
वैक्सिंग क्या हैं ? (What is Waxing ?)
Waxing (वैक्सिंग) एक ऐसी आसान प्रक्रिया हैं जिसमें शरीर के आवांछित बालों को निकाला जाता हैं। वैक्सिंग से हमारे शरीर के अनचाहे बाल तो निकलते ही हैं। साथ ही त्वचा से मृत कोशिकाऐं भी निकल जाती हैं और किसी वजह से होने वाला कालापन भी दूर होता है। जिसकी वजह से हमारी त्वचा चिकनी, मुलायम और भी आकर्षित हो जाती हैं। परंतु यह बेहद दर्दनाक प्रक्रिया हैं और महंगी भी। इसके बावजूद भी महिलाऐ, लड़कियां वैक्सिंग करवाना बेहद पसंद करती हैं। क्योंकि जब उनकों, अपने आप को पहले से भी ज्यादा सुंदर दिखाना होता हैं तो वह दर्द और महंगी प्रक्रियाओं को करवाने में डर नही लगता। फिर चाहे वह कामकाजी महिला व लड़की हो या घरेलू महिला व लड़की हो। यदि कोई भी महिला या लड़की
वैक्सिंग का रेगुलर इस्तेमाल यानि महीने में एक या दो बार करवाती हैं उसको अनचाहे बाल उगने कम हो जाते है। आमतौर पर बहुत से लोग शरीर के केवल ऐसे हिस्सों की वैक्सिंग करवाते हैं जो रोजाना दिखने में गंदे व बदसूरत न लगें जैसे- चेहरे में माथा, आइब्रो, गाल, होंठ के ऊपरी हिस्से(अपर लिप), अंडर आर्म्स(बगल में), हांथ और पैरों में। पूरे शरीर की वैक्सिंग (Body waxing) बहुत कम लोग करवाते हैं जैसे – सेलेब्स, सेलेब्रिटीज़, वेडिंग दुल्हन – दूल्हा।
वैक्सिंग के प्रकार(Types of waxing in Hindi)
वैक्सिंग(waxing) के मुख्यतः 4 प्रकार (types) होते हैं।
कोल्ड वैक्सिंग( cold wax),
हॉट वैक्सिंग (hot wax),
हार्ड वैक्सिंग (hard wax),
सॉफ्ट वैक्सिंग (soft wax)।
लेकिन इन वैक्सिंग के अंतर्गत अन्य तरह की वैक्सिंग भी आती हैं। क्योंकि ब्यूटी प्रोडक्ट की हमारे मार्केट में कमी नहीं है। यदि आपको ब्यूटी पार्लर दाम ज्यादा होने के कारण ब्यूटी पार्लर जाने में कठिनाई महसूस करते हैं तो आप घर पर भी आराम से अपनी वैक्सिंग खुद से कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको वैक्सिंग के प्रकार जानने होंगे तभी आप सही वैक्सिंग ब्यूटी प्रोडक्ट का चुनाव कर पाएंगे। इनमे से कुछ वैक्सिंग निम्नलिखित हैं जैसे-
कटोरी वैक्स,
फ्रूट वैक्स,
चॉकलेट वैक्स,
बिकनी और ब्राजिलियन वैक्स,
चारकोल वैक्स,
स्क्रिप्ट्स वैक्स,
बीन वैक्स (bean wax),
एलोवेरा वैक्स,
शुगर वैक्स,
हनी वैक्स
कोल्ड वैक्सिंग (Cold Waxing In Hindi)
कोल्ड वैक्स (cold wax) ऐसी वैक्स होती हैं जिसे न तो गर्म करने का झंझट होता हैं और न जलने का डर। यानी की कोल्ड वैक्स वह वैक्स कहलाती हैं जिसे वैक्सिंग करते समय गर्म नही किया जाता हैं, और गर्म करने की इस वैक्स में झंझट खत्म हो जाती हैं। कई बार हमें कही जल्दी जाना होता हैं और वैक्स करवाने के लिए हमे ब्यूटी पार्लर जाना पड़ेगा जो जल्दबाजी की बजह से हो नही सकता। जिसके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। कोल्ड वैक्स से वैक्सिंग करने का तरीका भी बेहद आसान है। कोल्ड वैक्स सबसे पहले हाथ या पैरों पर लगाएं। त्वचा की गर्मी से थोड़ी नरम होकर शरीर के बालों पर चिपक जाती है। इसके बाद स्ट्रिप की मदद से तेजी से खींचने पर बाल आसानी से निकल जाएंगे। बता दें कि इन दिनों मार्केट में वैक्स लगी हुई तैयार स्ट्रिप उपलब्ध हैं, जिससे आपका समय बचेगा और वैक्सिंग भी अच्छे से हो जाएगी। आप मार्केट से कोल्ड वैक्स बोलकर भी इस वैक्स को खरीद सकते हैं, लेकिन इस वैक्स के साथ आपको स्क्रिप्ट्स खरीदने की भी जरूरत होती है। इसके अन्तर्गत स्क्रिप्ट वैक्स भी आता हैं।
हॉट वैक्सिंग (Hot waxing in Hindi)
हॉट वैक्स को अक्सर आप सभी ने ब्यूटी पार्लर में देखी होगी जिसे वैक्सिंग करते समय गर्म किया जाता हैं। क्योंकि hot wax डिब्बे में जमी हुई होती हैं , वैक्सिंग करने के लिए इसे गर्म करना जरूरी होता है गर्म करने पर यह पिघलेगी और त्वचा पर आसानी से फैल पाएगी। इसे त्वचा किसी किसी चाकू की मदद से लगाया जाता हैं और ऊपर से स्ट्रिप लगाकर इसे खींचते हैं। हॉट वैक्स तब ज्यादा फायदेमंद है, जब आपके बाल छोटे हों। एक ही बार में हॉट वैक्सिंग से आपके छोटे बड़े सभी बाल आसानी से निकल जाते हैं। दरअसल, हॉट वैक्स में गर्मी के चलते बालों के पोर्स कुछ ढीले हो जाते हैं, जिसके कारण अनचाहे बालों को हटाना काफी आसान हो जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि सेंसिटिव स्किन (संवेदनशील त्वचा) पर हॉट वैक्स का उपयोग करना चाहिए। इससे जलन और खुजली कम होती है और स्किन एक दम चमकदार हो जाती हैं। लेकिन कुछ तरह की ऐसी वैक्स भी होती हैं जो हार्ड (कड़क) बालों को भी निकालती हैं। जो हॉट वैक्सिंग के अंतर्गत आती हैं जैसे-कटोरी वैक्स,चॉकलेट वैक्स,बिकनी और ब्राजिलियन वैक्स,बीन वैक्स(bean wax),शुगर वैक्स,हनी वैक्स, चारकोल वैक्स, फ्रूट वैक्स!
हार्ड वैक्सिंग (Hard Waxing In Hindi)
शरीर के बाल निकालने के लिए हार्ड वैक्सिंग भी गर्म करके उपयोग किया जाता हैं। इसलिए इसे hard & hot wax भी कहते हैं। यह वैक्स खासतौर पर कड़क बालों (hard hairs) को निकालने या कड़क बालों की वैक्सिंग करने के लिए ही होती हैं। यह वैक्सिंग मुख्यतः पुरुषों के लिए होती हैं क्योंकि पुरुषों के पूरे शरीर के बाल कड़क होते हैं जो अन्य वैक्स क्रीम से निकालने में काफी समस्या होती हैं और कड़क बाल आसानी से नही निकल पाते। इसलिए पुरुषों की वैक्सिंग करने के लिए हार्ड वैक्सिंग का उपयोग किया जाता। हार्ड वैक्स के अंतर्गत अन्य वैक्सिंग भी आती हैं जैसे- बिकनी और ब्राजिलियन वैक्सिंग, कटोरी वैक्सिंग।
सॉफ्ट वैक्सिंग (Soft Waxing In Hindi)
यह वैक्सिंग भी आप सभी ने ज्यादातर पार्लर में देखी होगी , क्योंकि इस वैक्सिंग का उपयोग ज्यादातर हांथ और पैरों के बाल निकालने के लिए किया जाता हैं। ज्यादातर पार्लर में सॉफ्ट & हॉट वैक्सिंग (soft & hot wax) का ही use होता है इसे भी शरीर के बाल निकालने के लिए गर्म किया जाता हैं इसलिए इसे सॉफ्ट & हॉट वैक्स के नाम से भी जानते हैं। और यह वैक्सिंग महिलाओं को ज्यादा पसंद होती हैं क्योंकि बहुत सी महिलाएं हांथ व पैरों के बालों को ही निकलवाना पसंद करती हैं और यह वैक्सिंग अन्य वैक्सिंग की तुलना में सस्ती भी पड़ती हैं। सॉफ्ट वैक्सिंग ऐसी महिलाओं के लिए जिनके शरीर पर कम बाल होते हैं, और जिनकी स्किन ऑयली या संवेदनशील होती है। उनकी ऐसी त्वचा की वजह से उनके शरीर मे कालापन और काले धब्बे हो जाते हैं। तो वह महिलाओं को त्वचा की परेशानियों को दूर व बाल निकलवाने के साथ – साथ शरीर को गोरा व चमकदार बनाने के लिए करवाना चाहती हैं तो इस वैक्सिंग का चुनाव बेझिझक कर सकते हैं। जैसा कि इसके नाम में है सॉफ्ट वैक्स, इसलिए यह वैक्सिंग के दौरान हल्के बालों की ही निकलतीं हैं। इसके अंतर्गत आने वाली अन्य वैक्सिंग-
एलोवेरा वैक्स,
शुगर वैक्स,
हनी वैक्स
चारकोल वैक्स,
फ्रूट वैक्स।
[…] वैक्सिंग टाइप्स […]