
Navratri Festival Essay in Hindi नवरात्रि पर निबंध – भारत में नवरात्रि का त्यौहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. नवरात्रि का यह त्यौहार पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है. यह त्यौहार पूरी श्रद्धा से मनाया जाने वाला त्यौहार है. नवरात्रि के इस त्यौहार में देवी माँ दुर्गा की पूजा की जाती है. नवरात्रि संस्कृत शब्द से मिलकर बना है, जिसमें “नव” 9 दिन को दर्शाता है तथा “रात्रि” का अर्थ रात के लिए है.
Navratri Festival Essay in Hindi
नवरात्रि त्यौहार 2018: गुरुवार 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2018
नवरात्रि 2018 निबंध Navratri Festival Essay in Hindi
नवरात्रि भारत में 9 दिनों तक मनाया जाने वाला बहुत ही बड़ा त्यौहार है. नवरात्रि के अगले दिन यानी दसवें दिन विजयदशमी या दशहरा का उत्सव मनाया जाता है. रामायण के अनुसार इसी दिन भगवान् राम ने राक्षस रावण का वध किया था. इसलिए इस दिन को सभी लोग विजयदशमी के रूप में मनाते हैं. विजयदशमी के दिन लोग रावण के बड़े पुतलों को जला कर (रावण दहन) करते हैं खुशियाँ मनाते हैं.
नवरात्रि के इन नौ दिनों में देवी दुर्गा माँ के 9 अवतारों की पूजा पूरे पारंपरिक तथा रीति रिवाज के साथ की जाती है. माँ दुर्गा के 9 रूप – शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री।
नवरात्रि का त्यौहार हर वर्ष 5 बार मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह में नवरात्रि का त्यौहार “वसंत नवरात्रि” के रूप में मनाया जाता है.
आधुनिक युग के कैलेंडर के हिसाब से मार्च महीने में नवरात्रि का त्यौहार पड़ता है. वसंत नवरात्रि के नौवें दिन को राम नवमी के रूप में मनाया जाता है.
जून-जुलाई माह में “गुप्त नवरात्रि” पर्व मनाया जाता है. इस नवरात्रि को गायत्री नवरात्रि के रूप में भी मनाते हैं. अश्विन माह में शरद नवरात्रि मनाई जाती है. जो आधुनिक युग के कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर और नवंबर माह में मनाया जाता है. पौष नवरात्रि हिंदू कैलेंडर के अनुसार पौष माह में मनाई जाती है. जो दिसंबर और जनवरी माह में पड़ता है. वर्ष का अंतिम और 5 वीं नवरात्रि जनवरी और फरवरी माह में हिन्दू कैलेंडर से माघ माह में माघ नवरात्रि त्यौहार मनाया जाता है.
Navratri festival in Vadodara – वड़ोदरा का नवरात्रि त्यौहार
भारत में गुजरात के वड़ोदरा में नवरात्रि का त्यौहार सबसे ज्यादा भव्य सुन्दर और पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है जो बहुत अधिक प्रसिद्ध है. नवरात्रि के इस त्यौहार के दौरान यहाँ प्रतिदिन करीब 5 लाख लोग गरबा नाचने के लिए एक स्थान पर इकठ्ठा होते हैं. यहाँ गरबा सिर्फ नृत्य के लिए नहीं बल्कि इस दिन प्रतियोगिता के रूप में किया जाता है. जो सबसे अच्छा गरबा करता है उसे पुरस्कार दिया जाता है. “माँ शक्ति नवरात्रि महोत्सव” को लिम्का बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. जो एक साथ सबसे बड़ा गरबा नृत्य होने के कारण है.
नवरात्रि के इन नौ दिनों में कुछ भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते हैं या व्रत रखते हैं. इन दिनों भक्त खाना नहीं खाते, फल, कोटू के आटे की पूड़ी आदि का सेवन करते हैं. माँ दुर्गा की आराधना करते हैं. कीर्तन, जागरण मंदिर को अच्छे से सजाना, कई तरह की रंग बिरंगी लाइट लगाते हैं.
नवरात्रि के नौवे दिन कन्यापूजन भी किया जाता है. उत्तर भारत में नवरात्री के नौवें दिन कन्यापूजन बहुत प्रचलित है. नवरात्रि के इस कन्यापूजन में 9 छोटी कन्याओं को देवी माँ के 9 रूप मानकर उनकी पूजा की जाती है. तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं. जिनमें हलवा, पूरी, मिठाइयाँ, खीर आदि होते है. कन्याओं को माँ का रूप मानकर उन्हें अच्छे से भोजन कराया जाता है.
भारत के पूर्वी अन्य राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल में जगह जगह दुर्गा माँ के पंडाल बनाये जाते है. इन पंडाल में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. माँ दुर्गा की पूजा करते हैं. सुख शांति और अच्छे की कामना करते हैं. कई जगह पर जागरण, गीत के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है. दसवें दिन यहाँ के लोग माँ दुर्गा की मिट्टी की मूर्तियों को जल में विसर्जन करते हैं.
navratri festival essay in hindi नवरात्रि के इस पावन त्यौहार को ख़ुशी और सच्चे मन से मनाये. आप सब को नवरात्रि की ढ़ेरों शुभकामनायें.
[…] है. भारत में माँ दुर्गा की पूजा के लिए नवरात्रि का त्यौहार सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. जिसमें […]
[…] नवरात्रि का त्यौहार […]
You have copied from 1hindi.com website.
We won’t copied… people copy us…