railway group d exam ki taiyari Kaise kare

Railway group d exam ki taiyari Kaise kare – Railway Group D की तैयारी कैसे करे

ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो success और अच्छी लाइफ ना चाहता हो. आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है. हर एक व्यक्ति पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी करना चाहता है. चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी. लेकिन सरकारी नौकरी की बात ही कुछ और है. इसके लिए आपको railway group d exam ki taiyari Kaise kare के बारे में अच्छे से जानना होगा.

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है और पाना चाहते है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. railway group d vacancy 2018 Indian Railway में Vacnacy निकली हुई है, ये Vacancy ग्रुप D में निकली है. Indian Railway Job के लिए Railway Recruitment Board (RRB) जो एक संस्थान का कार्य करता है. Indian Railway में जितनी भी भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाती है वे सब Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा ही आती है. ऐसे में आपके पास एक सुनहरा मौका है अपनी किश्मित लिखने का.

Railway group d exam ki taiyari Kaise kare रेलवे ग्रुप D की Job पाने के लिए आपको अच्छी तैयारी करनी होगी. Railway Group D Vacancy Exam की Preparation करने के Tips आपके लिए बहुत ही जरुरी है. इनके माध्यम से आप Railway Group D Vacancy Exam Preparation अच्छे से कर पाएंगे.
आइये जानते है Railway Group D Vacancy Exam की तैयारी के बारे में विशेष जानकारी.

Railway group d exam ki taiyari Kaise kare

Indian Railway भारत में सबसे ज्यादा नौकरियां प्रदान करता है, Indian Railway में लगभग 16 लाख से अधिक रेलकर्मी कार्य भार संभाले हुए है जिनकी ऊपर Indian Railway की पूरी जिम्मेदारी है. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि Indian Railway में इतने कर्मचारी होने पर उन्हें उनके काम और वरीयता के हिसाब से भर्ती के अनुसार 4 अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है.

  • Railway Group A
  • Railway Group B
  • Railway Group C
  • Railway Group D

इन्ही के आधार पर जरुरत के हिसाब से Indian Railway में भर्ती होती है.
इस समय जो भर्तियाँ निकली हुई है वह Railway Group D की है. आज Railway Group D Exam की Preparation की बात करेंगे.

Railway Group D Vacancy 2018 Exam Preparation

Railway Group D भर्ती 2018 की तैयारी कैसे करें

Railway Group D भर्ती की तैयारी करने के लिए सबसे पहले इसके बारे सभी कुछ जान ले, कि कितनी vacancy निकली है, किन किन पोस्ट पर भर्तियाँ होनी है, रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता क्या है, कितनी आयु सीमा है,
Railway Group D भर्ती के चयन की प्रकिर्या और हम इसे कैसे Apply कर सकते है, इन सब बातों विशेष ध्यान रखना होगा.
Railway Group D Vacancy Posts

  • Cabinman
  • Leverman
  • Fitter
  • Pointsman
  • Welder
  • Gangman
  • Trackman
  • Switchman
  • Keyman
  • Shunter
  • Porter
  • Etc.

Railway Group D Education Qualification in Hindi

रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए जब हम Apply करते है तो उसमें शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) अनिवार्य और जरुरी होती है. ऐसे में 10th, 12th or ITI From NCVT/SCVT के आधार पर भर्ती की जाती है, जिस तरह की POST होती है शैक्षिक योग्यता उसी के आधार पर निर्धारित की जाती है.

Railway Group D Vacancy Age Limit

रेलवे ग्रुप डी के लिए आयु सीमा

सरकारी नौकरी के लिए Apply करते समय आयु सीमा भी निर्धारित की जाती है, चाहे वो कोई भी नौकरी हो. ऐसे में रेलवे ग्रुप डी के लिए आयु सीमा कम से कम 18 बर्ष पूरी होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा का चयन पोस्ट के अनुसार किया जाता है, इस समय अधिकतम आयु सीमा 32 बर्ष निर्धारित की गयी है. आयु सीमा में जाती प्रमाण पत्र के आधार पर छूट भी मिलती है.

Railway Group D Selection Procedure Details in Hindi

रेलवे ग्रुप डी चयन प्रक्रिया

Railway Group D की चयन प्रकिर्या चार चरणों में की जाती है.

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • मेडिकल टेस्ट ( Medical Test)
  • प्रमाणपत्र सत्यापन (Certificate Verification)
  • मेरिट लिस्ट (Merit List)

Railway Group D Vacancy चयन प्रकिर्या इन्हीं चरणों में पूर्ण होती है. रेलवे ग्रुप डी की तैयारी करने के लिए आपको इन चयन प्रकिर्या के चारो चरणों को अच्छे से समझना चाहिए.

How to Prepare Railway Group D Exam in Hindi
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कैसे करे

1. रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी. आपको रेलवे ग्रुप डी की तैयारी करने के लिए आप पुराने समय के पेपर नोट्स को पढ़कर तैयारी कर सकते है. ये पेपर आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते है.

2. railway group d exam ki taiyari Kaise kare रेलवे ग्रुप डी की तैयारी के लिए आप ग्रुप स्टडी भी कर सकते है. ग्रुप स्टडी से आपको तैयारी करने में बहुत हेल्प मिलेगी. अगर आपको कोई प्रशन नहीं आ रहा है तो आप अपने फ्रेंड्स के साथ discuss कर सकते है.

3. तार्किक (Reasoning Question) प्रशन को अच्छे से समझे, ये देखने में थोड़े मुश्किल लगते है. लेकिन जैसे ही आप इन्हें अच्छे से समझ जाओगे तो आपको इन्हें हल करने में मज़ा आयेगा.

4. रेलवे ग्रुप डी की तैयारी के लिए आप हमेशा अपडेट रहें, कभी कभी एग्जाम में कुछ बदलाव भी कर दिए जाते है जिनकी आपको सही समय पर जानकारी मिलना बहुत ही जरुरी है.

Railway group d exam 2018 preparation in Hindi

5. रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म भरते समय आपको सचेत रहने की जरुरत है. कभी कभी फॉर्म भरते समय मिस्टेक कर देते है जिस कारण एडमिट कार्ड भी नहीं आता है. ये गलती किसी भी तरह की हो सकती है जैसे एड्रेस सही नहीं भरना, जन्मतिथि में गलती, या कुछ और भी. तो आपको ऐसे कोई गलती नहीं करनी जिसका नुकसान आपको परीक्षा से बंचित कर दे.

6. कहते है न मेहनत का फल आपको जरुर मिलता है, इसलिए आप निरंतर मेहनत करते रहो, कोई भी एग्जाम मुश्किल नहीं होता, बस आपको उसे हासिल करने की चाह होनी चाहिए.

7. परीक्षा का परिणाम चाहे जो आये लेकिन आपको हार नहीं माननी. बस यही सोच के साथ आगे बढ़ना है कि मुझे इस परीक्षा को पास करना ही है. यही मेरा संकल्प है. और बैसे भी अच्छे काम या अच्छी नौकरी के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है.

आपको रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें. railway group d exam ki taiyari Kaise kare, Railway Group D Vacancy 2018, Railway Group D Exam 2018 के बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए. इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

इसे भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 की तैयारी कैसे करें

25 COMMENTS

  1. आर आर बी गुप डी की बुक पता है तो काल मी मोबाईल नंबर 7567391017 पे कोलमी

Leave a Reply to UP LT Grade Teacher Admit Card Download - प्रवेश पत्र - WikiLuv Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here