिलेगा।
और भी पढ़े – मुहासों का इलाज | Muhase Ka ilaj Pimples Treatment in Hindi
एलोवेरा जेल (Aloe vera gel )
त्वचा के लिए एलोवेरा जेल के फायदे(Benefits of aloe vera gel for skin)
आंखों के नीचे कालापन दूर करने का उपाय करें एलो वेरा जेल से (Aloe vera gel for dark circles ) क्योंकि एलोवेरा त्वचा को मुलायम बनाता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है। इसके पोषण देने वाले गुण आँखों के नीचे झांइयों को दूर करते हैं और उस क्षेत्र की संवेदनशील कर त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं।
एलोवेरा जेल को लगाने का तरीका(How to apply aloe vera gel on skin)
- सबसे पहले एलोवेरा जेल को अपनी आँखों के नीचे लगाएं।
- फिर कुछ सेकेंड के लिए उस क्षेत्र पर मसाज करें।
- अब इसे 10 से 12 मिनट के लिए ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- फिर इस क्षेत्र को रूई को पानी की सहायता से भिगोकर कर त्वचा को से साफ़ कर लें।
- इस प्रक्रिया को पूरे दिन में रात को सोने से पहले एक बार ज़रूर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- चहरे के दाग धब्बे हटाने के उपाय | Chehre ke daag dhabbe ka ilaj
सेब का सिरका(Apple vinegar)
त्वचा के लिए सेब के सिरके के फायदे (Benefits of apple vinegar for skin)
डार्क सर्कल्स हटाने का घरेलू उपाय है सेब का सिरका (Apple cider vinegar treats dark circles)क्योंकि सेब के सिरके में खनिज, विटामिन और एन्ज़ाइम होते हैं जो त्वचा में हुये कालेपन या दाग धब्बे या आँखों के काले घेरे को फिर से निखारने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपके काले घेरे भी गायब हो जाएंगे।
त्वचा पर के सेब के सिरके को लगाने का तरीका(How to apply apple vinegar on the skin)
- सबसे पहले रूई को सेब के सिरके में डालें और फिर आहिस्ता- आहिस्ता इसे आँखों के नीचे लगाएं जिससे सिरका आँखों में न जा सके।
- लगाने के बाद उंगलियो के पोरों से 2-5 मिनट के लिए तब तक मले जब तक कि सिरका सूख न जाए।
अब इसे पानी से धुल लीजिए। - इस प्रक्रिया को पूरे दिन में दो बार ज़रूर दोहराएं।
यह बहुत ही जल्द असर करता हैं इसलिए इसे लगातार 1महीने तक उपयोग करे। आपकी त्वचा बहुत ही चमकदार और आकर्षक लगने लगेगी।
यह भी पढ़ें – चहरे को गोरा बनाने के उपाय | Face Glow tips in Hindi