रिश्तों को मजबूत बनाने के टिप्स

How to make relationship Stronger Tips in Hindi

रिश्ते हमारे जीवन में बहुत अहमियत रखते है रिश्ते एक स्तम्भ की तरह होते हैं जिस पर जिन्दगी की पूरी छत टिकी होती है. अब जिन्दगी की इस छत को बचाने के लिए स्तम्भ को मजबूत करना होगा. जितना ज्यादा स्तम्भ मजबूत होगा उतने ही रिश्ते मजबूत होंगे. इन रिश्तों में प्यार और खुशियाँ भरपूर होती हैं. और लम्बे समय तक चलती है. रिश्तों के इस स्तम्भ को मजबूत बनाना बड़ा ही मुश्किल है और अगर यह एक बार बन जाता है तो फिर इसको रोकना और तोड़ना बड़ा ही मुश्किल है. अगर कोई परेशानी आती भी है तो इस एकता के आगे फ़ैल हो जाती है. और एकता और रिश्ते इसे आसानी से संभाल लेते है. Healthy Relationship Tips
रिश्तों के महत्त्व को समझना बहुत ही जरुरी है. दिल से जुड़े हुए रिश्तों की नीव इतनी गहरी होती है कि उसे हिला भी पाना किसी के बस की बात नहीं होती है। सभी चाहते हैं कि हमारे रिश्ते अच्छे और बहुत मजबूत हो. लेकिन इसके विपरीत जो लोग रिश्तों के महत्व को सही से नहीं समझ पाते वह रिश्तों को वस्तु या व्यापर मान लेते हैं, इसका परिणाम उन्हें ये मिलता है कि समय आने पर अर्थात जरुरत होने पर वह रिश्तों की सहायता और उनसे मिलने वाला सुख प्राप्त नहीं कर पाते. ऐसे सुख और प्यार को हर कोई पाना चाहता है लेकिन हर किसी के नसीब यह ख़ुशी और प्यार नहीं होता. “Rishte Ko Kaise Nibhaye”
रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए इन टिप्स को जीवन में लाये. आपका रिश्ता इतना मजबूत होगा जिसे तोड़ पाना नामुमकिन है.

रिश्तों को मजबूत बनाने के टिप्स – Good & Healthy Relationship Tips

  • गलतियों को स्वीकार करना सीखें:

रिश्तों को बिखरने के लिए एक गलती ही काफी होती है. जब भी हम कोई रिश्ता बनाते है तो उसमे हमें बहुत सारी खुशियाँ मिलती है. और इन्ही ख़ुशी के बीच ना चाहते हुए कोई ना कोई गलती हो ही जाती है. ऐसी गलती कोई जानबूझकर तो नहीं करता. लेकिन अगर गलती से भी कोई गलती हो भी जाए तो उसका जल्दी से जल्दी ही सुधारना बहुत ही जरुरी होता है. रिश्तो को टूटने से बचाने के लिए उस गलती को स्वीकार करना एक अच्छे व्यवहार की निशानी होता है. ऐसा करने गलती को स्वीकार करने वाला छोटा नहीं हो जाता. बल्कि रिश्ते और भी मजबूत बनते हैं.

  • किसी दुसरे लोगों के बहकावे में ना आये:

मजबूत रिश्तों को देखते हुए उन्हें तोड़ने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा होती है. कहते है ना की किसी व्यक्ति का परिवार अच्छे से अपना जीवन व्यतीत कर रहा हो तो उस परिवार को तोड़ने वाले बहुत हो जाते है. ठीक उसी तरह रिश्तों में एक दुसरे पर विश्वास करना बहुत ही जरुरी होता है. कोई काम बिगड़ भी जाये या कुछ हो जाये तो किसी दुसरे के कहने पर अपने अच्छे रिश्ते तो गलत ना समझे बल्कि उसे समझने की कोशिश करे और पता करें कि आखिर उससे ऐसी गलती क्यों हुई. ऐसा कभी ना सोचे की वह हमें धोका दे रहा है कभी दुसरे की बात सुनकर बहकावे में ना आयें.

Read Also: खुश रहने के 7 तरीके 

Ladki Ko kaise Pataayein 

  • रिश्तों को पैसो से ना तोलें: Relationship vs money

बैसे रिश्तों में पैसो की कोई अहमियत नहीं होती. लेकिन आजकल बनने वाला अधिकतर रिश्ता पैसों की बुनियाद पर टिका होता है. लेकिन पैसो से कोई चीज खरीदी जा सकती है अच्छे रिश्ते नहीं. अच्छे रिश्ते हमेशा प्यार और विश्वास से ही बनते हैं. पैसो से बने रिश्ते लम्बे समय तक नहीं चलते. जब तक पैसा होता है तक वह रिश्ते चलते है. जैसे ही पैसो की कमी हुई उन रिश्तों को बिखरते पल भर की भी देरी नहीं होगी. ऐसे रिश्ते कभी भी दिलों के बीच घर नहीं बना सकते. इसलिए रिश्तों को दिलों से जोड़े. उसे पैसो से ना तोलें.

  • रिश्तों में विश्वास बनायें:

किसी भी रिश्ते को उम्र भर चलाने के लिए उसमे विश्वास का होना बहुत ही जरुरी है. अगर रिश्ता पूरे विश्वास के साथ बना है तो चाहे उसे कोई भी तोड़ने की कोशिश करें. रिश्ते को कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला. उसे कोई भी तोड़ नहीं सकता. रिश्ते में हमेशा विश्वास बनाए रखें और एक दुसरे को अच्छे से समझे और विश्वास की एक मिसाल कायम करें.

  •  एक दुसरे को नीचा ना दिखायें:

रिश्तो में विश्वास और प्यार के साथ साथ एक दुसरे को समझना भी बहुत जरुरी है. रिश्तों में कभी भी अपने साथी को नीचा ना दिखाएँ. उसे हमेशा अच्छी प्रेरणा दें. अगर वह कोई काम सही तरह से नहीं भी कर रहा हो तो उसे मोटीवेट करें. उसे नीचा ना दिखाये. भले ही घर में कुछ अनबन हो लेकिन बाहर किसी भी व्यक्ति को ये ना पता चले कि कुछ हुआ भी है. कभी भी किसी पार्टी में अपने साथी को ऐसा ना बोले. ऐसा कभी ना करें कि तू ऐसा है तेरे पहनने का तरीका सही नहीं है. हमेशा अपने साथी का साथ दें और उसे खुश रखने का प्रयास करें.

  • फायदा और नुकसान ना देखें:

प्रॉफिट और लोस रिश्तों के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. ये दोनों ही रिश्तों में दरारे पैदा करते हैं. रिश्तों में फायदा या नुकसान नहीं देखा जाता. अगर आपके किसी साथी को किसी चीज की जरुरत है और बो चीज आपके पास है और उसे बो चीज चाहिए तो आप ये ना सोचे कि इसे देने से मुझे नुकसान हो जाएगा. बल्कि बिना कुछ सोचे उसे वह चीज दे दे. यही एक सच्चे और अच्छे रिश्ते की पहचान है.
किसी भी रिश्ते को मजबूत करने के लिए उसे विश्वास और प्यार की जरुरत होती है. इसलिए रिश्तों में हमेशा प्यार और विश्वास बनायें रखें और हमेशा खुश रहें.

 

 

6 COMMENTS

  1. Hey There. I found your blog using msn. This is an extremely well written article. I will be sure to bookmark it and return to read more of your useful info. Thanks for the post. I’ll certainly comeback.

  2. Very revealing bless you, I do think your current audience might want a whole lot more content such as this continue the excellent work.

Leave a Reply to A Girl Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here