ssc cgl 2018

SSC CGL 2018 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL 2018) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। SSC CGL परीक्षा 2018 की अधिसूचना 5 मई 2018 को जारी की गयी है. CGL परीक्षा 2018 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2018 है.
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवा इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक सामान्य स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा है.

SSC CGL 2018

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवा SSC CGL 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं. SSC CGL 2018 के लिए स्टूडेंट्स को चार फेज टायर वन से फोर तक परीक्षा पास करनी होगी। CGL 2018 परीक्षा के लिए 4 जून 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। SSC CGL 2018 के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपए है। यह परीक्षा मुख्यतः दो भाषओं हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस नौकरी को पाना चाहते हैं वे जल्द ही आवेदन कर लें.

महत्वपूर्ण तिथियां:


घटनाक्रमस्थैतिक तिथियाँ
आधिकारिक अधिसूचना का प्रकाशन5 मई 2018
पंजीकरण की शुरुआत5 मई 2018 
आवेदन करने की अंतिम तिथि4 जून  2018

SSC CGL 2018 Exam Pattern – परीक्षा का प्रकार

एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा एक चार स्तरीय परीक्षा प्रणाली होगी। प्रत्येक स्तर में जवाब देने के तरीके निम्नलिखित होगे:

टीयर I: कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
टियर II: कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
टियर III: पेन और पेपर मोड (वर्णनात्मक पेपर) ऑफ़लाइन मोड
टियर IV: कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / कौशल परीक्षण

टायर -1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में जनरल अवेरनेस, रीजनिंग, क्वांटीटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी समझ के विषयों से प्रति प्रश्न 2 अंकों के भार के साथ 100 प्रश्न होंगे, जबकि

टायर -2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा उम्मीदवारों की क्वांटीटिव एबिलिटी अंग्रेजी भाषा और क्षमताओं, समझ, जनरल स्टडीज  (फाइनेंस और इकोनॉमिक्स), स्टेटिस्टिक्स पर आधारित होगी.

पेन और पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव पेपर) में उम्मीदवारों का अंग्रेजी / हिंदी का  ज्ञान परीक्षण किया जाएगा. जिसमें निबंध / सटीक / पत्र / आवेदन लिखना आदि शामिल होगा.

परीक्षा का अंतिम चरण उनके कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / कौशल परीक्षण / दस्तावेज़ सत्यापन का होगा.

SSC CGL 2018 Exam Date परीक्षा तिथियाँ:

ActivityDates
SSC CGL 2018 Tier-I (CBE)25 जुलाई 2018 से 20 अगस्त 2018 तक
SSC CGL Tier-II जल्द ही घोषणा की जाएगी
SSC CGL Tier-III (Des) जल्द ही घोषणा की जाएगी
SSC CGL Tier-IV Exam जल्द ही घोषणा की जाएगी

SSC CGL 2018 के लिए पद: 

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, डिविजनल अकाउंटेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, इंस्पेक्टर (इग्ज़ैमिनर), असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर, असिस्टेंट इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रटेरियट असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट

आयु सीमा: 

आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए तथा 32 साल से कम होनी चाहिए। आयु सीमा पद के अनुसार भी तय की जा सकती है.

आवेदन शुल्क:

SSC CGL 2018 के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपए है।

How to Apply SSC CGL 2018

SSC CGL 2018 में नौकरी की चाह रखने वाले युवा SSC CGL परीक्षा 2018 के लिए अपने आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध प्रारूप में ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2018 है. इसलिए समय रहते आवेदन कर लें. आवेदन करने वाले उम्मीदवार 4 जून 2018, 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।SSC CGL 2018 के आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. जिससे किसी और की भी हेल्प हो सके.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here