
आज हम आपको How to do Waxing in Hindi में वेक्सिन करने का तरीका बताएंगे क्योंकि वैक्सिंग (Waxing) शरीर के अनचाहे बालों को जड़ से निकालकर सुंदरता बढ़ाने का एक ऐसा तरीका है। जिसमें दर्द ज्यादा होता है परन्तु मैन को बहुत खुशी भी देता है, क्योंकि जिन अनचाहे बालों की वजह से हमारे शरीर की सुंदरता फीकी लगती हैं वह वैक्सिंग के बाद दोगुनी हो जाती हैं। वैक्सिंग से hair remove दो तरीकों से की जाती हैं। जो कि प्रमुख हैं- हॉट वैक्स (Hot wax) और कोल्ड वैक्स (Cold waxing) इन दोनों तरीकों की वैक्स के सहारे बाल निकालने की प्रक्रिया को वैक्सिंग कहते हैं।
◆ Hot waxing- हॉट वैक्सिंग में दो तरह की वैक्स क्रीम होती है, सॉफ्ट वैक्स क्रीम, हार्ड वैक्स क्रीम। जिसे गर्म करने के बाद ही अनचाहे बाल निकालने(unwanted hair remove) की क्रिया को पूरा किया जाता हैं।
◆Cold waxing- कोल्ड वैक्सिंग एक ऐसी वैक्सिंग होती हैं जिसे गर्म करने की आवश्यकता नही होती। ऐसे ही उपयोग करके शरीर से अनचाहे बालों को निकाला जाता हैं।
हॉट वैक्सिंग करने का तरीका स्टेप बाई स्टेप (How to do Hot Waxing Step by Step in Hindi)
हॉट वैक्स से वैक्सिंग करने का तरीका में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे जिसे सीख कर आप आसानी से हॉट वैक्सिंग घर पर भी आसानी से कर सकते हैं।
◆स्टेप- 1
- सबसे पहले उस एरिया की त्वचा(skin) को पानी की सहायता से पफ, कॉटन, से अच्छी तरह साफ कर लें जहां आप वैक्स करना चाहते थे, और फिर टॉवेल से त्वचा को सूखा ले।
- इस बात को ध्यान रखे कि त्वचा (स्किन) पर किसी भी तरह का तेल या क्रीम न रह जाए, इससे आपके बाल बीच में ही टूट सकते है।
◆स्टेप-2
- उसके बाद वैक्स क्रीम को वैक्स हीटर में डालकर कर गर्म करें। जब वैक्स गर्म होकर पिघल जाए तब वैक्स हीटर को बंद कर दें।
◆ स्टेप- 3
- अब जहां आपको वैक्स करनी है वहां आप कोई भी टेलकम पाउडर को अच्छी तरह फैलाकर लगाएं। जिससे त्वचा का में और अधिक सूखापन आ जाए, और इससे आपको वैक्स की पट्टी हटाने में आसानी और बाल निकलने में दर्द कम होगा।
◆ स्टेप- 4
- अब अपनी त्वचा पर जहां आपको अनचाहे बाल हटाने है, वहां वैक्स नाइफ , किसी भी चाकू या आइसक्रीम स्टिक की सहायता से वैक्स को बालों के अकॉर्डिंग सीधी दिशा में फैलाकर लगाए।
◆ स्टेप- 5
- अब वैक्स लगाए हुए एरिया पर वैक्स पट्टी (स्ट्रिप्स) को रखे और थप-थपाते हुए ऊपर से नीचे की ओर मले जिससे पट्टी अच्छे से त्वचा पर चिपक जाए।
- अब वैक्स पट्टी (स्ट्रिप्स) बालों की उल्टी दिशा से हटाए यानी नीचे से ऊपर की ओर।
- वैक्सिंग करने के दौरान वैक्स क्रीम व वैक्स पट्टी (स्ट्रिप्स) को जल्दी- जल्दी लगाए और हटाए। धीरे धीरे हटाने से आपको वैक्स क्रीम ठंडी हो जाएगी। जिसकी वजह से वैक्स आपकी त्वचा पर नुकसान पहुंच सकती है, बाल भी बीच मे टूट सकते हैं और आप आपके आधे अधूरे निकलेंगे।
◆ स्टेप- 6
- जिस एरिया के बाल आपने निकालने थे। यदि वह अच्छी तरह से निकल चुके हैं तो आप उस एरिया को पुनः पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।
- उसके बाद उस एरिया पर कोई भी मॉइस्चराइजर क्रीम व बेबी ऑयल लगाकर 4-5 मिनट तक मसाज करें।
- वैक्सिंग के करने बाद आपकी त्वचा में लालनी जलन , व दर्द हो रहा आप उस एरिया पर बर्फ लगा सकते है, जिससे उस एरिया पर जलन या दर्द न हो ।
Related post also read – types of waxing in hindi
हॉट वैक्सिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें (Things to keep in mind while Hot waxing in hindi)
- Hot waxing करते समय वैक्स को त्वचा पर हल्का गर्म ही लगाना चाहिए। क्योंकि इससे वैक्स त्वचा पर आसानी से फैल जाती हैं जिससे बाल निकालने में आसानी होती हैं।
- वैक्सिंग करने वाला एरिया साफ व सूखा हुआ ही हो। यदि गंदा व गीला होगा तो बाल निकालने में कठिनाई आएगी जिसकी वजह से दर्द ज्यादा होगा।
- वैक्सिंग करने के बाद बर्फ या चिल्ड पानी लगाने से दर्द या परेशानी में आराम मिलता है।
- यदि स्किन एलर्जी हो , रिएक्शन होता है तो वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए।
- वैक्सिंग करते समय बाल मीडियम साइज़ के ही हो। बहुत छोटे या बहुत बड़े नहीं होने चाहिए। छोटे बाल अच्छी तरह नही निकल पाते और बड़े बालों में वैक्सिंग क्रीम ज्यादा भी लगती है और अच्छी तरह फैल नही पाती जिसकी बजह से बाल बीच मे ही टूट सकते हैं।
- वैक्सिंग से पहले त्वचा पर तेल , लोशन या क्रीम आदि नहीं लगाने चाहिए।
- वैक्सिंग स्ट्रिप को धीरे-धीरे नहीं खींचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से दर्द ज्यादा होता है।
- वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप में जाने से बचना चाहिए।
- वैक्सिंग से पहले बर्फ नहीं लगानी चाहिए , इससे पोर टाइट हो जाते है और दर्द अधिक होता है।
- वैक्सिंग से पहले एसिड बढ़ाने वाला खाना नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे त्वचा की सेंसिटिविटी बढ़ जाती है।
हॉट वैक्सिंग के फायदे (Benefits of hot waxing in hindi)
हॉट वैक्स (hot wax) से सॉफ्ट और हार्ड दोनों तरह के बाल आसानी से निकल जाते हैं।
- हॉट वैक्सिंग से वैक्स क्रीम की गर्मी की वजह से बालों के पोर या फॉलिकल चौड़े और ढीले हो जाते हैं जिसके कारण बालों को निकालने में आसानी हो जाती हैं।
- ब्यूटिशियन या ब्यूटी एक्सपर्ट हॉट वैक्सिंग की सलाह ज्यादातर सेंसिटिव स्किन वालों को देते हैं। इससे शरीर की खुजली और पसीने से राहत मिलती हैं।
- हॉट वेक्स वैक्सिंग के दौरान बालों को अधिक मजबूती से जकड़ते हैं। जिससे एक जगह से एक बार मे ही सभी बाल एक साथ निकल जाते हैं और दोबारा वैक्स लगाकर बाल निकालने की जरूरत नहीं होती।
- हॉट वेक्स से छोटे- बड़े दोनो प्रकार के बाल आसानी से निकल जाते हैं।
- हॉट वैक्स से वैक्सिंग करने के बाद त्वचा अधिक मुलायम, चमकदार और गोरी दिखने लगती हैं।
- लगातार हॉट वैक्सिंग करवाने से त्वचा से बाल निकलने की ग्रोथ कम हो जाती हैं जिसकी वजह से हमें जल्दी – जल्दी वैक्सिंग करवाने और अनचाहे बालों से राहत मिलने लगती हैं।
हॉट वैक्सिंग के नुकसान (Side Effects of Hot Waxing in Hindi)
- यदि आपने हॉट वैक्स की प्रक्रिया सीखी नही है तो हॉट वैक्स करने में आपको कॉफी परेशानी आएगी।अतः पूरी जानकारी , कुशलता और प्रेक्टिस के बिना सही परिणाम मिलना थोड़ा मुश्किल होता है।
- इससे आपको हानि पहुँचने की भी संभावना हो सकती है। यदि वैक्सिंग के दौरान आपने गर्मा गर्म वैक्सिंग लगा ली तो आप जल व थोड़ी सी यह वैक्स ठंडी लगा ली तो बाल बीच मे ही टूट जाएंगे या स्किन भी खिंच सकती हैं। हालाँकि इस वैक्स को करने के लिए अनुभव होना बहुत जरूरी हैं तभी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
- हॉट वैक्सिंग में यदि आप वैक्स क्रीम को 3-4 बार गर्म कर दें तो वह वैक्स ओवरहीट हो जाती हैं 5 जिसकी वजह से भी बाल निकालने में काफी परेशानियां होती है।
- हॉट वैक्सिंग में वैक्स अधिक ओवरहीट हो जाने पर इस वैक्सिंग की बर्बादी होती हैं। क्योंकि ओवरहीट के बाद यह प्रक्रिया मुश्किलदायक हो जाती हैं, इसलिए इसको फेंकना पड़ता हैं।
- हॉट वैक्सिंग के दौरान हॉट वैक्स को त्वचा पर गर्म गर्म फैलाने में बहुत ही सावधानी दिखानी पड़ती है और जल्दी जल्दी त्वचा पर फैलाना पड़ता हैं अन्यथा हॉट वैक्स (मोम) अधिक गर्म या ठंडा होने से दिक्कत हो सकती है।
कोल्ड वैक्सिंग करने का तरीका स्टेप बाई स्टेप (How to do Cold Waxing Step by Step in Hindi)
कोल्ड वैक्स से वैक्सिंग करने का तरीका में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे जिसे सीख कर आप आसानी से कोल्ड वैक्सिंग घर पर भी आसानी से कर सकते हैं।
◆ स्टेप- 1
- सबसे पहले उस एरिया को साफ करें जहां आप वैक्स करना चाहते थे, और फिर त्वचा को सूखा ले।
इस बात का ध्यान रखे कि त्वचा पर किसी भी तरह का तेल या क्रीम न रह जाए, इससे आपके बाल बीच में से ही टूट सकते है।
◆ स्टेप- 2
- अब साफ किए हुए एरिया में अच्छी तरह से पाउडर लगा लें, इससे आपको वैक्स की पट्टी हटाने में भी आसानी होगी।
◆ स्टेप-3
- अब कोल्ड वैक्स क्रीम को वैक्स नाइफ या वैक्स स्टिक की सहायता से बालों के सीधी दिशा (straight direction) में ऊपर से नीचे की ओर फैलाकर लगा लें।
- अब वैक्स पट्टी को फैलाई हुई वैक्स क्रीम पर रखिए।और ऊपर से नीचे की ओर रगड़िये जिससे वैक्स क्रीम स्किप्ट पर अच्छी तरह चिपक जाए।
◆ स्टेप- 4
- अब पट्टी को नींचे से बालों की उल्टी दिशा (reverse direction) में एक ही झटके में खींच देंगें। यह क्रिया जल्दी जल्दी करने से दर्द कम होता है। और इसी तरह पूरे एरिया की वैक्सिंग कर लें।
◆ स्टेप- 5
- अब वैक्सिंग किए हुए एरिया को पुनः पानी से अच्छी तरह साफ करके किसी भी मॉइस्चराइजर क्रीम या बेबी ऑयल की सहायता से मालिश करें।
- यदि वैक्सिंग किए हुए एरिया में जलन हो रही हैं तो आप वैक्सिंग के बाद आप उस एरिया पर बर्फ से मॉलिश कर लें जिससे उस एरिया पर जलन या दर्द न हो जाएगी। यदि नही है तो इस स्टेप को avoid कर सकते हैं।
कोल्ड वैक्सिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें (Things to keep in mind while cold waxing in hindi)
- कोल्ड वैक्सिंग के दौरान ध्यान रहें कि त्वचा एक दम साफ सुथरी हो।
- वैक्सिंग के समय त्वचा में कोई भी ऑयल या क्रीम न लगा हो।
- वैक्सिंग से पहले पाउडर अवश्य लगा ले इससे स्किन में रूखापन बढ़ जाएगा जिसकी वजह से बाल हटाने में आसानी होंगी।
- यदि एक बार मे बाल न निकल पाए तो आप दोबारा वैक्सिंग क्रीम लगाने की वजह, उस जगह को पुनः त्वचा को गीले पफ से साफ कर सूखाकर व पाउडर लगाने के बाद कोल्ड वैक्स क्रीम लगाकर बाल हटाएं। इससे आपकी त्वचा में वैक्सिंग की वजह से जलन व खून निकलने की संभावना कम हो जाती हैं।
- वैक्सिंग करने के बाद पुनः पानी से साफ कर सूखा कर कोई भी मॉइस्चराइजर क्रीम या बेबी ऑयल से 2-4 मिनिट तक मसाज़ जरूर करें।
- यदि आपको कोल्ड वैक्सिंग करने के बाद जलन या दर्द हो रहा ह तो आप बर्फ से उस एरिया पर मसाज जरूर करें।
कोल्ड वैक्सिंग के फायदे (Benefits of cold waxing in Hindi)
- कोल्ड वैक्स (cold wax) को गर्म करने के लिए
वैक्स हीटर या अन्य किसी भी साधन की जरुरत नहीं पड़ती। - यह किसी भी बहुत कम समय में होने वाली वैक्सिंग हैं।
- कोल्ड वैक्स कम खर्चीली हैं अर्थात कोल्ड वैक्स कम पैसों में होने वाली वैक्सिंग हैं।
- कोल्ड वैक्स से वैक्सिंग करने बहुत कम समय लगता है।
- कोल्ड वैक्सिंग में वैक्स क्रीम बर्वाद नही होती।
- कोल्ड वैक्सिंग गर्मी के मौसम बहुत आरामदायक होती हैं। क्योंकि इससे जलने का डर नही होता।
- कोल्ड वैक्स से आप घर पर ही खुद से वैक्सिंग आसानी से कर सकते हैं।
कोल्ड वैक्सिंग के नुकसान (Side Effects of Cold Waxing in Hindi)
- कोल्ड वेक्स cold wax का इस्तेमाल सॉफ्ट बालों को हटाने में बहुत ही आसानी होती है मगर हार्ड वालों को निकालने के लिए बहुत कठिनाई होती हैं।
- एक ही जगह पर दो बार कोल्ड वैक्स का इस्तेमाल न करें, इससे जलन होने के साथ-साथ खून भी निकल जाता हैं।
- ड्राई स्किन पर कोल्ड वैक्स करने से त्वचा में खुजली, लालपन और रोम छिद्रों में सूजन होने की संभावनाएं अधिक होती हैं।
- कोल्ड वैक्स से रोम छिद्रों की संख्या अधिक बढ़ जाती हैं जिससे अधिक बालों के निकलने की संभावना बढ़ जाती हैं।
कोल्ड वैक्सिंग और हॉट वैक्सिंग में अन्तर (Difference between cold waxing and hot waxing in hindi)
आप यदि कोल्ड वैक्स और हॉट वैक्स में अन्तर जानना चाहते है तो आप इन दोनों वैक्सिंग के फायदे और नुकसान को पढ़िए आपको cold waxing और Hot waxing का अंतर समझ आ जाएगा। और आप अपनी स्वेच्छा से cold wax या hot wax से waxing करने का चुनाव खुद से कर पाएंगे।