
Happiness in Hindi – खुश रहना हर कोई चाहता है. लेकिन आज के इस समय में खुश रहना मानो एक चैलेंज बन गया है. जब हम बचपन में छोटे थे तब उस समय अगर पापा हमें एक छोटी चॉकलेट भी दिला देते थे तो हमें बहुत खुशी होती थी. मानो बो खुशी जीवन में कभी दोबारा नहीं मिली हो. उस समय अच्छे और बुरे का ज्ञान नहीं था ना हम इतने बड़े थे कि अपने और पराये में फर्क जान सके. बस यही खुश रहने का राज़ था. जैसे जैसे हम बड़े होते गए. हमें दुनियादारी की समझ आने लगी, एक दुसरे से जलने की भावना सामने आने लगी. ये मुझसे आगे क्यूँ है इसका इतना अच्छा काम कैसे चलरा है. ये सब बातें बड़े होने के साथ साथ दिमाग में आती गयी और ख़ुशी के पल मानो इसी ने छीन लिए हो. अगर व्यक्ति अपने जीवन में किसी और के बारे में गलत ना सोचे और सुखी रहे तो उसके चहरे की ख़ुशी कभी जा ही नहीं सकती. वह हमेशा जीवन में खुश ही रहेगा. “खुश रहने के ये 7 तरीके ” आपको खुशी का अहसास जरुर करायेंगे.
गुस्सा कम करने के उपाय
हार्ट अटैक (दिल का दौड़ा) पड़ने का कारण, लक्षण और उपाय
खुश रहने के 7 तरीके – Top 7 Tips for Happiness In Hindi
Happiness in Hindi
1. हर व्यक्ति चाहता है की वह खुश रहे और हर व्यक्ति में दो चीज़े बड़ी कॉमन होती है एक अच्छा सोचने की और एक गलत सोचने की. आप कोई काम करने जा रहे है तो आपके एक सवाल आयेगा की ये काम करना सही है या गलत, बस यही सही समय है आपके उस खुशी पल का. उस काम को बस यही सोचकर करलो की मैं जो कर रहा हूँ वह सही है उस काम पर पूरा विश्वास करलो और खुशी खुशी उस काम को करो. आपको उस काम में सफलता तो मिलेगी ही साथ ही साथ आप और आपका परिवार भी खुश रहेगा.
2. हर एक व्यक्ति अपने पुराने समय को देखकर दुखी होता रहता है. मेरा ये काम ख़राब हो गया मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. और ना जाने क्या क्या. बस अपने पुराने समय जो याद करके रोता रहेगा. जरा सोचो क्या past को याद करके, आपका आज का दिन ख़ुशी से कट रहा है या नहीं. अगर खुश रहना है तो जीवन को काटना नहीं जीना सीखो. आज में जीना सीखो कल जो हुआ था उसे सोचकर दुखी होने से क्या फायदा. बस यह सोचकर हमेशा खुश रहो जो हो रहा है अच्छा हो रहा है और आगे भी अच्छा होगा. छोटी छोटी चीजों से खुश रहना सीख लो. past को तो भूल ही जाओ. बस आज में अपने जीवन की सभी खुशियाँ पा लो.
3. अगर आपने जीवन में झुकना सीख लिया तो आपको हारने वाला कोई नहीं. छोटी छोटी बातों पर होने वाले झगड़े में अगर आप पहले आगे बढ़कर sorry बोलते है तो होने वाला झगड़ा बहीं ख़त्म हो जाता है. बस इतना ही करने से आपको एक ख़ुशी का अहसास होगा. और सामने वाले व्यक्ति पर भी अच्छा प्रभाव पडेगा.
4. जीवन में सुख और दुःख तो लगे रहते है हो सकता है आपको कोई बीमारी है तो कल आप ठीक और स्वस्थ भी हो जायेंगे ये तो जीवन में चलता रहता है. बस इसी में आपको खुश रहना होगा. ये सोचकर दुखी ना हो की मैं बीमार हूँ या मेरा कोई रिश्तेदार बीमार है और आप दुखी होते जा रहे आपके इस दुखीपन से आप कहीं ना कहीं अपने परिवार को भी दुखी कर रहे है. इसलिए हमेशा खुश रहे और सोचे की आज जो थोड़ा अच्छा नहीं चल रहा आने वाला कल हमें और भी ज्यादा खुशियाँ देगा. जो आज की ख़ुशी से भी ज्यादे होंगी.खुश रहने के 7 तरीके – Top 7 Tips for Happiness In Hindi
5. माफ़ करना और माफ़ी माँगना दोनों ही ख़ुशी के अलग अलग पहलू है. किसी से कोई गलती हुई है किसी ने आपका काम ख़राब कर दिया तो आप उसे माफ़ कर दें भले ही आप उसे बोले की आपने ये सही नहीं किया आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था. बस आपके इतना ही कहने से जो ख़ुशी उस दुसरे व्यक्ति को होगी ये आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते और इसमें आपको भी एक अच्छी feeling आएगी. और अगर आपसे कोई गलत काम हो जाये कोई गलती कर दो तो आपका भी फर्ज बनता है उसे sorry बोलने का. आप उसे बोले मुझे माफ़ करदो ऐसा अब नहीं होगा. आपके बस इतना ही करने से आपके चरित्र का पता चलता है कि आप एक अच्छे व्यक्ति है. बैसे ये आपकी ख़ुशी के लिए एक अच्छे पल की तरह है.
6. दुसरे की ख़ुशी को अपनी ख़ुशी बनायें आप कभी दुखी नहीं रह सकते. ये कभी ना सोचे की इसका बुरा हो, बस मन में यही विचार लायें की हर व्यक्ति खुश रहे. आपके चहरे की ख़ुशी कभी कम नहीं हो सकती.
7. हर व्यक्ति की अच्छाई को याद रखो उसके गलत विचारों और गलती को भूल जाओ. इसी में आपकी ख़ुशी है. खुश रहने के लिए परिवार के साथ समय बिताओ, अपने बच्चों को कही बाहर घुमाने ले जाओ. और अगर आपकी गर्लफ्रेंड है तो आप उसे शोपिंग कराएं, छोटी छोटी बातों में होने वाले झगड़े को प्यार से ख़त्म करें. बस दुखी ना हो खुश ही रहे. छोटी छोटी बातों से खुश रहने की आदत डाल लो. जीवन में हमेशा खुश रहोगे.
[…] खुश रहने के 7 तरीके – Top 7 Tips for Happiness In Hindi […]
[…] Read Also: खुश रहने के 7 तरीके […]
[…] Read Also: खुश रहने के 7 तरीके […]
[…] Read Also: खुश रहने के 7 तरीके […]