UP Police Constable Syllabus 2018

UP Police Constable Syllabus 2018 – UP Police Syllabus 2018

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्स्टेबल की 41520 पदों की भर्ती के बारे में घोषणा की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर चुके कई इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया 22 जनवरी 2018 से शुरू की गई और 22 फरवरी 2018 तक आयोजित की गई। यूपी पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में उमीदवारों के मन में बहुत से सवाल आते हैं. परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा कितने अंको की होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की तैयारी कैसे करें. उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी उसके लिए UP Police Constable Syllabus 2018 के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है.

परीक्षा के बारे में:

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग परीक्षा का आयोजन करती है. यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार PST/PET के लिए आगे बढ़ेंगे.

UP Police Constable Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक (PST/PET) परीक्षा

UP Police Constable Syllabus 2018 and Exam Pattern

S.No

Subject

QuestionsMarks
1General Hindi (सामान्य हिंदी)60150
2General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
3Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण)3075
4Mental Aptitude Test/ Intelligence Test/Test of Reasoning (मानसिक योग्यता टेस्ट / इंटेलिजेंस टेस्ट / रीज़निंग टेस्ट)3075

Total

120300
  • परीक्षा Computer-Based objective multiple choice type.
  • परीक्षा प्रश्न पत्र जिसमें कुल 300 अंक हैं.
  • लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा.
  • परीक्षा का स्तर न्यूनतम शैक्षिक मानक के अनुसार होगा।
  • लिखित परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक और मेरिट कट ऑफ, भर्ती बोर्ड द्वारा तय किया जाएगा।

UP Police Constable 2018 Physical Standard Test (PST)

GenderCategoryHeightChest
MaleGen/OBC/SC168 cms79-84 cms
ST160 cms77-82 cms
FemaleGen/OBC/SC152 cmsN/A
ST147 cmsN/A

UP Police Constable 2018  Physical Efficiency Test (PET)

CategoryDistanceTime Limit
Male4.8 km25 min
Female2.4 km14 min

UP Police Constable Syllabus 2018 (Details)

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 के लिए पाठ्यक्रम, UP Police Constable Syllabus 2018 निम्न आधार पर होगा.

General Hindi

UP Police Constable Syllabus 2018

General Knowledge

UP Police Constable Syllabus 2018

Numerical & Mental Ability

UP Police Constable Syllabus 2018

Mental Aptitude

UP Police Constable Syllabus 2018

IQ

UP Police Constable Syllabus 2018

Reasoning Ability

UP Police Constable Syllabus 2018

इन्हें भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए UP Police Constable Syllabus 2018 के बारे में अच्छे से जान लें. इसके द्वारा परीक्षा की तैयारी आसानी से की जा सकती है. इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें.

 

2 COMMENTS

Leave a Reply to UP Police 2018 Constable Exam Date Announced - WikiLuv Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here