
मुल्तानी मिट्टी से होने वाले फायदे | Top 5 Multani Mitti Ke Fayde
Multani Mitti Ke Fayde – खूबसूरती हर कोई चाहता है और खुबसूरत होने के लिए ना जाने किया किया उपाय करते है. कुछ को फायदा होता है तो कुछ को नहीं. लेकिन आज हम मुल्तानी मिट्टी के फायदे के बारे में बात करेंगे. मुल्तानी मिट्टी को पुराने समय से ही सौन्दर्य के लिए उपयोग किया जाता है. मुल्तानी मिट्टी से त्वचा खुबसूरत और मुलायम ही जाती है. मुल्तानी मिट्टी में ऐसे गुण पाए जाते है जो हमारी त्वचा के लिए लाभकारी है. “Multani Mitti Ke Fayde”.
मुल्तानी मिट्टी से होने वाले फायदे – Multani Mitti Ke Fayde
1.मुहांसों को दूर करने के लिए: मुल्तानी मिट्टी का उपयोग मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए भी करते है. मुल्तानी मिट्टी से चहरे पर होने वाले मुहांसों को दूर किया जा सकता है. मुल्तानी मिट्टी का चाहे आप पाउडर ले ले या फिर ऐसे ही मुल्तानी मिटटी को लगाने से 3 घंटे पहले पानी में भिगोने के लिए रख दे. 3 घंटे बाद मिटटी चहरे पर लगाने की अवस्था में तैयार हो जाएगी. मिट्टी को लगाने से पहले चहरे को साफ़ कर ले. अब मिट्टी को चहरे पर अच्छे से लगाये. चहरे पर मिट्टी को 3 से 4 घंटे के लिए लगा रहने दे, बाद में आप चहरे को पानी से धो ले.
2. चमकदार त्वचा के लिए: मुल्तानी मिट्टी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है.मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम क्लोराइड होता है जो स्किन को चमकदार बनाता है. मुल्तानी मिट्टी से त्वचा से संबंधित होने वाली प्रॉब्लम को ख़त्म किया जा सकता है.

3. तेलीय त्वचा के लिए: तेलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत लाभकारी सिद्ध होती है. मुल्तानी मिटटी के उपयोग से तेलीय त्वचा से छुटकारा पा सकते है. मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर चहरे पर 20 मिनट के लिए लगा ले. 20 मिनट के बाद चहरे को पानी से धो सकते है. मिट्टी के उपयोग से चहरे का तैलीयपन दूर हो जाएगा. अगर स्किन तेलीय यानि ओइली स्किन होती तो आपके स्किन के रोम छिद्र बंद हो जाते है. जिस कारण चहरे पर कील मुहांसे आ जाते है. कभी कभी ओइली स्किन होने के कारण चहरे पर काले धब्बे और सफ़ेद धब्बो की संभावना भी बढ़ जाती है. आप मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से इन सभी समस्याओं को समाप्त कर सकते हैं.
4. मुल्तानी मिट्टी से किसी भी तरह का साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं. मुल्तानी मिट्टी के फायदे ही फायदे हैं. मुल्तानी मिट्टी से ड्राई स्किनपन को भी दूर किया जा सकता है. ड्राई स्किन के लिए बादाम को पीसकर मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट में मिला ले. अब इस बादाम और मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट को चहरे पर लगायें. इस पेस्ट को 40 मिनट तक चहरे पर लगा रहने दें. बाद में चहरे को पानी से धो लें. आप देखेंगे के होने वाली ड्राईनेस अब ख़त्म हो चुकी है और चहरा भी पहले से ज्यादा चमकदार हो गया है.
5. डार्क स्पॉट ख़त्म करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है. मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से मुहांसों से होने वाले काले धब्बो से छूटकारा पा सकते है. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग पेस्ट के रूप में कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट में दही, नींबू और गुलाबजल की थोड़ी सी मात्रा लेकर सभी को अच्छे से मिला लें. अब इस पेस्ट को आप चहरे पर लगा सकते हैं. इस पेस्ट से आप चहरे की रंगत और खूबसूरती को बढ़ा सकते है. आप Multani Mitti Ke Fayde को इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं.
[…] मुल्तानी मिट्टी से होने वाले फायदे […]
[…] […]