
थ्रेडिंग क्या है (What is Threading in Hindi)
Threading (थ्रेडिंग)- चेहरे से अनचाहे बालों को थ्रेड या धागे के माध्यम से हटाने का एक तरीका है। थ्रेडिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला धागा (थ्रेड) एक प्रकार का कॉटन के धागा होता हैं। जिससे eyebrow (आइब्रो) threading, Forehead (फॉरहेड) threading,Chik (चिक) treading, Upper lips (अपर लिप) treading, chin (चिन) treading, और यह सभी face threading के अंर्तगत आते हैं। खासतौर से यह आइब्रो को शेप (आकार) देने का एक तरीका है। इससे आइब्रो (भौहों) के और चेहरे के अनचाहे बालों को हटाया जाता है, और आइब्रो को एक सुंदर शेप दिया जाता है। वैसे थ्रेडिंग बाल हटाने की पुरानी तकनीक है जो ईस्टर्न कल्चर (पश्चिमी सभ्यता) के फिल्मी जगत से शुरू हुई थीं जो अब चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने वाली पहली पसंद बन गईं हैं। और यह ब्यूटी जगत में प्रथम स्थान पर सबसे ज्यादा मान्य और प्रथम श्रेणी में हैं। इसलिए आज हम आपको थ्रेड से थ्रेडिंग कैसे बनाते हैं अपनी तथा दूसरों की। तो चलिए सीखते व जानते है कि थ्रेड से थ्रेडिंग कर चेहरे के अनचाहे बालों को कैसे निकालते हैं या थ्रेडिंग बनाने का तरीका step by step –
थ्रेडिंग बनाना कैसे सीखें (Learn How To Make Threading Step By Step In Hindi)
थ्रेडिंग बनाने (threading) के लिए 40 नम्बर धागा का उपयोग होता है इसे आप मार्केट से थ्रेडिंग वाला धागा (थ्रेड) बोलकर भी ला सकते हैं यह आपको आसानी से मिल जाएगा। थ्रेडिंग बनाने के तरीके में हम आप आपको थ्रेड से अपनी थ्रेडिंग व दूसरों की थ्रेडिंग बनाने के बारे में बताएंगे। जिससे आप थ्रेडिंग बनाना सीखेंगे। लेकिन उससे पहले थ्रेडिंग बनाने के लिए हाँथों में experience होना बहुत जरूरी हैं। तभी आप दूसरों की और स्वयं की थ्रेडिंग बना सकते हैं।
दूसरों की थ्रेडिंग बनाना कैसे सीखे (Learn How to Make Others’ Threading Step by Step in Hindi)
धागा को पकड़ने और चलाने का तरीका (Thread catching and running)
- सबसे पहले हम धागे को पकड़ना और चलाना सीखते हैं। सबसे पहले धागे की रील को बाए हाँथ में पकड़गे यदि आपका दायां हाँथ चलता हैं तो दाहिने हाँथ से यह सब करें।
- रील के धागे के एक छोर को थोड़ी लंबाई में निकाल कर मुँह से पकड़ लेंगे, लेकिन ध्यान रखें कि धागे को रील से तोड़ना नहीं हैं । फिर जिस हाँथ में रील पकड़े है उस हाँथ की किसी एक उंगली में लपेट लेंगें।
- अब धागे को दूसरे यानी दाएं हाथ से धागे में तिकोना (त्रिकोण) या कैची का आकार बनाते हुए की 5-7 बार धागे को बीच से घुमाए या लपेटे , जिससे धागा खींचते समय घूमने लगें।
- धागे को चलाने के लिए जिस हाँथ में रील पकड़ा हुआ है उस हाँथ के अंगूठे से धागे को दवाते हुए , हांथो के सहारे धागे को ऊपर नीचे करते हुए चलाते हैं। जब आपको धागा पकड़ना और चलना आ जाए तब हम अगले (next) स्टेप की और बढ़ेंगे।
धागे से पैरों के बालों को निकालने का अभ्यास करने का तरीका (How to practice removing leg hair with thread)
- अनचाहे बाल निकालने के लिए हम धागा को मुँह के सहारे ऊपर नीचे करके खींचते हैं जिससे धागा घूमता हैं और त्रिकोण में बालों को, बालों की दिशा से उल्टी दिशा में फांसकर खींचते हैं इससे बाल जड़ से निकल जाता हैं।
- आपको जब थ्रेडिंग के लिए धागा पकड़ना और बनाना समझ मे आ जाए, तब आप अपने पैरों पर धागा चलाने का अभ्यास करें। परन्तु पैरों के बाल निकालते वक़्त थोड़ा सा टेलकम पाउडर लगा लें, जिससे धागा से बाल को खिंचने में दर्द कम हो।
- जब आपसे धागे को चलाना और पैरों के बाल निकालना आने लगे तो आप पैरों में पुनः अभ्यास करें। इसके लिए पेन या स्केज से पैर में बाल वाली जगह पर आईब्रो का आकार (डिज़ाइन) बनाए, और डिज़ाइन के बाहर जितने बाल हैं उन्हें निकाले और एक थ्रेडिंग का आकार (shape) बनाए।
- यदि आपको पैरों के बाल निकाल कर आकार देना आ जाए तब आप किसी की भी आईब्रो पर अभ्यास (प्रेक्टिस) करें जिससे आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए और आइब्रो में एक अच्छा सा आकार (shape) दे पाए।
दूसरों की थ्रेडिंग बनाने का तरीका
दूसरों की आइब्रो बनाने के लिए आवश्यक सामान –
- कुर्सी
- थ्रेडिंग धागा (थ्रेड)
- बाल काटने वाली छोटी कैंची
- आइब्रो ब्रश
- आइब्रो पेंसिल
- टेलकम पाउडर (daily use powder)
यह सब नॉर्मल सामान हैं जो आसानी से मिल जाता हैं। किंतु आपके पास इस तरह की कुर्सी नही है, तो आप किसी भी प्रकार की कुर्सी का यूज़ कर सकते हैं या आप चाहे तो जिस किसी भी आईब्रो बना रहे हैं उसको लेटा कर भी आइब्रो का थ्रेड से आकार देकर उसकी थ्रेडिंग बना सकते हैं। मगर ब्यूटी पार्लर में इस कुर्सी का होना जरूरी होता हैं। और जब आप थ्रेडिंग बनाने में माहिर हो जाएंगे तब आपको आइब्रो पेंसिल ब ब्रश की ज्यादा आवश्यकता नहीं होंगी।
थ्रेडिंग बनाने का तरीका स्टेप बाई स्टेप (Step by Step How to Make Threading)
- दूसरों थ्रेडिंग बनाने के तरीके में (एक) बायीं आंख की आइब्रो को हम पीछे से बनाते है, और दूसरी (दायीं) आंख की आइब्रो को हम आगे से बनते हैं। क्योंकि बालों को हमेशा बालों की उल्टी दिशा से निकाला जाता हैं।
- सबसे पहले जिसकी हम आइब्रो बनाते हैं उसे एक कुर्सी में बैठाते है और यदि आप पहली बार आइब्रो बना रहे है, तो आप आइब्रो पेंसिल से फेस के अनुसार आइब्रो का एक अच्छा सा शेप बना ले, जिससे आइब्रो के अनचाहे बाल निकालने में कोई गड़बड़ी न हो।
- बनाए हुए पेंसिल सेप के बाहर के बाल निकालेंगे जिसके लिए भौह (आइब्रो) पर सबसे पहले थोड़ा सा टेलकम पाउडर लगाएंगे इससे छोटे-छोटे बाल आसानी से दिखाई देते हैं। और बाल निकालने में कम दर्द महसूस हो।
- थ्रेडिंग बनाने में विशेष ध्यान आइब्रो की गोलाई व नोक आकार देने के लिए होना चाहिए। इसलिए हम coustumar को आइब्रो को ऊपर व नीचे से स्किन को खींच कर पकड़ने के लिए कहते हैं जिससे स्किन टाइट हो सके और आकार देने में आसानी हो जाए।
- अब सभी अनचाहे बालों को एक-एक करके निकालेंगे यदि आप पहली बार किसी की आइब्रो थ्रेडिंग कर रहे हैं तो आप आराम-आराम से एक एक बाल निकालिए। जिससे थ्रेडिंग बिगड़े नही और आपके दिए हुए पेंसिल शेप (आकार) के अनुसार ही बने।
- इसी तरह आइब्रो के ऊपर व नीचे के बालों को निकाल कर एक अच्छा सा शेप (आकार) दे देते हैं जिससे चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती हैं।
- अब भौंह में आंगे के बाल कुछ खड़े हुए होते हैं जिसे आइब्रो ब्रश से ब्रश करके कैंची से काट कर भौंह (आइब्रो) के बराबर कर देतें हैं।
- अब एक आइब्रो बन चुकी हैं इसी तरह दूसरी आइब्रो को भी इसी तरह बना लें।यदि पहली आइब्रो आंगे से बनाई हैं तो अब दूसरी आइब्रो पीछे से बनेंगी। प्रोसेसिंग वही रहेगीं भौह (आइब्रो) को coustumar के हांथो से खींचकर पकड़वाना है फिर एक एक बाल को आराम आराम से निकालना हैं बिल्कुल पहले वाली आइब्रो के बराबर मात्रा में।
- बाद में आंगे के खड़े हुए बाल को सीधा ब्रश कर कैंची से काट देंगे।
- अब दोनो आइब्रो को बीच के बाल को भी निकाल देना है। यदि coustomar के माथे (forehead) पर बाल हैं तो आप उसे भी निकाल दीजिए।
- अब थ्रेडिंग किये हुए जगह पर स्किन टोनर लगा दीजिए। ताकि थ्रेडिंग तो कस्ट्मर को कोई साइड इफेक्ट न हो और धागे की जलन न हो।
- ऐसे आप किसी की भी parfect आइब्रो थ्रेडिंग बना पाएंगे।
खुद की थ्रेडिंग बनाना कैसे सीखें (How to learn to make threading yourself step by step in hindi)
धागा को पकड़ने और चलाने का तरीका (Thread catching and running)
- 40 नम्बर थ्रेडिंग धागा लें। फिर कुछ लंबाई (45 सेंमीटर) में लेकर धागे को तोड़ लें।
- धागे की एक कोने से गांठ बांध लें, और लूप तैयार करें। धागे की गांठ को पकड़ने के साथ ही दूसरे हाथ में धागे का दूसरा भाग पकड़े रखें।
- अब धागे को एक हांथ की दो उंगलियों और अंगूठा, दूसरे हांथ की तीन उंगलियों और अंगूठे के पीछे डालकर धागे को 5-7 बार घूमा लेते हैं। जिससे धागा में दो त्रिकोण बन जाए तथा धागा आपस में घूमने लगे।
- अब हांथो से धागे के राउंड किये हुए धागे को घुमाना हैं। मगर ध्यान रहे कि इस दौरान हाथों का मूवमेंट एकदम सही हो। यानि की जब एक हाथ बंद हो तो दूसरा खुला रहना चाहिए।
- धागे में तिकौना आकार बनना जरूरी है, तभी ये आपके हर अनचाहे बालों को निकाल सकेगा।
- भौहों की थ्रेडिंग करते समय एक हांथ को खोला और दूसरे हांथ को बंद किया जाता हैं क्योंकि धागे को एक कोने से दूसरी तरफ जाना चाहिए।
- धागे से बाल तब ही निकलेंगे, जब आप धागे को बीच में घुमाएंगे। उसके लिए हमे हांथो का अभ्यास करना पड़ता हैं। हांथो को खोलगे बंद करेंगे ऐसा आप 2-3 दिन तक कीजिये जब आपसे धागे को चलाना आ जाये तब हम अगले स्टेप को ओर बढ़ते हैं।
धागे से पैरों के बालों को निकालने का अभ्यास करने का तरीका (How to practice removing leg hair with thread)
धागे से पैरों के बाल निकालने से हांथो की प्रेक्टिस हो जाती हैं और हमें आसानी से बाल निकाल कर शेप बनाने का तरीका भी बहुत हद तक आने लगता हैं। इसलिए जितना ज्यादा हो सके आप पैरों पर बाल निकलने की प्रेक्टिस जरूर करें। इस तरह के धागे से भी पैरों के बाल निकलने का तरीका वहीं हैं जो हम ऊपर (पहले) बता चुके हैं। बस धागे को पकड़ने का तरीका अलग हैं।
घर में ही खुद की थ्रेडिंग बनाने का तरीका (How to make your own threading at home)
खुद की थ्रेडिंग बनाने के लिए आवश्यक सामान तरीका
- आईना (शीशा)
- थ्रेडिंग धागा (थ्रेड)
- बाल काटने वाली छोटी कैंची
- आइब्रो ब्रश
- आइब्रो पेंसिल
- टेलकम पाउडर (daily use powder)
- कॉटन (रुई)
- एस्टिजेंट लोशन या मास्चराइजर क्रीम
खुद की थ्रेडिंग बनाने के लिए शीशा (mirror) बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जो सभी के पास होता है, खुद की थ्रेडिंग बनाने में आप चाहे तो कुर्सी का भी इस्तेमाल कर सकते या फिर खड़े रहकर भी कर सकते हैं। और जब आप खुद की थ्रेडिंग बनाने में माहिर हो जाएंगे तब आपको आइब्रो पेंसिल ब ब्रश की ज्यादा आवश्यकता नहीं होंगी।
थ्रेडिंग बनाने का तरीका स्टेप बाई स्टेप (Step by Step How to Make Threading)
- यदि आप आइब्रो का आकार (shep) करने में घबरा रहें है कि कहीं आपकी आइब्रो बिगड़ न जाए तो आप आइब्रो पेंसिल की सहायता से नाप कर आइब्रो का अपनी इच्छानुसार आकार बना लें। और अब आप उन्ही बालों को निकालेंगे जो पेंसिल आकार के बाहर हैं।
- अब आइब्रो पर थोड़ा सा टेलकम पाउडर लगा लें जिससे आपको बाल निकालने में कम दर्द हो और छोटे-छोटे बाल आसानी से निकल जाए।
- इसके बाद आप थ्रेडिंग धागे की रील से थोड़ा सा तोड़कर दोहराकर गांठ बांध लें और लूप तैयार करेंगे।
- बाल निकालने के लिए हांथो में फंसा कर घुमा लें और तिकोने आकर से सबसे पहले हम आइब्रो के निचले हिस्से के बाल निकाल कर आइब्रो का आकर देते हैं।
- बालों को हमेशा बालों की उगने वाली दिशा के विपरीत निकाला जाता हैं इससे बाल जड़ से उखड़ते है और बाल कुछ दिनों बाल निकलते हैं।
- दायीं आइब्रो का शेप दे रहे है तो दाहिने हांथ को खोलते हैं और बायें हांथ को बंद करते हैं। और बायीं आइब्रो को बनाते हैं तो बायें हांथ को खोलते है और दाए हांथ को बंद करते हैं। इससे धागा घूमता है और बाल निकल जाते है।
- अब आइब्रो को आइब्रो ब्रश से ऊपर की ओर करके एक्स्ट्रा निकले हुए बालों को कट कर लेते हैं जिससे थ्रेडिंग के करते समय बालों का आकार सही बने।
- अब आइब्रो के ऊपरी हिस्से की भी थ्रेडिंग कर बाल निकालकर आइब्रो का आकार बना लेंगे। और यदि 1,2 बाल रह गए तो आप प्लेकर (चिमटी) की हेल्प ले सकते हैं।
- इसी तरह अब आप दूसरी आइब्रो का भी आकार बना लें। और हम दोनों आइब्रो के बीच के बालों को निकाल लेंगें।
- आइब्रो बनाने के बाद आप कोई भी मॉइस्चराइजर या एस्टिजेंट लोशन लगा लेते हैं। जिससे थ्रेडिंग से हुई जलन व दर्द कम हो सकें।
- इस तरह आप खुद की थ्रेडिंग बनाकर अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा पाएंगे।
चेहरे के अनुसार आइब्रो का आकार (Eyebrow Shape According to Face)
- Round shep face (गोलाकार चेहरा)- अगर आपका चेहरा गोल है, तो अपनी भौहों का आकार ऊंचा रखें। इससे आपका चेहरा कम भरा हुआ दिखेगा।
- Square shep face (चौकोर आकर का चेहरा)- अगर चेहरा चौकोर है, तो भौहों को थोड़ा मोटा और कर्ल रखें।
- Long shep face (लम्बाकार चेहरा)- लम्बे चेहरे को छोटा दिखाने के लिए ऐसे लोगों को भौहें सपाट (सीधी) या जिस आकार में हैं उसी आकार में रखनी चाहिए। इससे चेहरा छोटा नजर आने लगता है।
- Oval shep face (अंडाकार चेहरा)- अंडाकार चेहरे की खासियत यह है, कि इस पर हर तरह का आईब्रो शेप जंचता है। ऐसे चेहरे वाली महिलाओं को आइब्रो थोड़ी नुकीली और मोटी रखनी चाहिए।
- Hart shep face (दिल आकार चेहरा)- अगर आपका चेहरा हार्ट के आकार का है, तो आप पर गोलाकार थ्रेडिंग अच्छी लगेगी। आईब्रो के शेप को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार अपने ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें।
- Dymond shep face (डायमंड आकार चेहरा)- इस तरह के आकार के चेहरे वालों को थोड़ी सी मोटी और उठी हुई बनाएंगे तो आपकी आइब्रो बेहरीन और सुंदर लगने लगेंगी।
थ्रेडिंग बनाते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें जरूर पढ़ें (Things to keep in mind while making threading)
- अगर आप खुद अपनी आइब्रो घर बैठकर बनाना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले अपनी आइब्रो का शेप तय करना होगा। वैसे तो इसके लिए आपको थ्रेडिंग की थोड़ी जानकारी होना जरूरी है, पर अगर आप इसके बारे में थोड़ा भी जानते हैं तो व्हाइट आईलाइनर की मदद से आइब्रो का शेप बना सकती हैं और फिर अनचाहे बालों को हटाना शुरू कर सकती हैं।
- घर पर थ्रेडिंग करने के लिए जरूरी है कि ट्वीजर अच्छी क्वालिटी का हो। अगर किसी भी तरह इसकी क्वालिटी से समझौता किया, तो कम की जगह ज्यादा बाल खिंच सकते हैं। जिससे बाद में दर्द और दाग पैदा होने की समस्या बढ़ जाती है।
- आइब्रो को बेहतर आकार देना चाहती हैं, तो बोहों के ऊपर और नीचे दोनों जगह के अनचाहे बालों को पहले हटा लें।
- कई बार आईब्रो बनाने के बाद इनके बीच में कुछ खाली जगह रह जाती है, जो बहुत ही अजीब लगता है। इस जगह को भरने के लिए आप चाहें तो पेंसिल या मूस का उपयोग कर सकती हैं।
- थ्रेडिंग बनाने के बाद अक्सर महिलाएं मिरर के पास आकर इसका शेप देखती हैं, जो कि गलत है। इससे आपको अपनी आईब्रो का सही शेप समझ नहीं आता। इसकी असली स्थिति आपको दूर से देखने पर ही पता चलेगी।
- थ्रेडिंग के बाद एस्टिजेंट लोशन या मास्चराइजर क्रीम लगाए जिससे आपको थ्रेडिंग के बाद हो रही जंगल और राहत से आराम मिलेगा।
- यदि थ्रेडिंग के बाद आपके फेस में लाल चकत्ते या दाने पड़ जाए तो बर्फ से सिकाई करें आराम मिलेगा।