up vdo syllabus

UP VDO Syllabus Gram Vikas Adhikari यूपी वीडीओ पाठ्यक्रम 2018 यूपीएसएसएससी वीडीओ परीक्षा पैटर्न 2018 यूपी वीडीओ लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम यूपी ग्राम विकास हिंदी पाठ्यक्रम हिंदी में पीडीएफ यूपीएसएसएससी वीडीओ शारीरिक परीक्षा पाठ्यक्रम अंक परीक्षा पैटर्न / योजना चयन प्रक्रिया नवीनतम समाचार अपडेट यूपी वीडीओ लिखित परीक्षा पैटर्न 2018

UP VDO Syllabus 2018

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (VDO) और समाज कल्याण परविकक्ष के 1953 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। अभ्यर्थियों ने उस पद के लिए आवेदन किया है लेकिन यूपीएसएसएससी वीडीओ पदों के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम क्या होगा, उनके दिमाग में सवाल उठ जाएगा। तो इस अनुच्छेद में, हम आपको यूपीएसएसएससी वीडीओ परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। UP VDO Syllabus की हेल्प से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.

UP VDO Selection Process

UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी (ग्राम विकास अधिकारी), ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण परविकक्ष पद के लिए चयन पूरी तरह प्रतिस्पर्धी परीक्षा (लिखित परीक्षा) पर आधारित होगा। यूपीएसएसएससी पूरी तरह लिखित परीक्षा आयोजित करने का अधिकार रखती है।

UPSSSC VDO & Gram Panchayat Adhikari Exam Pattern

यूपीएसएसएससी वीडीओ और ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार होंगे:

  • परीक्षा लिखित उद्देश्य प्रकार (Objective Type) लिखा जाएगा।
  • प्रश्न पत्र 300 अंक का होगा।
  • प्रश्न पत्र तीन भागों में विभाजित होगा
  • नकारात्मक अंक 0.5 अंक होंगे।
SubjectTotal QuestionMarksTime Duration
हिंदी परिज्ञान एवं लेखनयोग्यता50100 02  Hours
GIT(सामान्य बुद्धिपरीक्षण)50100
GK (सामान्यजानकारी)50100
Total150300 Marks

UP VDO Syllabus Exam Syllabus:

यूपीएसएसएससी ग्राम विकास अधिकारी पाठ्यक्रम इस प्रकार है-

सामान्य हिंदी (General Hindi):-

इस भाग में अभ्यर्थियों से हिंदी भाषा के ज्ञान, समझ तथा लेखन योग्यता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। यह भाग उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा के स्तर का होगा।

अलंकार, लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, विलोम, तत्सम एवं तदभव, रस, समास, पर्यायवाची, सन्धियां, वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण, वाक्य संशोधन – लिंग, वचन, कारक, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द।

सामान्य बुद्धिपरीक्षण (General Intelligence Test):-

इसका उद्देश्य उम्मीदवार की नई स्थिति की समझ का परीक्षण करने, अपने विभिन्न तत्वों का विश्लेषण और पहचान करने की क्षमता है। इस परीक्षा में प्रश्न समझने और निर्देशों, समानताओं, रिश्तों, निष्कर्षों, कार्यों और लगातार आदि का पता लगाने पर आधारित होंगे।

विषय: फिगरल श्रृंखला, वर्गीकरण, एनालॉजी, समानताएं, और मतभेद, गैर-मौखिक श्रृंखला, अंतरिक्ष दृश्यता, अंकगणितीय तर्क और मूर्तिकला वर्गीकरण, वेन आरेख, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, वक्तव्य और निष्कर्ष आदि।

सामान्य जानकारी (General Knowledge):- 

प्रश्न पत्र का यह हिस्सा उम्मीदवारों के अपने आसपास के बारे में सामान्य ज्ञान और समाज में इसके उपयोग के बारे में क्षमता का आकलन करना है। इस परीक्षण में इस तरह के एक प्रश्न को वर्तमान घटनाओं और रोजमर्रा के विज्ञान और अनुभव के तथ्यों की जांच करने के लिए रखा जाएगा जिसमें ऐतिहासिक और भौगोलिक तथ्यों को शामिल किया जा सकता है। (विशेष रूप से भारत से संबंधित) और उन्हें वैज्ञानिक पहलुओं के ज्ञान के लिए न्याय किया, जिसे किसी भी शिक्षित व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है।

विषय: सामान्य विज्ञान, इतिहास, उत्तर प्रदेश संस्कृति, भारतीय राजनीति, स्मारक, भूगोल, वर्तमान मामलों और उत्तर प्रदेश के जीके।

Important Link Area

SyllabusDetailed UPSSSC VDO Syllabus
Admit CardUPSSSC VDO Admit Card
RecruitmentDetailed UPSSSC VDO Recruitment
Official Websitehttp://upsssc.gov.in

up vdo syllabus की सहायता से आप परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में अच्छे से जान सकते हो. ये आपके लिए एक अच्छा अवसर है ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत होने का. इस पोस्ट को शेयर जरुर करें.

इन्हें भी जाने:-

UPSSSC VDO Recruitment 2018

Detailed UPSSSC VDO Syllabus

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here