
Dad khaj ka Gharelu Upchar – Ringworm ke Gharelu Nuskhe
दाद त्वचा पर होने वाली सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. दाद आमतौर पर फंगल इन्फेक्शन की वजह से होता है. यह गर्म वातावरण और गंदगी के कारण होता है. दाद त्वचा पर एक गोल आकृति के रूप में दानेदार घेरे के रूप में पाया जाता है. यह कभी कभी पूरे शरीर पर फ़ैल जाता है. अगर इसका इलाज समय से नहीं किया तो यह पूरे शरीर में फैलता जाता है. दाद में खुजली यानी खाज बहुत ज्यादा होती है. और अगर इसे ज्यादा खुजाते है तो यह और भी ज्यादा फैलता जाता है.
दाद एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में हो जाता है. अगर किसी व्यक्ति को दाद हो रहा है और गलती से दुसरे व्यक्ति हो वह टच हो जाये तो उसे भी दाद होने की संभावना बन जाती है. दाद का असर मुख्यतः बाहरी त्वचा तक ही होता है. यह शरीर के अन्दर किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाता है.
आमतौर पर दाद की समस्या बच्चों में ज्यादा होती है. बच्चों को कुत्ते बिल्ली और अन्य पालतू जानवर से दूर बचाकर रखना चाहिए. जिससे जानवर में होने वाले फंगल इन्फेक्शन से बचा जा सके.
- रात को पार्टनर के खर्राटे लेने से हैं परेशान, तो अपनाये ये उपाय
- कैंसर से बचने के आसान उपाय, आइये जाने
Dad khaj ka Gharelu Upchar
दाद, खाज का समय से इलाज करना बहुत ही जरुरी होता है. लेकिन इससे पहले दाद, खाज होने के कारण को भी जानना बेहद जरुरी होता है. आइये जानते है इसके कारण के बारे में.
दाद होने के मुख्य कारण – Ringworn Reasons
दाद आमतौर पर पसीने की वजह से, नमी और ज्यादा गर्मी की वजह से हो जाते है. इसकी एक वजह साफ़ सफाई भी है. मोटापा भी इसकी एक और वजह है. क्योकि जो व्यक्ति मोटे होते है उन्हें पसीना ज्यादा आता है और इसी पसीने की वजह से ही Ringworm (दाद) का कारण बनते हैं.
अगर किसी व्यक्ति हो दाद हो रहा है तो आप उसके पर्सनल सामान से दूर रहे उस सामान को नहीं छुए जिस सामान को वह प्रयोग कर रहा है.
दाद होने का एक और मुख्य कारण शारीरिक सम्बन्ध बनाने से भी हो सकता है. क्योकि अगर एक व्यक्ति को दाद है तो उसके साथी को भी दाद होने की संभावना बढ़ जाती है.
दाद की समस्या से बचने के बहुत से उपाय है बस आपको कुछ सावधानियां रखनी होगी.
दाद से बचने के उपाय – Ringworm Prevention
दाद से बचने के बहुत से उपाय है. दाद से बचने के लिए त्वचा की साफ़ सफाई रखना बहुत ही जरुरी है. नहाते समय शरीर के हर अंग की सफाई अच्छे से करनी चाहिए. नहाने के बाद शरीर को अच्छे से पोंछ ले खासकर जांघों के आस पास, बगल में, और गले को भी.
गर्मी के समय में टाइट कपड़े ना पहने. हो सके तो कॉटन के ढीले वस्त्र पहने. जिससे पसीना ज्यादा ना आये और फंगल इन्फेक्शन ना फैले.
अगर आपके किसी पालतू जानवर को कोई फंगल इन्फेक्शन है तो उसका भी इलाज करे इलाज के समय दस्ताने जरुर पहने जिससे कोई इन्फेक्शन ना हो.
दाद खाज के घरेलू उपचार – Dad khaj ka Gharelu Upchar
दाद होने की वजह से खुजली ज्यादा होती है. उस समय खुजली को कण्ट्रोल में करके उसका इलाज करने का प्रयास करे. बहुत सी क्रीम बाजार में आपको मिल जाएगी जो दाद खाज को कम करती है. लेकिन इसके प्रयोग से आपको थोड़ी देर आराम मिल जाता है. दाद को मिटाने के बहुत से घरेलु उपाय है. आइये जानते है दाद खाज के घरेलु नुस्खों के बारे में.
दाद खाज होने पर तुलसी के पत्ते पीसकर उसे दाद की जगह पर लगाये इसके दाद में खुजली यानी खाज होना कम हो जाएगी और धीरे धीरे दाद भी ठीक होने लगेगा.
अनार के पत्ते पीसकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना ले अब इस पेस्ट को दाद वाले स्थान पर लगायें इससे दाद ठीक होने लगेंगे.
दाद के लिए नीम के पत्ते और दही का इस्तेमाल कर सकते है.
नीम की पत्ती को पीसकर उसमे थोड़ा सा दही मिक्स कर ले, अब इस मिक्सर को दाद वाले स्थान पर लगायें. इससे दाद में खुजली आराम मिलने लगेगा.
दाद के लिए गंधक, सुहागा, मिश्री और कपूर को सामान मात्रा में लेकर उसे बारीक पीस ले. पीसने के बाद इसे किसी कपड़े या चलनी से अच्छे से छान ले. बाद में दाद वाले स्थान पर इसे लगाये. इसके नियमित प्रयोग से दाद पूरी तरह ठीक हो जायेगा.
आपने जाना dad khaj ka gharelu upchar के बारे में. जिन उपचार के बारे में इसमें बताया गया है उन्हें अच्छे तरीके से करें. इससे आपको बहुत फायदा होगा. और इस पोस्ट को शेयर जरुर करें जिससे किसी और की भी Help हो सके.
[…] दाद, खाज व खुजली का घरेलू इलाज […]
[…] दाद, खाज व खुजली का घरेलू इलाज […]
[…] दाद, खाज व खुजली का घरेलू इलाज […]
[…] दाद, खाज व खुजली का घरेलू इलाज […]
[…] दाद, खाज व खुजली का घरेलू इलाज […]