
Cockroach se chutkara pane ke upay घर में कॉकरोच की समस्या आम बात है. लेकिन अगर आपके घर में बहुत ज्यादा कॉकरोच है तो आपको इसको ख़त्म करने का उपाय तुरंत कर लेना चाहिए. क्योकि इन कॉकरोच की वजह से बीमारियाँ फैलती है. घर में कॉकरोच होने का मुख्य कारण गंदगी है.
आमतौर पर जब घर की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होती जिस कारण कॉकरोच पैदा हो जाते है. कॉकरोच की फॅमिली बड़ी तेजी से फैलती है घर में अगर एक भी कॉकरोच कहीं आ भी गया तो पूरे घर को कॉकरोच से भर देगा. घर की सफाई करते समय हम अच्छे से सफाई नहीं कर पाते कोई ना कोई कोना रह ही जता है, घर की रसोई, स्टोर रूम आदि ऐसे स्थान जहाँ साफ़ सफाई पूरी तरह से ना हो पाती हो.
ऐसे जगह ही ये कॉकरोच जन्म लेते है. कॉकरोच को देखते ही मन अजीब सा हो जाता है घिन आने लगती है. ये कॉकरोच रसोई में खाना बनाने वाले सामान आदि में ऐसे ही टहलते रहते है. इन्ही की वजह से बीमारियाँ फैलना सुरु हो जाती है. आज हम इन्ही कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू उपायों के बारे में जानेगे.
Cockroach se chutkara pane ke upay
कॉकरोच से छुटकारा पाने के उपाय – Cockroach Home Remedy in Hindi
घर में या रसोई में अगर एक बार कॉकरोच हो गए तो इनसे छुटकारा पाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है. खाना बनाने वाले पदार्थो से लेकर डस्टबिन तक कॉकरोच पनपते रहते है. कॉकरोच से छुटकारा पाने में सबसे ज्यादा हो मदद करता है वह है साफ़ सफाई. घर और रसोई में साफ़ सफाई बनाए रखे, अगर घर की साफ़ सफाई होगी तो कॉकरोच ही पैदा नहीं होंगे.
अंडे का छिलका:
अंडे का छिलका कॉकरोच को भगाने के लिए एक कारगर दवा का काम करता है. यदि आप अंडे खाते है तो उस अंडे के छिलके को डस्टबिन में ना फेंके. जितने भी अंडे के छिलके है उन्हें रसोई में या फिर उस स्थान पर जहाँ कॉकरोच हो रहे है जगह जगह रख दे. इन अंडे के छिल्को की वजह से कॉकरोच भागने लगेंगे.
केरोसिन ऑयल:
कॉकरोच के छुटकारा पाने के लिए आप केरोसिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन इसकी बदबू बहुत ही ज्यादा होती है यह एक इफेक्टिव उपाय है कॉकरोच से छुटकारा पाने का.
लौंग:
लौंग जहाँ खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है बैसे ही लौंग कॉकरोच से छुटकारा दिलाने में अहम् भूमिका निभाती है. कॉकरोच को लौंग की खुशबु रास नहीं आती. थोड़े थोड़े लौंग लेकर जहाँ कॉकरोच हो रहे है और सभी कोनो में डाल दें. इससे कॉकरोच के आने की संभावना ख़त्म ना के बराबर रहेगी.
केमिकल उपाय:
बाजार में बहुत से केमिकल रहित दवाइयां ,मिल जाएँगी जिसके छिडकाव से कॉकरोच मरने और भागने लगेंगे लेकिन यह केमिकल दवाइयां आपके लिए भी घातक सिद्ध हो सकती है. क्योकि केमिकल की वजह से कॉकरोच भागने लगेंगे और वह खाने वाले पदार्थो पर भी आकर बैठ सकते है जो आपके लिए खतरा बन सकते है और आप बीमार पड़ सकते है. इसलिए केमिकल युक्त दवाइयों का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें.
आपने जाना cockroach se chutkara kaise paye, कॉकरोच से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में.
अगर आप इन उपायों को अच्छी तरह से करेंगे तो आपको इसका फायदा जरुर होगा. इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
cockroach se chutkara pane ke upay इस पोस्ट को शेयर जरुर करें.
[…] कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय […]