uttar pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari

Uttar Pradesh Police Constable Bharti Exam 2018 ki Taiyari

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कैसे करें

भारत में ऐसे बहुत से युवा है जो पुलिस की नौकरी करना चाहते है, ना जाने कितने युवाओं ने ये सपना देखा होगा कि पुलिस की ये खाकी वर्दी मेरे शरीर पर भी होती. लेकिन ये सपना हर किसी का पूरा नहीं होता. ये तो बस उसी को मिलता है जिसने अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की हो, आये दिन पुलिस में भर्ती निकलती रहती है, उसके लिए uttar pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari करनी होगी. तभी हम सफल हो पाएंगे.

भारत सरकार ने पुलिस भर्ती के कुछ नियम निर्धारित किये है जिनके आधार पर ही परीक्षाओं को आयोजित करके उसका चयन किया जाता है. ऐसे कुछ राज्य है जिनमे पुलिस भर्ती के अलग अलग नियम भी है.

Uttar pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संवर्धन बोर्ड

यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश राज्य की पुलिस बल है जो 1863 में हुई थी। इसके अतिरिक्त, यूपी पुलिस बल दुनिया में सबसे बड़ी पुलिस बल है, जो एक ही कमांड के तहत काम कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस का नेतृत्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) करते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, यूपी में स्थित है। यह पुलिस विभाग उत्तर प्रदेश राज्य में कानून और व्यवस्था रखता है। यूपी पुलिस विभाग को 8 पुलिस क्षेत्रों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक क्षेत्र का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रैंक के एक अधिकारी करते हैं, जो आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) के अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस क़ानून व्यवस्था को सबसे ज्यादा वरीयता देती है.

UP Police Constable Exam Preparation in Hindi

पुलिस में नौकरी करने वालो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक शानदार मौका लेकर आई है, जिनमे उत्तर प्रदेश में रिक्त पदों में बम्पर भर्तियाँ है. ये आपके पास अच्छा मौका है उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का.
इसके लिए आपको UP Police Constable Exam की अच्छे से तैयारी करनी होगी. आइये जानते है
UP Police Constable Exam, उत्‍तर प्रदेश कॉसटेबल भर्ती परीक्षा के बारे में.

UP Police Constable Recruitment Eligibility Criteria
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पात्रता मानदंड

UP Police Constable Recruitment Education Qualification Details in Hindi

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यता:
किसी भी सरकारी नौकरी के लिये जब हम Apply करते है तो उसके लिए Educationa Qualification बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Police Constable Recruitment के लिए
यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।

UP Police Constable Recruitment Age Limit Details in Hindi

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आयु सीमा विवरण

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय आयु सीमा की वरीयता बहुत अधिक होती है.
ऐसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए भी है, जिनमे पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है.

UP Police Age Limit For Male – 

पुरुष के लिए आयु सीमा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

UP Police Age Limit For Female

महिला के लिए आयु सीमा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए महिला उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार उम्र की छूट लागू होती है। इसलिए, यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आयु के विश्राम के विवरण की जांच करने की सलाह दी जाती है.

UP Police Constable 2018 Exam Pattern

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2018

स्पष्ट रूप से यहाँ उल्लेख किया है यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में कुल 300 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक को वेटेज के रूप में ले जाएगा। उम्मीदवारों, वहाँ 0.25 मार्क नकारात्मक अंकन के रूप में कटौती की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी, हालांकि सामान्य हिंदी खंड कांस्टेबल पेपर में चार खंड होते हैं- सामान्य हिंदी (General Hindi), सामान्य ज्ञान (General Knowledge), संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण (Numerical & Mental Ability Test), मानसिक योग्यता परीक्षण / खुफिया परीक्षण / तर्क के टेस्ट (Mental Aptitude Test/Intelligence Test/Test of Reasoning).

UP Police Constable 2018 Syllabus
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2018 पाठ्यक्रम

सामान्य ज्ञान:

सामान्य ज्ञान में, जीव विज्ञान और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों पर मुख्य ध्यान, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय इतिहास, एफडीआई और जनसंख्या सर्वेक्षण, पड़ोसी देशों के संबंध, भारतीय भूगोल और विश्व भूगोल, कंप्यूटर ज्ञान और साइबर एक्ट नॉलेज, यूपी के कानून और प्रशासन

सामान्य हिंदी:

सामान्य हिंदी में, हिंदी और क्षेत्रीय भाषा, हिंदी व्याकरण, नाम, सर्वनाम, विशेषण, तनावपूर्ण, क्रिया शब्द, वाक्यांश शब्द, हिंदी भाषा में पुरस्कार, एक शब्द प्रतिस्थापन, प्रसिद्ध कवि, विविध

Uttar pradesh police constable Exam 2018

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2018

Uttar pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari करने के लिए पहले पाठ्यक्रम को अच्छे से समझे.

संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण:

न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड:

प्रतिशत, नंबर सिस्टम, सरलीकरण, दशमलव और अंशांकन, एचसीएफ और एलसीएम, सरल ब्याज, अनुपात और अनुपात, लाभ और हानि, टेबल और ग्राफ़ का उपयोग, डिस्काउंट, चक्रवाती ब्याज, साझेदारी, समय और कार्य, दूरी, कई तरह का।

मानसिक क्षमता परीक्षण:

पत्र और संख्या कोडिंग, तार्किक आरेख, प्रतीक-रिश्ते की व्याख्या, संहिताकरण, धारणा परीक्षण, वर्ड फॉर्मेशन टेस्ट, पत्र और संख्या श्रृंखला, सामान्य ज्ञान टेस्ट, निर्देश सेंस टेस्ट, डेटा की तार्किक व्याख्या, सशक्तता तर्क का, निहित अर्थ निर्धारित करना, शब्द और वर्णमाला एनालॉजी

मानसिक योग्यता परीक्षण / खुफिया Quotient टेस्ट / तर्क के टेस्ट:

मानसिक योग्यता परीक्षण:

पुलिस प्रणाली, सार्वजनिक रुचि, कानून और व्यवस्था, सांप्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, कानून का नियम, अनुकूलता की योग्यता, व्यावसायिक सूचना (बुनियादी स्तर), समकालीन पुलिस मुद्दे और कानून और व्यवस्था, मूल कानून, व्यवसाय में रुचि, अल्पसंख्यकों और वंचित और लिंग संवेदनशीलता के प्रति संवेदनशीलता, मानसिक कठोरता।

खुफिया Quotient टेस्ट:

वेन आरेख और चार्ट प्रकार परीक्षण, रिश्ते और अनुरूपता टेस्ट, अलग-अलग, श्रृंखला समापन, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा सेंड टेस्ट, वर्णमाला के आधार पर समस्याएं, ब्लड रिलिलेशन, समय अनुक्रम परीक्षण, गणितीय क्षमता परीक्षण, में व्यवस्थित करना आदेश।

तर्क परीक्षण:

मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण, अनुरूपता, समानताएं, मतभेद, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या हल, विश्लेषण और निर्णय, निर्णय लेने, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध, अंकगणितीय तर्क, अंकगणित संख्या श्रृंखला, से निपटने के लिए क्षमताओं सार विचारों और प्रतीकों और उनके संबंध, अंकगणितीय कम्प्यूटेशंस और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, अवधारणाओं।

UP Police 2018 Selection Procedure

यूपी पुलिस 2018 चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। हालांकि, उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल चयन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण में उनके प्रदर्शन के अनुसार चयन किया जाएगा।

uttar pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari karne ke Tips

  • लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) – Written Exam (Computer Based)
  • दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा – Document Verification and Physical Standard Examination
  • शारीरिक क्षमता परीक्षण – Physical Efficiency Test
  • अंतिम मेरिट सूची – Final Merit List

uttar pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari kaise Kare

How to Prepare Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam in Hindi

यू पी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें

1. किसी भी प्रकार की तैयारी करने के लिए उसमे अपनी खुद की लगन और मेहनत बहुत ही जरुरी है.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी करने के लिए हमें ये पता होना चाहिए कि किस प्रकार के प्रशन पूछे जाते है, हमें उनके वारे में सब पता होना चाहिए इसके लिए आप पिछले सालों के एग्जाम पेपर खोजकर जानकारी ले सकते है, कि किस तरह की प्रशन है. ये पेपर Online Internet पर भी मिल जाते है.

2. पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम में Reasoning Question बहुत ही confuse करते है, लेकिन आपको इन्हें अच्छे से समझना होगा, अगर आपने इन्हें एक बार अच्छे से समझ लिया तो आपको इन्हें हल करने में बहुत ही ज्यादा मज़ा आने वाला है.

3. एग्जाम की तैयारी करते समय शुरू में अकेले ही तैयारी करें, जब लगे की तैयारी अच्छी होने लगी है या थोड़ा समझ नहीं आ रहा तो आप ग्रुप स्टडी भी कर सकते है, लेकिन याद रहे ग्रुप स्टडी में 3-4 दोस्त ही हो, इसका ये फायदा होगा अगर कोई प्रसन आपको नहीं आ रहा तो आप अपने दोस्तों के साथ पूछ सकते है. और अगर ग्रुप में ज्यादा दोस्त है तो आपकी ग्रुप स्टडी का कोई फायदा नहीं, क्योकिं ज्यादा दोस्त होने पर बातें सुरु हो जाती है और स्टडी को भूल जाते है.

Uttar Pradesh Police Constable Exam 2018 Preparation in Hindi 

4. एग्जाम की तैयारी करते समय अपना टाइम फिक्स करें, ऐसा नहीं है कि आप स्टडी में ज्यादा ही बिजी हो गए और ना समय से सो रहे और ना ही समय से उठ रहे इससे आपके स्वास्थ पर बुरा असर पडेगा.

5. फिजिकल की तैयारी करते समय अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना है. ऐसी कोई चीज ना खाए जो आपके स्वास्थ के लिए हानिकारक हो. क्योकिं स्वास्थ बिगड़ने से, आपके शरीर में कमजोरी आने लगेगी. और आप फिजिकल एग्जाम के समय दौड़ के समय आप कमजोर भी पड़ सकते है, इसलिए अपने खाने पीने का ध्यान जरुर दें.

6. उत्तर प्रदेश के लिखित परीक्षा में आपको विशेष ध्यान देना है, Negative Marking (मार्क नकारात्मक) होने की वजह से आपको थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पहले प्रशन को अच्छे से समझे तभी उसका उत्तर दे. और समय का विशेष ध्यान रखें.

How to Prepare UP Police Constable Recruitment Exam Advice in Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण सलाह 

1. उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के लिए आपको Update रहने की जरुरत है.

2. uttar Pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari पूरी लगन और महनत से करनी है, बस यही संकल्प कर लेना कि मुझे इस बार एग्जाम क्लियर करना ही है.

3. UP Police Constable Recruitment की भर्ती के लिए Apply करते समय Online Form को अच्छे से भरें. Online Form भरते समय पूरे Form को दो बार अच्छे से चेक करें. कि कोई मिस्टेक तो नहीं है.
कभी कभी Form भरते समय जल्दबाजी करने से Adress डालते समय गलती कर देते है, तो जन्मतिथि में गलती कर देते है, आपको इस तरह की कोई गलती नहीं करनी.

Uttar Pradesh Police Constable Bharti 2018

4. उत्तर प्रदेश पुलिस में आपको सफलता मिले या ना मिले लेकिन आपको हार नहीं माननी, आपको निरंतर मेहनत करते रहनी है. असफल होने पर, अक्सर निराश हो जाते है लेकिन आपको निराश नहीं होना.

5. Physical की तैयारी के लिए आप Physical Exam Date से लगभग 2 महीने पहले से ही तैयारी करें. क्योकि इससे पहले आपको लिखित परीक्षा की तैयारी पर ज्यादा ध्यान देना है.

6. uttar pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari अच्छे से करें. किसी ने सच ही कहा है कि महनत कभी बेकार नहीं जाती.

आप सबको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कैसे करें, uttar pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari, How to Prepare UP Police Constable Recruitment Exam, Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam Preparation tips in Hindi, पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताये, कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट्स करके हमसे पूछ सकते है. पोस्ट को शेयर जरुर करें, आप के सहयोग की हमें जरुरत है.

uttar pradesh police constable Bharti exam 2018 ki taiyari करने के लिए आप इन टिप्स को अच्छे से पढ़ें.

13 COMMENTS

  1. First of all I would like to say fantastic blog! I had a quick question in which I’d
    like to ask if you don’t mind. I was interested to know
    how you center yourself and clear your thoughts
    before writing. I’ve had a hard time clearing my thoughts
    in getting my ideas out. I truly do take pleasure in writing
    but it just seems like the first 10 to 15 minutes are
    wasted just trying to figure out how to begin. Any recommendations
    or tips? Appreciate it!

Leave a Reply to UP LT Grade Teacher Recruitment 2018 Now Apply Online - WikiLuv Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here